{"_id":"693828c74a91fe80b00431f9","slug":"india-women-squad-for-sri-lanka-t20i-series-captain-vice-captain-players-list-news-in-hindi-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND W vs SL W: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, मंधाना शामिल; दो नए चेहरों को मौका","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND W vs SL W: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, मंधाना शामिल; दो नए चेहरों को मौका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 09 Dec 2025 07:19 PM IST
सार
India squad for Sri Lanka WT20i: भारतीय महिला टीम वनडे विश्व में मिली खिताबी जीत के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। भारत को अब दिसंबर के अंत में श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम घोषित हो गई है।
विज्ञापन
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महिला चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान कर दिया है। भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच यह सीरीज 21 से 30 दिसंबर तक खेली जाएगी। वनडे विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद भारतीय महिला टीम की यह पहली सीरीज होगी। इसके मुकाबले विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। ये सीरीज अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम है।
Trending Videos
हरमनप्रीत की कप्तानी में उतरेगी टीम
भारतीय टीम को दो नए चेहरों को मौका दिया गया है। गुनालन कमालिनी और वैष्णवी शर्मा को पहली बार भारतीय महिला टी20 टीम में जगह मिली है। कमालिनी और वैष्णवी राधा यादव और उमा छेत्री के स्थान पर टीम में शामिल की गई हैं। राधा और उमा महिला वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थीं। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी।
भारतीय टीम को दो नए चेहरों को मौका दिया गया है। गुनालन कमालिनी और वैष्णवी शर्मा को पहली बार भारतीय महिला टी20 टीम में जगह मिली है। कमालिनी और वैष्णवी राधा यादव और उमा छेत्री के स्थान पर टीम में शामिल की गई हैं। राधा और उमा महिला वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थीं। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डब्ल्यूपीएल से ठीक पहले होगी सीरीज
भारतीय महिला टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले प्रतिका रावल की जगह ली थी। भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की ये सीरीज महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन से ठीक पहले आयोजित की गई है। डब्ल्यूपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत नौ जनवरी से नवी मुंबई में होगी। भारत और श्रीलंका ने आखिरी बार टी20 मैच अक्तूबर 2024 में विश्व कप के दौरान खेला था। भारत और बांग्लादेश के बीच दिसंबर में सीमित ओवरों की सीरीज स्थगित कर दी गई थी जिसके बाद श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय सीरीज का कार्यक्रम तय हुआ।
भारतीय महिला टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले प्रतिका रावल की जगह ली थी। भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की ये सीरीज महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन से ठीक पहले आयोजित की गई है। डब्ल्यूपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत नौ जनवरी से नवी मुंबई में होगी। भारत और श्रीलंका ने आखिरी बार टी20 मैच अक्तूबर 2024 में विश्व कप के दौरान खेला था। भारत और बांग्लादेश के बीच दिसंबर में सीमित ओवरों की सीरीज स्थगित कर दी गई थी जिसके बाद श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय सीरीज का कार्यक्रम तय हुआ।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमालिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमालिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।