सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Amit Mishra speaks on MS Dhoni Indian cricket scene know details

Amit Mishra-Dhoni: 'लोग गलत समझते हैं', करियर को लेकर उठे सवालों पर अमित मिश्रा का जवाब; कहा- धोनी न होते तो..

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 22 Dec 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन
सार

अमित मिश्रा ने एमएस धोनी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि धोनी की कप्तानी में ही उन्हें बार-बार मौके मिले और पूरा समर्थन मिला। उन्होंने बताया कि धोनी की सही समय पर दी गई सलाह ने उनके करियर के बेहतरीन स्पेल में अहम भूमिका निभाई।

Amit Mishra speaks on MS Dhoni Indian cricket scene know details
अमित मिश्रा-महेंद्र सिंह धोनी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपने करियर को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर खुलकर बात की है। मिश्रा उस दौर में भारतीय टीम में आए थे, जब महेंद्र सिंह धोनी का उदय हो रहा था। अमित भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, लेकिन कभी भी टीम की प्लेइंग इलेवन में स्थायी जगह नहीं बना पाए।
Trending Videos

'धोनी न होते तो..'
धोनी पर अकसर अमित मिश्रा के करियर के जल्दी खत्म होने को लेकर आरोप लगे हैं। लेकिन स्पिन गेंदबाज ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। मैन्सएक्सपी (MensXP) से बातचीत में मिश्रा ने कहा, 'लोग कहते हैं कि अगर धोनी नहीं होते तो मेरा करियर बेहतर होता। लेकिन कौन जानता है, अगर वो नहीं होते तो शायद मैं टीम में आता ही नहीं। मैं उनके ही नेतृत्व में टीम में आया और कई बार वापसी की। एक कप्तान के तौर पर उनकी सहमति रही होगी, तभी मैं बार-बार टीम में लौट पाया। इसे देखने का एक सकारात्मक नजरिया भी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

अमित मिश्रा ने साझा किया पुराना किस्सा
मिश्रा ने धोनी के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कप्तान के रूप में उन्होंने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया। खास तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज का एक किस्सा उन्होंने साझा किया। उन्होंने कहा, 'जब भी मैं प्लेइंग इलेवन में होता था, ऐसा कभी नहीं हुआ कि धोनी मेरे पास न आए हों या मुझे कोई सलाह न दी हो। न्यूजीलैंड के खिलाफ मेरी आखिरी वनडे सीरीज में धोनी कप्तान थे। मैच काफी टाइट था, हमने लगभग 260–270 रन बनाए थे। जब मैं गेंदबाजी करने आया तो मेरा फोकस रन रोकने पर था, विकेट लेने पर नहीं।'

मिश्रा ने आगे बताया, 'दो ओवर के बाद धोनी मेरे पास आए और बोले कि मैं अपनी नैचुरल गेंदबाजी नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि ज्यादा मत सोचो, जैसा हमेशा गेंदबाजी करते हो वैसा ही करो। मैंने वैसा ही किया और मुझे विकेट मिल गया। उन्होंने कहा 'यही तुम्हारी गेंदबाजी है, इसी तरह डालो।' वो स्पेल मैच बदलने वाला साबित हुआ। मैंने पांच विकेट लिए और वो मेरा सबसे बेहतरीन स्पेल था।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed