{"_id":"693915f9c8faada93f06759f","slug":"pat-cummins-returns-as-australia-announce-squad-for-adelaide-ashes-test-2025-12-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AUS vs ENG, Ashes: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, एक बदलाव; कप्तान पैट कमिंस की वापसी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AUS vs ENG, Ashes: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, एक बदलाव; कप्तान पैट कमिंस की वापसी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:11 PM IST
सार
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा- हमें लगता है कि कमिंस जितना संभव हो सकता है, उतनी अच्छी तरह तैयार होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। उसने पर्थ में पहला टेस्ट और गाबा में दूसरा टेस्ट आठ-आठ विकेट से जीता है।
विज्ञापन
कमिंस, स्मिथ और स्टार्क
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तान पैट कमिंस की वापसी सबसे बड़ा आकर्षण है। कमिंस पिछले कुछ महीनों से निचले कमर दर्द के कारण टीम से बाहर चल रहे थे और आखिरी बार जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर खेले थे। अब उन्हें एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है।
Trending Videos
ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद टीम में केवल एक बदलाव
ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की थी। इस जीत के बाद टीम लगभग अपरिवर्तित रखी गई है और केवल कमिंस को जोड़ा गया है। टीम में दबाव में चल रहे ओपनर उस्मान ख्वाजा को भी फिर से मौका दिया गया है। वह बैक इंजरी के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे, लेकिन अब तीसरे मैच के लिए स्क्वॉड में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की थी। इस जीत के बाद टीम लगभग अपरिवर्तित रखी गई है और केवल कमिंस को जोड़ा गया है। टीम में दबाव में चल रहे ओपनर उस्मान ख्वाजा को भी फिर से मौका दिया गया है। वह बैक इंजरी के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे, लेकिन अब तीसरे मैच के लिए स्क्वॉड में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लियोन की प्लेइंग-11 में वापसी की संभावना
ब्रिस्बेन के डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने ऑल-सीम अटैक अपनाया था और स्पिनर नाथन लियोन को बाहर कर दिया गया था। लेकिन एडिलेड ओवल की पिच को देखते हुए माना जा रहा है कि लियोन की प्लेइंग इलेवन में वापसी लगभग तय है।
ब्रिस्बेन के डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने ऑल-सीम अटैक अपनाया था और स्पिनर नाथन लियोन को बाहर कर दिया गया था। लेकिन एडिलेड ओवल की पिच को देखते हुए माना जा रहा है कि लियोन की प्लेइंग इलेवन में वापसी लगभग तय है।
एशेज के बाकी शेड्यूल पर नजर
एडिलेड टेस्ट के बाद सीरीज का चौथा मुकाबला बॉक्सिंग डे के अवसर पर मेलबर्न में खेला जाएगा। इसके बाद चार जनवरी से सिडनी में आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया 2-0 की बढ़त के साथ पहले ही इंग्लैंड पर मजबूत पकड़ बना चुका है और एडिलेड टेस्ट में जीत सीरीज को लगभग उनके पक्ष में कर सकती है।
एडिलेड टेस्ट के बाद सीरीज का चौथा मुकाबला बॉक्सिंग डे के अवसर पर मेलबर्न में खेला जाएगा। इसके बाद चार जनवरी से सिडनी में आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया 2-0 की बढ़त के साथ पहले ही इंग्लैंड पर मजबूत पकड़ बना चुका है और एडिलेड टेस्ट में जीत सीरीज को लगभग उनके पक्ष में कर सकती है।
तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रैंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।