सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   U-19 Asia Cup: Why Was Vaibhav Suryavanshi Booed After India’s Defeat to Pakistan?

Under-19 Asia Cup: फाइनल में हार के बाद वैभव को क्यों झेलनी पड़ी हूटिंग? पाकिस्तानी फैन्स का यह वीडियो वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 23 Dec 2025 01:36 PM IST
सार

अंडर-19 एशिया कप के बाद वैभव सूर्यवंशी के अब बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने की उम्मीद है। कम उम्र में मिली सफलता और दबाव के बीच उनका यह अनुभव भविष्य के लिए अहम माना जा रहा है।

विज्ञापन
U-19 Asia Cup: Why Was Vaibhav Suryavanshi Booed After India’s Defeat to Pakistan?
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी चर्चा में आ गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मिली 191 रन की भारी शिकस्त के बाद, स्टेडियम से बाहर निकलते समय पाकिस्तानी दर्शकों ने 14 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज के लिए हूटिंग की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Trending Videos

फाइनल में भारत की बड़ी हार
फाइनल मुकाबले में भारत को 348 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम दबाव में पूरी तरह बिखर गई। भारतीय पारी 26.2 ओवर में सिर्फ 156 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान ने हर विभाग में भारत को मात दी और एकतरफा अंदाज में खिताब अपने नाम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

वैभव सूर्यवंशी का फाइनल में प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी फाइनल में अपनी आक्रामक शैली को दोहरा नहीं सके। उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों में 26 रन बनाए, लेकिन अली रजा की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका और टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई। 

मैदान पर अली रजा से नोकझोंक
इसी दौरान वैभव सूर्यवंशी और पाकिस्तानी गेंदबाज अली रजा के बीच हल्की नोकझोंक देखने को मिली थी। आउट करने के बाद अली रजा काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते दिखे और दोनों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। वैभव ने भी पलटकर इशारों में जवाब दिया, जिसके बाद मामला वहीं शांत हो गया। पाकिस्तानी फैन्स इसे पचा नहीं सके।

मैच के बाद स्टेडियम में हूटिंग
मैच समाप्त होने के बाद जब खिलाड़ी मैदान छोड़कर बाहर जा रहे थे, उसी दौरान पाकिस्तानी दर्शकों के कुछ हिस्सों ने वैभव सूर्यवंशी को निशाना बनाते हुए हूटिंग की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवा बल्लेबाज शोर-शराबे के बीच स्टेडियम से बाहर निकल रहे हैं, जबकि कुछ दर्शक आपत्तिजनक टिप्पणियां भी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इससे वैभव पर कोई असर नहीं पड़ा।
 

टूर्नामेंट में वैभव का शानदार सफर
हालांकि फाइनल और सेमीफाइनल में उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने यूएई के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में सिर्फ 56 गेंदों में शतक जड़ा और 95 गेंदों में 171 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें नौ चौके और 14 छक्के शामिल थे। इसके बाद मलयेशिया के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया।

आंकड़े जो उम्मीद जगाते हैं
वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट में पांच पारियों में 261 रन बनाए, औसत 52.20 और स्ट्राइक रेट 182.51 रहा। उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज रहा। अंडर-19 स्तर पर यह प्रदर्शन उन्हें भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों में शामिल करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed