सब्सक्राइब करें

IND vs SA: 'बड़े मैचों में दिक्कत होगी...', कोहली-रोहित को लेकर गंभीर को हरभजन सिंह की चेतावनी! जानें क्या कहा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 10 Dec 2025 11:31 AM IST
सार

हरभजन की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट को लेकर चर्चा है कि क्या युवा टीम तैयार की जाए या रोहित-कोहली को अगले वर्ल्ड कप तक बरकरार रखा जाए? हरभजन का संदेश स्पष्ट है कि अनुभव को नजरअंदाज करोगे तो नुकसान तय है।

विज्ञापन
Can Be A Problem": Harbhajan Singh Warns Gautam Gambhir Over Rohit-Virat World Cup 2027 Debate
हरभजन सिंह - फोटो : अमर उजाला

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार वनडे सीरीज के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि 2027 वर्ल्ड कप टीम में सबसे पहले जिन दो खिलाड़ियों के नाम लिखे जाने चाहिए, वह रोहित और कोहली हैं। दोनो दिग्गजों ने हालिया सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो बेहतरीन अर्धशतक लगाए, जबकि विराट ने लगातार दो शतक जमाए और इसके बाद विशाखापत्तनम में एक और शानदार हाफ सेंचुरी खेली। हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टीम प्रबंधन, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर शामिल हैं, को अनुभव की जगह युवाओं को तरजीह देने की गलती नहीं करनी चाहिए।

Trending Videos
Can Be A Problem": Harbhajan Singh Warns Gautam Gambhir Over Rohit-Virat World Cup 2027 Debate
कोहली, गंभीर और रोहित - फोटो : ANI
'अनुभव खो दिया तो बड़े मैचों में पड़ेगी चोट'
हरभजन ने साफ कहा कि रोहित और कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों का विकल्प मिलना आसान नहीं है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर गंभीर को चेतावनी देते हुए कहा, 'क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़े और बेहतर खिलाड़ी हैं? अगर नहीं, तो उन्हें साइडलाइन क्यों करना? टीम को इनके आसपास बनाइए। अगर आप युवाओं के चक्कर में अनुभव खो देते हैं, तो बड़े मैचों में दिक्कत होगी।' उन्होंने आगे कहा कि दोनों खिलाड़ी अपनी फिटनेस बनाए रखेंगे और आने वाले वर्ल्ड कप में भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ बन सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Can Be A Problem": Harbhajan Singh Warns Gautam Gambhir Over Rohit-Virat World Cup 2027 Debate
गौतम गंभीर-रोहित शर्मा-विराट कोहली - फोटो : ANI
'पिछला वर्ल्ड कप भी धीमी पिच की वजह से गया'
हरभजन सिंह ने कहा कि 2023 वर्ल्ड कप में भारत केवल फाइनल में फिसला। उन्होंने कहा, 'अगर पिच तेज होती तो भारत जीत जाता। दबाव ज्यादा था और ऑस्ट्रेलिया उस दिन बेहतर खेला। लेकिन जिस तरह भारत ने पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला, वह अविश्वसनीय था।' उन्होंने कहा कि इस समय फॉर्म और क्लास, दोनों ही रोहित और कोहली के पक्ष में हैं। इसलिए उन्हें बाहर रखने या उनकी जगह किसी युवा को लाने की चर्चा अनावश्यक और खतरनाक है।
Can Be A Problem": Harbhajan Singh Warns Gautam Gambhir Over Rohit-Virat World Cup 2027 Debate
रोहित-कोहली - फोटो : PTI
रोहित–कोहली का दमदार आंकड़ा
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 302 रन बनाए और उनका औसत 151 का रहा। इनमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने 48+ की औसत से 148 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 110+ का रहा। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इस पूरे साल में भी दोनों भारत के टॉप रन-गेटर रहे। विराट ने 13 मैचों में 651 रन बनाए और उनका औसत 65 का रहा। उन्होंने तीन शतक लगाए। वहीं, रोहित ने 14 पारियों में 650 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 50+ का और स्ट्राइक रेट 100+ का रहा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed