सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ashes 4th Test: Pat Cummins Rested, Todd Murphy Named as Australia’s Specialist Spinner

एशेज चौथा टेस्ट: क्यों बाहर हुए कप्तान कमिंस? ऑस्ट्रेलिया की प्लानिंग में बड़ा बदलाव, मर्फी की टीम में एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 23 Dec 2025 02:15 PM IST
सार

एशेज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पीठ दर्द के कारण आराम दिया गया है, जबकि चोटिल नाथन लियोन की जगह स्पिनर टॉड मर्फी को टीम में शामिल किया गया है। कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे और ऑस्ट्रेलिया नए संयोजन के साथ एमसीजी टेस्ट में उतरेगा।

विज्ञापन
Ashes 4th Test: Pat Cummins Rested, Todd Murphy Named as Australia’s Specialist Spinner
स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुरू होने वाले चौथे एशेज टेस्ट से आराम दिया गया है। जून से पीठ दर्द से जूझ रहे कमिंस ने एडिलेड टेस्ट में वापसी जरूर की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद संकेत दिया था कि एमसीजी टेस्ट खेलना उनके लिए मुश्किल हो सकता है।
Trending Videos


एडिलेड में इंग्लैंड पर 82 रन की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया पहले ही एशेज सीरीज अपने नाम कर चुका है, ऐसे में टीम प्रबंधन ने कमिंस को आराम देने का फैसला लिया। कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभालेंगे। स्मिथ तीसरे टेस्ट में अस्वस्थता के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब उनके फिट होकर मैदान पर उतरने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

नाथन लियोन की जगह टॉड मर्फी को मौका
तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन चौका बचाने के प्रयास में डाइव लगाते समय अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन की हैमस्ट्रिंग में मोच आ गई थी। इसी चोट के कारण उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। 38 वर्षीय लियोन अपने लंबे टेस्ट करियर में आमतौर पर चोटों से बचे रहे हैं, लेकिन इससे पहले 2023 में भी पिंडली की चोट के कारण उन्हें एशेज टेस्ट मिस करना पड़ा था।

लियोन की जगह युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को टीम में शामिल किया गया है। मर्फी बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। चयनकर्ताओं ने उन्हें मैट कुहनेमैन और कोरी रोकिचिओली पर तरजीह दी है।

पहले भी एशेज में चमक चुके हैं मर्फी
टॉड मर्फी ने इससे पहले इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज में लियोन के चोटिल होने के बाद दो टेस्ट मैच खेले थे। ओवल टेस्ट में उन्होंने छह विकेट लेकर अपनी क्षमता का परिचय दिया था। ऐसे में एमसीजी की परिस्थितियों में उनसे टीम को अहम योगदान की उम्मीद होगी।

रिचर्डसन की वापसी, गेंदबाजी में नए विकल्प
तेज गेंदबाज जे रिचर्डसन की भी टीम में वापसी हुई है और वह चार साल से ज्यादा समय बाद अपना पहला टेस्ट खेलने के दावेदार हैं। उनकी मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण को अतिरिक्त गहराई मिलेगी।

पांचवां टेस्ट सिडनी में
एशेज सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच तीन जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट में नए संयोजन के साथ उतर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें अब सीरीज में दबदबा और मजबूत करने पर होंगी।

चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, जे रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed