Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
ILT20 Drama: Nicholas Pooran Skips Easy Stumping, Team Forces Max Holden to 'Retired Out' On Next Ball
{"_id":"69391f6e31473854670b690b","slug":"ilt20-drama-nicholas-pooran-skips-easy-stumping-team-forces-max-holden-to-retired-out-on-next-ball-2025-12-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"VIDEO: ILT20 लीग में अजीबोगरीब घटना; पूरन ने नहीं किया स्टंप, लेकिन अगली ही गेंद पर टीम ने किया रिटायर्ड आउट","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
VIDEO: ILT20 लीग में अजीबोगरीब घटना; पूरन ने नहीं किया स्टंप, लेकिन अगली ही गेंद पर टीम ने किया रिटायर्ड आउट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबू धाबी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:52 PM IST
सार
डेजर्ट वाइपर्स ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। एमआई अमीरात की टीम स्कोर चेज नहीं कर सकी और रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार गई। अमीरात की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 158 रन ही बना सकी।
विज्ञापन
आईएल टी20
- फोटो : Instagram
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
Follow Us
इंटरनेशनल टी20 लीग में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। यह मुकाबला डेजर्ट वाइपर्स और एमआई अमीरात के बीच अबू धाबी में खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वाइपर्स की टीम के मैक्स होल्डन बल्लेबाजी के वक्त जूझते हुए दिख रहे थे। उन्हें जूझता हुआ देखकर एमआई के निकोलस पूरन ने उन्हें जानबूझकर स्टंप नहीं किया। इसके तुरंत बाद वाइपर्स की टीम ने होल्डन को पवेलियन बुला लिया और उन्हें रिटायर्ड आउट घोषित कर दिया। इस अजीबोगरीब घटना ने फैंस का ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है...
Trending Videos
दरअसल, वाइपर्स की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो आंद्रेस गौस 15 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फखर जमां (31 गेंद में 35 रन) और मैक्स होल्डन ने संभल कर बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 37 गेंद में 51 रन जोड़े। फखर के आउट होने के बाद सैम करन बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने होल्डन के साथ 29 गेंद में 20 रन की साझेदारी की। इस दौरान करन और होल्डन, दोनों रन बनाने के लिए जूझते दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पारी के 16वें ओवर में राशिद खान गेंदबाजी के लिए आए तो होल्डन लगातार बीट होते दिखे। ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद की गुगली पर होल्डन बीट हुए और वह क्रीज से काफी आगे निकल आए। वहीं, गेंद विकेटकीपर पूरन के हाथों में गई, लेकिन उन्होंने जानबूझकर स्टंप नहीं किया। यह देख वाइपर्स की टीम सकते में आ गई। अगली ही गेंद पर उन्होंने होल्डन को वापस बुला लिया और उन्हें रिटायर्ड आउट करार दिया। होल्डन 37 गेंद में तीन चौके की मदद से 42 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। करन 19 गेंद में 19 रन बना सके। डेजर्ट वाइपर्स ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 159 रन बनाए।
हालांकि, एमआई अमीरात की टीम स्कोर चेज नहीं कर सकी और रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार गई। अमीरात की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 158 रन ही बना सकी। टॉम बैंटन ने 29 गेंद में 34 रन, पूरन ने 29 गेंद में 31 रन और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 13 गेंद में 23 रन की पारी खेली। डेजर्ट वाइपर्स की टीम फिलहाल आईएल टी20 की अंक तालिका में आठ अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं, एमआई अमीरात की टीम दो अंक लेकर चौथे स्थान पर है। यह टी20 लीग छह टीमों के बीच आयोजित की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।