सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2026: Why RCB Are Being Praised for Picking Jacob Duffy at Base Price

IPL 2026: किस गेंदबाज को बेस प्राइस पर खरीदने पर RCB की हो रही तारीफ? T20 रैंकिंग में नंबर-दो; 7.47 की इकोनॉमी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 23 Dec 2025 10:15 AM IST
विज्ञापन
सार

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में RCB ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को सिर्फ दो करोड़ रुपये में खरीदकर बड़ा दांव खेला। आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद डफी के 2025 के शानदार आंकड़ों और अश्विन की तारीफ ने इस खरीद को नीलामी की सबसे समझदारी भरी डील बना दिया है।

IPL 2026: Why RCB Are Being Praised for Picking Jacob Duffy at Base Price
आईपीएल 2026 - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक ऐसा दांव खेला है, जिसकी क्रिकेट जगत में जमकर सराहना हो रही है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को आरसीबी ने सिर्फ दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा और इस साल उनके प्रदर्शन ने इस फैसले को पूरी तरह सही साबित कर दिया है।
Trending Videos

अश्विन ने की खुलकर तारीफ
भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने जैकब डफी की जमकर तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि 2025 डफी के करियर का 'कमिंग ऑफ एज' साल बन चुका है। अश्विन के मुताबिक, डफी इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में गेंदबाजी कर रहे हैं और आरसीबी के लिए यह एक किमती चोरी है। 

अश्विन ने लिखा- वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में 15.43 की गेंदबाजी औसत से 23 विकेट और 40.3 का स्ट्राइक रेट। साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज। कमाल है! उनके लिए साल 2025 शानदार रहा है। ओवरऑल टी20 में उन्होंने 18.9 की गेंदबाजी औसत से 57 विकेट लिए। साथ ही उनका इकोनॉमी रेट 7.89 का रहा। उनका डॉट गेंद प्रतिशत 53.1 फीसद रहा, जो कि बेहतरीन है। 31 साल की उम्र में वह अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं। यह आरसीबी के लिए कीमती चोरी है और उन्होंने दो करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

ICC T20 रैंकिंग में नंबर-दो
जैकब डफी ने इस साल टेस्ट से लेकर टी20 तक में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका प्रदर्शन और भी प्रभावशाली रहा है। विकेट के साथ-साथ बेहतरीन डॉट बॉल प्रतिशत के साथ गेंदबाजों में अलग पहचान बनाई। डफी इस समय आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उनसे आगे केवल वरुण चक्रवर्ती हैं, जबकि राशिद खान जैसे दिग्गज उनसे पीछे हैं।

इतना ही नहीं, वह आईसीसी के फुल मेंबर नेशन के गेंदबाजों में 2025 में अब तक तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ मोहम्मद नवाज और वरुण चक्रवर्ती हैं। इस साल डफी ने 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15.08 की गेंदबाजी औसत और 7.47 के इकोनॉमी रेट से 35 विकेट झटके हैं। 14 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। पाकिस्तान के नवाज और वरुण के नाम इस साल 36-36 विकेट हैं। उन्होंने 2025 में तीनों प्रारूप मिलाकर कुल 81 विकेट झटके।


IPL 2026: Why RCB Are Being Praised for Picking Jacob Duffy at Base Price
भुवनेश्वर और हेजलवुड - फोटो : ANI
RCB के लिए क्यों खास हैं डफी?
आरसीबी लंबे समय से डेथ ओवर्स में असरदार तेज गेंदबाज की तलाश में थी। हेजलवुड शुरुआती ओवर्स में असरदार दो थे, लेकिन डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर का साथ कोई नहीं दे पा रहा था। यश दयाल पिछले सत्र में काफी महंगे रहे थे। ऐसे में डफी की 7.89 की टी20 इकोनॉमी, बेहतरीन स्ट्राइक रेट और दबाव में विकेट निकालने की क्षमता, उन्हें आरसीबी के लिए बेहद अहम बनाती है। सिर्फ दो करोड़ में ऐसा गेंदबाज मिलना नीलामी की सबसे चतुर चालों में गिना जा रहा है। अब आरसीबी के पास शुरुआती ओवरों के लिए हेजलवुड और डेथ ओवरों के लिए डफी और भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज होंगे।

IPL 2026: Why RCB Are Being Praised for Picking Jacob Duffy at Base Price
जैकब डफी - फोटो : ANI
जैकब डफी कौन हैं?
जैकब डफी न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी सटीक लाइन-लेंथ, स्विंग और डेथ ओवर्स की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। 31 साल की उम्र में वह अनुभव और फिटनेस के बेहतरीन संतुलन पर हैं। घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक डफी ने खुद को एक भरोसेमंद गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है। 2025 उनका सर्वश्रेष्ठ साल माना जा रहा है, जहां उन्होंने टेस्ट और टी20 दोनों फॉर्मेट में निरंतर विकेट चटकाकर अपनी उपयोगिता साबित की है।

IPL 2026: Why RCB Are Being Praised for Picking Jacob Duffy at Base Price
जैकब डफी - फोटो : ANI
जैकब डफी ने दिसंबर 2020 में न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला और वह 1993 के बाद राष्ट्रीय टीम में डेब्यू करने वाले पहले साउथलैंडर बने। लंबे कद और दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता उनके पास शुरू से थी, लेकिन इन खूबियों को सही ढंग से निखारने में उन्हें समय लगा। अंडर-19 स्तर पर उनकी गेंदबाजी एक्शन में खामियां दिखीं, जिसे बाद में उन्होंने तकनीकी बदलावों के जरिए सुधारा। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 डेब्यू में चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनने के बावजूद उन्हें अगले कुछ साल सीमित मौके मिले। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2024 में उन्हें पहला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed