{"_id":"694a79fbff668de4830166f2","slug":"life-in-afghanistan-rashid-khan-reveals-he-uses-a-bulletproof-car-in-his-hometown-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rashid Khan: अफगानिस्तान में बुलेटप्रूफ कार में सफर क्यों करते हैं राशिद खान? किए चौंकाने वाले खुलासे, जानें","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rashid Khan: अफगानिस्तान में बुलेटप्रूफ कार में सफर क्यों करते हैं राशिद खान? किए चौंकाने वाले खुलासे, जानें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 23 Dec 2025 04:46 PM IST
सार
राशिद खान ने खुलासा किया कि अफगानिस्तान में उन्हें सुरक्षा कारणों से बुलेटप्रूफ कार का इस्तेमाल करना पड़ता है। यह बयान उनके घरेलू जीवन की कठिनाइयों और वैश्विक क्रिकेट स्टार के रूप में उनकी अलग पहचान के बीच गहरे अंतर को उजागर करता है।
विज्ञापन
राशिद खान
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
अफगानिस्तान के सबसे बड़े क्रिकेट सितारे राशिद खान ने अपने देश में रोजमर्रा की ज़िंदगी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूर्व इंग्लैंड कप्तान केविन पीटरसन के साथ बातचीत में राशिद ने बताया कि उन्हें अपने ही देश में व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ कार का इस्तेमाल करना पड़ता है। उनकी यह बात सुनकर पीटरसन भी हैरान रह गए।
Trending Videos
'सामान्य कार में चलना मुमकिन नहीं'
जब केविन पीटरसन ने राशिद से पूछा कि अफगानिस्तान में उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी कैसी होती है, तो जवाब बेहद सीधा लेकिन चौंकाने वाला था। राशिद ने कहा, 'कोई चांस नहीं। मैं सामान्य कार में नहीं जा सकता। मुझे बुलेटप्रूफ कार में ही सफर करना पड़ता है।' उन्होंने आगे बताया कि यह कदम डर की वजह से नहीं, बल्कि हालात की मजबूरी है। उन ये मेरी सुरक्षा के लिए जरूरी है। कोई मुझे गोली मारने नहीं जा रहा, लेकिन गलत जगह और गलत समय पर कुछ भी हो सकता है। कई बार लोग कार खोलने की भी कोशिश करते हैं।'
जब केविन पीटरसन ने राशिद से पूछा कि अफगानिस्तान में उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी कैसी होती है, तो जवाब बेहद सीधा लेकिन चौंकाने वाला था। राशिद ने कहा, 'कोई चांस नहीं। मैं सामान्य कार में नहीं जा सकता। मुझे बुलेटप्रूफ कार में ही सफर करना पड़ता है।' उन्होंने आगे बताया कि यह कदम डर की वजह से नहीं, बल्कि हालात की मजबूरी है। उन ये मेरी सुरक्षा के लिए जरूरी है। कोई मुझे गोली मारने नहीं जा रहा, लेकिन गलत जगह और गलत समय पर कुछ भी हो सकता है। कई बार लोग कार खोलने की भी कोशिश करते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
'अफगानिस्तान में यह सामान्य बात है'
राशिद ने यह भी साफ किया कि उनकी बुलेटप्रूफ कार खास तौर पर उनके लिए बनाई गई है, लेकिन यह व्यवस्था अफगानिस्तान में असामान्य नहीं मानी जाती। उन्होंने कहा, 'मैंने इसे खास तौर पर बनवाया है, लेकिन यहां बहुत से लोग ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। यह अफगानिस्तान में सामान्य बात है।' पीटरसन इस जवाब पर सिर्फ इतना ही कह सके कि यह स्थिति आकर्षक है।
राशिद ने यह भी साफ किया कि उनकी बुलेटप्रूफ कार खास तौर पर उनके लिए बनाई गई है, लेकिन यह व्यवस्था अफगानिस्तान में असामान्य नहीं मानी जाती। उन्होंने कहा, 'मैंने इसे खास तौर पर बनवाया है, लेकिन यहां बहुत से लोग ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। यह अफगानिस्तान में सामान्य बात है।' पीटरसन इस जवाब पर सिर्फ इतना ही कह सके कि यह स्थिति आकर्षक है।
View this post on Instagram
A post shared by Kevin Pietersen | The Switch (@kptheswitch)
घर और दुनिया के बीच बड़ा फर्क
राशिद खान की यह कहानी उनके घरेलू जीवन और अंतरराष्ट्रीय पहचान के बीच के अंतर को उजागर करती है। नंगरहार प्रांत में जन्मे राशिद ने युद्धग्रस्त हालातों के बीच क्रिकेट सीखा और बेहद कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। वे अफगानिस्तान के सबसे कम उम्र के कप्तान बने और धीरे-धीरे दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 गेंदबाजों में शुमार हो गए।
राशिद खान की यह कहानी उनके घरेलू जीवन और अंतरराष्ट्रीय पहचान के बीच के अंतर को उजागर करती है। नंगरहार प्रांत में जन्मे राशिद ने युद्धग्रस्त हालातों के बीच क्रिकेट सीखा और बेहद कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। वे अफगानिस्तान के सबसे कम उम्र के कप्तान बने और धीरे-धीरे दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 गेंदबाजों में शुमार हो गए।
ग्लोबल स्टार, लेकिन जड़ों से जुड़ाव
आज राशिद खान आईपीएल, बिग बैश लीग, द हंड्रेड और कैरेबियन प्रीमियर लीग जैसी दुनिया की बड़ी लीगों में खेल चुके हैं। वे दुबई को अपना दूसरा घर मानते हैं, जो अफगानिस्तान के नजदीक है और जहां बड़ी अफगान आबादी रहती है। इसके बावजूद, राशिद अपने देश और लोगों से गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं। उनके बयान उन सच्चाइयों की झलक देते हैं, जिनका सामना अफगान खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने के बावजूद करते हैं।
आज राशिद खान आईपीएल, बिग बैश लीग, द हंड्रेड और कैरेबियन प्रीमियर लीग जैसी दुनिया की बड़ी लीगों में खेल चुके हैं। वे दुबई को अपना दूसरा घर मानते हैं, जो अफगानिस्तान के नजदीक है और जहां बड़ी अफगान आबादी रहती है। इसके बावजूद, राशिद अपने देश और लोगों से गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं। उनके बयान उन सच्चाइयों की झलक देते हैं, जिनका सामना अफगान खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने के बावजूद करते हैं।