सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA VIDEO: Aakash Chopra Trolls Pakistan’s Sahibzada Farhan Over Bumrah Six Remark; Shaheen Afridi also

IND vs SA: 'बुमराह की बॉल पर छक्का लग जाए तो डॉक्यूमेंट्री बना...', भारतीय कमेंटेटर का PAK क्रिकेटर पर निशाना?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कटक Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 10 Dec 2025 09:08 AM IST
सार

मैच की बात करें तो भारत ने पहला टी20 101 रन से जीता। भारत ने छह विकेट गंवाकर 175 रन बनाए। हार्दिक ने 28 गेंद में छह चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट लिए। जवाब में द. अफ्रीकी टीम 74 रन पर सिमट गई।

विज्ञापन
IND vs SA VIDEO: Aakash Chopra Trolls Pakistan’s Sahibzada Farhan Over Bumrah Six Remark; Shaheen Afridi also
बुमराह और साहिबजादा का विवादित गन सेलिब्रेशन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने कटक में खेले गए पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 101 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 175 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 12.3 ओवर में 74 रन पर सिमट गई। हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी और सधी हुई गेंदबाजी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया। हालांकि, हार्दिक से ज्यादा चर्चा भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के एक बयान की हो रही है। आकाश बिना नाम लिए और इशारों-इशारों में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान पर निशाना साधते दिखे। आइए पूरा मामला जानते हैं।
Trending Videos

क्या बोला था आकाश ने?
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी के चौथे ओवर में एक वक्त टीम ने दो विकेट गंवाकर 28 रन बना लिए थे। चौथा ओवर जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर एडेन मार्करम ने छक्का जड़ा। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद बुमराह ने गुड लेंथ पर फेंकी। इसे मार्करम ने सामने की डिफेंस किया। बुमराह ने गेंद को रोका। तभी कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने कहा- बुमराह को छक्का मारना इतना आसान नहीं होता। कभी लग जाए तो कुछ लोग डॉक्यूमेंट्री बना लेते हैं।' उनके इस बयान पर साथी कमेंटेटर्स भी हंसने लगे। 
 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Aryan Kr (@aryaaaaan17)


विज्ञापन
विज्ञापन

एशिया कप टी20 से जुड़ा मामला
एशिया कप टी20 2025 के दौरान पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने बुमराह की गेंद पर छक्के जड़े थे। इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम जब भारत से फाइनल हारकर घर पहुंची तो साहिबजादा फरहान पर डॉक्यूमेंट्री बनाई गई। इसकी वीडियो क्लिप साहिबजादा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया था। आकाश का तंज इसी पर था। फैंस भी कमेंट्स में साहिबजादा को ही घेर रहे हैं। साहिबजादा पूरे एशिया कप में अपने विवादित जेस्चर की वजह से चर्चा में रहे थे। गन सेलिब्रेशन की जमकर आलोचना हुई थी और फिर आईसीसी में इस मामले की सुनवाई भी हुई थी। हालांकि, आईसीसी ने उन्हें चेतावनी के साथ छोड़ दिया था। 

आकाश का बयान हो रहा वायरल
आकाश ने इसी पर तंज कसा, लेकिन साहिबजादा का नाम नहीं लिया। यह मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- तीन छक्के पर डॉक्यूमेंट्री बना दी। मैच गया तेल लेने, लेकिन डॉक्यूमेंट्री बनानी है। वहीं, कुछ फैंस आकाश के रोस्ट करने की क्षमता की तारीफ कर रहे हैं। फैंस का दावा है कि भारत की बल्लेबाजी के दौरान भी आकाश ने अभिषेक शर्मा के बैटिंग के समय नाम लिए बिना पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी पर तंज कसा था। तब आकाश ने कहा था- अभिषेक प्रीमियम तेज गेंदबाजों को मारते हैं। खासतौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को। 






मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो भारत ने पहला टी20 101 रन से जीता। भारत ने छह विकेट गंवाकर 175 रन बनाए। हार्दिक ने 28 गेंद में छह चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा 32 गेंद में 26 रन, अक्षर पटेल 21 गेंद में 23 रन बना सके। जितेश पांच गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट लिए, जबकि सिपामला को दो विकेट मिले। फरेरा ने एक विकेट लिया। जवाब में द. अफ्रीकी टीम 74 रन पर सिमट गई। डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप, बुमराह, वरुण और अक्षर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, हार्दिक और दुबे को एक-एक विकेट मिला। दूसरा टी20 11 दिसंबर को मुल्लांपुर में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed