{"_id":"69497cecb0db14d25b09b5ec","slug":"suryakumar-yadav-shivam-dube-likely-to-play-two-matches-for-mumbai-in-vijay-hazare-trophy-know-details-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vijay Hazare Trophy: मुंबई के लिए आखिरी दो मैच खेल सकते हैं सूर्यकुमार और शिवम, रोहित की वापसी पर संशय","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Vijay Hazare Trophy: मुंबई के लिए आखिरी दो मैच खेल सकते हैं सूर्यकुमार और शिवम, रोहित की वापसी पर संशय
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:46 PM IST
विज्ञापन
सार
सूर्यकुमार और शिवम हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ क्रमशः छह और आठ जनवरी को जयपुर में होने वाले मुकाबलों के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे के विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप चरण में मुंबई की ओर से खेलने की संभावना है। दोनों खिलाड़ी मुंबई के आखिरी दो ग्रुप मैचों में हिस्सा ले सकते हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, सूर्यकुमार और शिवम हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ क्रमशः छह और आठ जनवरी को जयपुर में होने वाले मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत की ओर से खेला था, जिसे भारत ने 3-1 से अपने नाम किया।
ग्रुप सी में शामिल मुंबई
मुंबई की टीम ग्रुप सी में शामिल है, जहां उसके साथ पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा की टीमें हैं। इसके अलावा, भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के भी टूर्नामेंट के कुछ मैचों में खेलने की संभावना है। जायसवाल हाल ही में राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में खेले थे, जहां उन्होंने 67 और 156 रनों की शानदार पारियां खेली थीं। फिलहाल वह गैस्ट्राइटिस से उबर रहे हैं।
रोहित की वापसी पर संशय
वहीं, अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलने वाले रोहित शर्मा के भी विजय हजारे ट्रॉफी में उतरने की उम्मीद है। वह मुंबई के पहले दो मैच सिक्किम और उत्तराखंड के खिलाफ 24 और 26 दिसंबर को खेल सकते हैं।
Trending Videos
ग्रुप सी में शामिल मुंबई
मुंबई की टीम ग्रुप सी में शामिल है, जहां उसके साथ पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा की टीमें हैं। इसके अलावा, भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के भी टूर्नामेंट के कुछ मैचों में खेलने की संभावना है। जायसवाल हाल ही में राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में खेले थे, जहां उन्होंने 67 और 156 रनों की शानदार पारियां खेली थीं। फिलहाल वह गैस्ट्राइटिस से उबर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहित की वापसी पर संशय
वहीं, अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलने वाले रोहित शर्मा के भी विजय हजारे ट्रॉफी में उतरने की उम्मीद है। वह मुंबई के पहले दो मैच सिक्किम और उत्तराखंड के खिलाफ 24 और 26 दिसंबर को खेल सकते हैं।