Under-19 Asia Cup: फाइनल में हार के बाद वैभव को क्यों झेलनी पड़ी हूटिंग? पाकिस्तानी फैन्स का यह वीडियो वायरल
अंडर-19 एशिया कप के बाद वैभव सूर्यवंशी के अब बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने की उम्मीद है। कम उम्र में मिली सफलता और दबाव के बीच उनका यह अनुभव भविष्य के लिए अहम माना जा रहा है।
विस्तार
फाइनल मुकाबले में भारत को 348 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम दबाव में पूरी तरह बिखर गई। भारतीय पारी 26.2 ओवर में सिर्फ 156 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान ने हर विभाग में भारत को मात दी और एकतरफा अंदाज में खिताब अपने नाम किया।
वैभव सूर्यवंशी फाइनल में अपनी आक्रामक शैली को दोहरा नहीं सके। उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों में 26 रन बनाए, लेकिन अली रजा की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका और टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई।
इसी दौरान वैभव सूर्यवंशी और पाकिस्तानी गेंदबाज अली रजा के बीच हल्की नोकझोंक देखने को मिली थी। आउट करने के बाद अली रजा काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते दिखे और दोनों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। वैभव ने भी पलटकर इशारों में जवाब दिया, जिसके बाद मामला वहीं शांत हो गया। पाकिस्तानी फैन्स इसे पचा नहीं सके।
मैच समाप्त होने के बाद जब खिलाड़ी मैदान छोड़कर बाहर जा रहे थे, उसी दौरान पाकिस्तानी दर्शकों के कुछ हिस्सों ने वैभव सूर्यवंशी को निशाना बनाते हुए हूटिंग की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवा बल्लेबाज शोर-शराबे के बीच स्टेडियम से बाहर निकल रहे हैं, जबकि कुछ दर्शक आपत्तिजनक टिप्पणियां भी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इससे वैभव पर कोई असर नहीं पड़ा।
🚨Vaibhav Suryavanshi booed by Pakistan fans after today U19 Final
— GOAT18 (@_GOAT18) December 21, 2025
Not just this even while he was fielding at the boundary line many Pak fans seen body shaming him and making unnecessary comments , Will this be taken seriously now by ACC?
(🎥 - Mr Cricket UAE/Insta) pic.twitter.com/9fNzXwlz9k
हालांकि फाइनल और सेमीफाइनल में उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने यूएई के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में सिर्फ 56 गेंदों में शतक जड़ा और 95 गेंदों में 171 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें नौ चौके और 14 छक्के शामिल थे। इसके बाद मलयेशिया के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट में पांच पारियों में 261 रन बनाए, औसत 52.20 और स्ट्राइक रेट 182.51 रहा। उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज रहा। अंडर-19 स्तर पर यह प्रदर्शन उन्हें भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों में शामिल करता है।