सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India Women squad for Sri Lanka T20I series Captain Vice Captain Players List News in Hindi

IND W vs SL W: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, मंधाना शामिल; दो नए चेहरों को मौका

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 09 Dec 2025 07:19 PM IST
सार

India squad for Sri Lanka WT20i: भारतीय महिला टीम वनडे विश्व में मिली खिताबी जीत के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। भारत को अब दिसंबर के अंत में श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम घोषित हो गई है।

विज्ञापन
India Women squad for Sri Lanka T20I series Captain Vice Captain Players List News in Hindi
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान कर दिया है। भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच यह सीरीज 21 से 30 दिसंबर तक खेली जाएगी। वनडे विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद भारतीय महिला टीम की यह पहली सीरीज होगी। इसके मुकाबले विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। ये सीरीज अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम है।
Trending Videos

हरमनप्रीत की कप्तानी में उतरेगी टीम
भारतीय टीम को दो नए चेहरों को मौका दिया गया है। गुनालन कमालिनी और वैष्णवी शर्मा को पहली बार भारतीय महिला टी20 टीम में जगह मिली है। कमालिनी और वैष्णवी राधा यादव और उमा छेत्री के स्थान पर टीम में शामिल की गई हैं। राधा और उमा महिला वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थीं। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

डब्ल्यूपीएल से ठीक पहले होगी सीरीज
भारतीय महिला टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले प्रतिका रावल की जगह ली थी। भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की ये सीरीज महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन से ठीक पहले आयोजित की गई है। डब्ल्यूपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत नौ जनवरी से नवी मुंबई में होगी। भारत और श्रीलंका ने आखिरी बार टी20 मैच अक्तूबर 2024 में विश्व कप के दौरान खेला था। भारत और बांग्लादेश के बीच दिसंबर में सीमित ओवरों की सीरीज स्थगित कर दी गई थी जिसके बाद श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय सीरीज का कार्यक्रम तय हुआ।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमालिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed