{"_id":"694a39d44e48358e340224d4","slug":"from-setback-to-comeback-ishan-kishan-december-redemption-story-t20-world-cup-2026-2025-12-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"किशन के कमबैक की कहानी: दिसंबर...जहां सब छूटा, वहीं से शुरुआत; संघर्ष से सफलता तक ऐसा रहा ईशान का शानदार सफर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
किशन के कमबैक की कहानी: दिसंबर...जहां सब छूटा, वहीं से शुरुआत; संघर्ष से सफलता तक ऐसा रहा ईशान का शानदार सफर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:12 PM IST
सार
साथी खिलाड़ियों के मुताबिक, ईशान किशन मानसिक रूप से बेहद मजबूत और एलीट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अतीत की मुश्किलों से उबरकर खुद को फिर साबित किया। छोटे तकनीकी सुधार और अपने खेल को लेकर स्पष्ट सोच के दम पर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की और लगातार रन बनाकर दोबारा लय हासिल की।
क्रिकेट में कुछ कहानियां सिर्फ आंकड़ों की नहीं होतीं, वे जज्बे, धैर्य और खुद पर भरोसे की मिसाल बन जाती हैं। ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी ऐसी ही एक कहानी है। दिसंबर 2023 में टीम से बाहर हुए ईशान, ठीक दो साल बाद दिसंबर 2025 में एक बार फिर टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड में नजर आए, जैसे वक्त ने पूरा चक्र पूरा कर लिया हो।
Trending Videos
2 of 12
ईशान किशन
- फोटो : ANI
दिसंबर 2023: जब सब कुछ थम सा गया
दिसंबर 2023 में ईशान किशन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए चयनकर्ताओं से ब्रेक मांगा। इसके बाद उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया। यह फैसला इसलिए चौंकाने वाला था क्योंकि एक साल पहले ही उन्होंने वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वह भारत के प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज थे। इसके बाद दो साल तक ईशान राष्ट्रीय टीम की योजनाओं से बाहर नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 12
ईशान किशन
- फोटो : ANI
दिसंबर 2025: वापसी, जो किसी सपने से कम नहीं
दिसंबर 2025 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर ईशान किशन ने जोरदार वापसी की। उन्होंने झारखंड को उसका पहला एसएमएटी खिताब दिलाया, टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाए और करीब 197 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। यही प्रदर्शन उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम तक ले गया।
4 of 12
ईशान किशन
- फोटो : ANI
जगी परिपक्वता, बदली सोच
पूर्व झारखंड बल्लेबाज ईशांक जग्गी, जो किशन को 16 साल की उम्र से जानते हैं, मानते हैं कि ईशान अब ज्यादा परिपक्व खिलाड़ी बन चुके हैं। ईएसपीएनक्रिकइनफो ने जग्गी के हवाले से लिखा, 'अब ईशान अपने खेल और जिंदगी दोनों को बेहतर समझते हैं। उनमें पहले की तुलना में ज्यादा स्थिरता और स्पष्टता है।' उन्होंने यह भी कहा कि असफलताओं से डरने के बजाय ईशान ने उन्हें चुनौती की तरह लिया।
विज्ञापन
5 of 12
ईशान किशन
- फोटो : ANI
घरेलू क्रिकेट बना सहारा
टीम से बाहर रहने के दौरान ईशान ने घरेलू क्रिकेट में खुद को दोबारा खड़ा किया। कड़ी मेहनत और खुद की फिटनेस पर ध्यान देते हुए लगातार प्रैक्टिस जारी रखी। इसके बाद दलीप ट्रॉफी में शतक, रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में निरंतर रन, यह सब उनकी वापसी की नींव बना। आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन संतुलित रहा।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।