सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Brendon McCullum Says His Future as England Coach Is Not in His Hands

Brendon Mccullum: 'इंग्लैंड का कोच बने रहने का फैसला करना मेरे हाथ में नहीं', ब्रेंडन मैकुलम ने क्यों कहा ऐसा?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 23 Dec 2025 01:51 PM IST
सार

ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि इंग्लैंड के कोच बने रहना उनके नियंत्रण में नहीं है और यह फैसला ईसीबी को लेना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका फोकस प्रदर्शन और टीम को बेहतर बनाने पर है, न कि भविष्य को लेकर अटकलों पर।

विज्ञापन
Brendon McCullum Says His Future as England Coach Is Not in His Hands
गंभीर और मैकुलम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ऑस्ट्रेलिया के हाथों एशेज सीरीज में हार के बावजूद अपने पद पर बने रहना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोच के रूप में उनका भविष्य अब उनके नियंत्रण में नहीं है।
Trending Videos

मैकुलम की भूमिका पर सवाल उठे
इंग्लैंड ने पहले तीन टेस्ट मैचों के अंदर ही एशेज को 3-0 से गंवा दिया जिसके बाद मैकुलम की भूमिका पर सवाल उठने लग गए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान का इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ अनुबंध 2027 वनडे विश्व कप तक है। मैकुलम ने इंग्लैंड के कोच के रूप में अपने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा, 'मुझे नहीं पता। यह वास्तव में मेरे हाथ में नहीं है। मैं बस अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने की कोशिश करता रहूंगा। यह सवाल किसी और के लिए है, मेरे लिए नहीं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

भूमिका अच्छी तरह से निभाने के लिए उत्साहित
इस भूमिका को काफी अच्छा काम बताते हुए मैकुलम ने कहा कि कड़ी आलोचना के बावजूद वह अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'यह काफी अच्छा काम है। मुझे इसमें बहुत मजा आता है। आप अपने साथियों के साथ दुनिया भर में घूमते हैं, रोमांच से भरा क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं और कुछ उपलब्धियां हासिल करने का प्रयास करते हैं। मेरे लिए यह खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने और उनके साथ मिलकर जितना हो सके उतना हासिल करने से जुड़ा है।'

'फैसला अन्य लोगों को करना है'
इंग्लैंड के मीडिया के मुताबिक मैकुलम ने कहा, 'मेरे कोच पद पर बने रहने का फैसला अन्य लोगों को करना है। मुझे लगता है कि जब मैंने पदभार संभाला था तब से लेकर अब तक हमने कुछ प्रगति की है।' मैकुलम को पहले इंग्लैंड का टेस्ट कोच नियुक्त किया गया था। इसके बाद उन्हें इस साल की शुरुआत में सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए भी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

ईसीबी करेगा अत्यधिक शराब मामले की जांच
इंग्लैंड पिछले 18 मैच से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। ऑस्ट्रेलिया में उसने अपनी आखिरी सीरीज 2010-11 में जीती थी। इस बीच ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की ने उन रिपोर्टों की जांच करने का वादा किया है जिनमें आरोप लगाया गया है कि खिलाड़ियों ने एशेज के दौरान मिले ब्रेक में अत्यधिक शराब का सेवन किया था। उन्होंने इस तरह के व्यवहार को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया है।

नोसा में अत्यधिक शराब सेवन का आरोप
इंग्लैंड जब सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहा था, तब उसके खिलाड़ियों ने क्वींसलैंड के एक शहर नोसा में एक रिसॉर्ट में चार रात बिताई थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक की ने कहा, 'अगर ऐसी बातें सामने आती हैं जिनमें कहा जा रहा है कि हमारे खिलाड़ियों ने अत्यधिक शराब पी, तो निश्चित रूप से हम इसकी जांच करेंगे। यह अस्वीकार्य है लेकिन अब तक मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे यही लगता है कि उनका व्यवहार बहुत अच्छा था।' बीबीसी के मुताबिक कुछ खिलाड़ियों ने कथित तौर पर छह दिन ( दो दिन ब्रिस्बेन में और उसके बाद चार दिन नोसा में) शराब पीने में बिताए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed