IPL 2026: किस गेंदबाज को बेस प्राइस पर खरीदने पर RCB की हो रही तारीफ? T20 रैंकिंग में नंबर-दो; 7.47 की इकोनॉमी
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में RCB ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को सिर्फ दो करोड़ रुपये में खरीदकर बड़ा दांव खेला। आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद डफी के 2025 के शानदार आंकड़ों और अश्विन की तारीफ ने इस खरीद को नीलामी की सबसे समझदारी भरी डील बना दिया है।
विस्तार
भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने जैकब डफी की जमकर तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि 2025 डफी के करियर का 'कमिंग ऑफ एज' साल बन चुका है। अश्विन के मुताबिक, डफी इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में गेंदबाजी कर रहे हैं और आरसीबी के लिए यह एक किमती चोरी है।
अश्विन ने लिखा- वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में 15.43 की गेंदबाजी औसत से 23 विकेट और 40.3 का स्ट्राइक रेट। साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज। कमाल है! उनके लिए साल 2025 शानदार रहा है। ओवरऑल टी20 में उन्होंने 18.9 की गेंदबाजी औसत से 57 विकेट लिए। साथ ही उनका इकोनॉमी रेट 7.89 का रहा। उनका डॉट गेंद प्रतिशत 53.1 फीसद रहा, जो कि बेहतरीन है। 31 साल की उम्र में वह अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं। यह आरसीबी के लिए कीमती चोरी है और उन्होंने दो करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा।
What a cricketer Jacob Duffy is turning out to be. 2025 has been his coming of age year.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 22, 2025
23 wickets at 15.43, 40.3 Strike rate and MOS in the tests against Windies.
He’s also the current #2 ranked T20I bowler, with a sensational 2025 in T20s with 57 wickets at 18.9, 7.89… pic.twitter.com/Oda9LxdqxX
जैकब डफी ने इस साल टेस्ट से लेकर टी20 तक में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका प्रदर्शन और भी प्रभावशाली रहा है। विकेट के साथ-साथ बेहतरीन डॉट बॉल प्रतिशत के साथ गेंदबाजों में अलग पहचान बनाई। डफी इस समय आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उनसे आगे केवल वरुण चक्रवर्ती हैं, जबकि राशिद खान जैसे दिग्गज उनसे पीछे हैं।
इतना ही नहीं, वह आईसीसी के फुल मेंबर नेशन के गेंदबाजों में 2025 में अब तक तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ मोहम्मद नवाज और वरुण चक्रवर्ती हैं। इस साल डफी ने 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15.08 की गेंदबाजी औसत और 7.47 के इकोनॉमी रेट से 35 विकेट झटके हैं। 14 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। पाकिस्तान के नवाज और वरुण के नाम इस साल 36-36 विकेट हैं। उन्होंने 2025 में तीनों प्रारूप मिलाकर कुल 81 विकेट झटके।
आरसीबी लंबे समय से डेथ ओवर्स में असरदार तेज गेंदबाज की तलाश में थी। हेजलवुड शुरुआती ओवर्स में असरदार दो थे, लेकिन डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर का साथ कोई नहीं दे पा रहा था। यश दयाल पिछले सत्र में काफी महंगे रहे थे। ऐसे में डफी की 7.89 की टी20 इकोनॉमी, बेहतरीन स्ट्राइक रेट और दबाव में विकेट निकालने की क्षमता, उन्हें आरसीबी के लिए बेहद अहम बनाती है। सिर्फ दो करोड़ में ऐसा गेंदबाज मिलना नीलामी की सबसे चतुर चालों में गिना जा रहा है। अब आरसीबी के पास शुरुआती ओवरों के लिए हेजलवुड और डेथ ओवरों के लिए डफी और भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज होंगे।
जैकब डफी न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी सटीक लाइन-लेंथ, स्विंग और डेथ ओवर्स की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। 31 साल की उम्र में वह अनुभव और फिटनेस के बेहतरीन संतुलन पर हैं। घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक डफी ने खुद को एक भरोसेमंद गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है। 2025 उनका सर्वश्रेष्ठ साल माना जा रहा है, जहां उन्होंने टेस्ट और टी20 दोनों फॉर्मेट में निरंतर विकेट चटकाकर अपनी उपयोगिता साबित की है।