सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Kane Richardson and Adam Zampa joins Andrew Tye withdraw from IPL due to personal reasons

IPL 2021 पर उठने लगे सवाल: विदेशी खिलाड़ियों को सताया कोरोना का डर, छोड़ रहे हैं टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अंशुल तलमले Updated Mon, 26 Apr 2021 11:33 AM IST
विज्ञापन
सार

  • एडम जंपा और केन रिचर्डसन ने छोड़ा IPL
  • कोरोना के बढ़ते मामलों से घबराए क्रिकेटर्स
  • दोनों आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा थे
  • रविचंद्रन अश्विन ने भी लिया IPL से ब्रेक
  • परिवार के साथ समय बीताना चाहते हैं रवि
  • धोनी के माता-पिता भी रांची में संक्रमित

Kane Richardson and Adam Zampa joins Andrew Tye withdraw from IPL due to personal reasons
एडम जंपा और केन रिचर्डसन - फोटो : ट्विटर @RCBTweets
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समूचे हिंदुस्तान में कोरोना महामारी अपने चरम पर है। शासन-प्रशासन के हाथ-पांव फूल चुके हैं। देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड, डॉक्टरों व स्टाफ की कमी के कारण रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है। इन विकट हालातों के बीच देश में आईपीएल का आयोजन भी जारी है। 9 अप्रैल से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी अब घबरा रहे हैं। भारत की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब वो टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर लौट रहे हैं।

Trending Videos

 


ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा, पेसर केन रिचर्डसन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए स्वदेश लौटने का फैसला लिया है। चंद घंटे पहले उनके हमवतन राजस्थान रॉयल्स के पेसर एंड्र्यू टाई ने भी आईपीएल से हटने का निर्णय लिया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम प्रबंधन ने अपने आधिकारिक ट्विर हैंडल से इस खबर की पुष्टि भी की। साथ ही इन खिलाड़ियों के यथासंभव सहयोग की बात भी कही। 29 वर्षीय जंपा को जहां आरसीबी ने 1.5 करोड़ में खरीदा था तो पेसर केन रिचर्डसन को चार करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था।

अश्विन ने भी घरवालों के लिए छोड़ा टूर्नामेंट

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते रविचंद्रन अश्विन ने भी टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है। तमिलनाडु से आने वाला यह ऑफ स्पिनर दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा था। ट्विटर पर अपने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ वक्त गुजारना चाहते हैं। अश्विन ने यह निर्णय सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की जीत के बाद ट्वीट कर सार्वजनिक किया।


 

अश्विन का परिवार और उनके करीबी जानलेवा कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं इसलिए ऐसे मुश्किल वकत में रवि अपने करीबियों के साथ रहना चाहते हैं। अगर सब कुछ सही हुआ तभी वह दोबारा इस 14वें सीजन में लौटेंगे। वरना अगली बार ही फैंस उन्हें दिल्ली की जर्सी में देख पाएंगे। रात 1.15 बजे किया गया ट्वीट यह बताने के लिए काफी है कि सबकुछ ठीक तो नहीं है।

ये खिलाड़ी भी छोड़ चुके हैं IPL 2021

एडम जंपा, केन रिचर्डसन, एंड्र्यू टाई और अश्विन से पहले भी कई खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से टूर्नामेंट को छोड़ चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन बीते हफ्ते ही बायो-बबल की थकान के कारण टूर्नामेंट से हट गए थे। बीेते सीजन देश में कोरोना महामारी के चलते टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हुआ था। तब चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना, हरभजन सिंह भी इस तरह के चौंकाने वाले फैसले ले चुके हैं। हालांकि दोनों सीजन शुरू होने से पहले ही हटे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed