सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shubman Gill T20 World Cup Omission: Selection Uncertainty or Trust in Proven Match-Winners? Uthappa vs Kaif

T20 WC: भारतीय टीम से शुभमन को बाहर करना सही फैसला या चयन की अनिश्चितता? उथप्पा ने जताई चिंता, कैफ का अलग तर्क

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 23 Dec 2025 08:48 AM IST
विज्ञापन
सार

शुभमन गिल का टी20 प्रदर्शन औसत और स्ट्राइक रेट के लिहाज से आधुनिक टी20 जरूरतों पर खरा नहीं उतरा, इसलिए चयनकर्ताओं ने साबित टी20 प्रभाव को तरजीह दी। अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाकर यही संकेत दिया गया, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच सूर्यकुमार यादव के लिए खुद को साबित करने का मौका होंगे।

Shubman Gill T20 World Cup Omission: Selection Uncertainty or Trust in Proven Match-Winners? Uthappa vs Kaif
कैफ और उथप्पा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम चयन ने एक नई बहस छेड़ दी है। शुभमन गिल और जितेश शर्मा को टीम से बाहर किए जाने पर जहां पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने चयन प्रक्रिया को अजीब और अस्थिर बताया, वहीं मोहम्मद कैफ ने साफ कहा कि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के मामलों की तुलना करना गलत है।
Trending Videos

'भारतीय क्रिकेट एक अजीब जगह बन गया है'
रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम चयन को लेकर खुलकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में अब कोई भी चीज तय नहीं लगती। उथप्पा ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट… यह एक अजीब जगह है। आप सोचते हैं कि चयन में कुछ तो स्थिरता होगी, लेकिन टीम घोषित होते ही सब उलट-पुलट हो जाता है। टीम खराब नहीं है, यह एक शानदार टीम है, लेकिन दिल टूटते हैं। जिसने भी क्रिकेट खेला है, वह समझ सकता है कि शुभमन और जितेश इस वक्त क्या महसूस कर रहे होंगे।'

उन्होंने खास तौर पर शुभमन गिल के मामले पर हैरानी जताई, जो हाल ही में टी20 टीम के उपकप्तान बनाए गए थे। उथप्पा ने कहा, 'शुभमन गिल टेस्ट टीम के कप्तान हैं, वनडे टीम के कप्तान हैं। सबसे खराब स्थिति में भी मुझे लगा था कि उनसे उपकप्तानी छीन ली जाएगी, लेकिन टीम में उनकी जगह बनी रहेगी। शायद प्लेइंग इलेवन में नहीं, लेकिन तीसरे ओपनर के तौर पर जगह जरूर मिलेगी।' उथप्पा ने यह भी कहा कि जितेश शर्मा ने कोई गलती नहीं की। उन्होंने कहा, 'जितेश ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

Shubman Gill T20 World Cup Omission: Selection Uncertainty or Trust in Proven Match-Winners? Uthappa vs Kaif
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव - फोटो : ANI
‘बड़ा संदेश परेशान करता है’
उथप्पा के मुताबिक, यह फैसला सिर्फ दो खिलाड़ियों तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा, 'इस फैसले से जो बड़ा संदेश जाता है, वही मुझे परेशान करता है। यह पूरे ग्रुप को, पूरे भारतीय क्रिकेट को यह संकेत देता है कि कुछ भी हो सकता है। इससे खिलाड़ियों में असुरक्षा पैदा हो सकती है।'

कैफ बोले- गिल और सूर्यकुमार के मामले अलग हैं
वहीं मोहम्मद कैफ ने चयनकर्ताओं के फैसले का समर्थन किया और कहा कि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को एक ही तराजू में नहीं तौला जा सकता। कैफ ने कहा, 'गिल और सूर्यकुमार के मामले में फर्क है। सूर्यकुमार टी20 में साबित मैच-विनर रहे हैं। वह आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक रहे हैं और मैच जिताए हैं। दोनों की तुलना नहीं की जा सकती।'

उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा, 'कोविड के दौरान विराट दो साल रन नहीं बना पाए, लेकिन 10 साल के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बैक किया गया। सूर्यकुमार भी उसी श्रेणी में आते हैं। गिल अभी इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार के करीब भी नहीं हैं।'

Shubman Gill T20 World Cup Omission: Selection Uncertainty or Trust in Proven Match-Winners? Uthappa vs Kaif
गिल और सूर्यकुमार - फोटो : BCCI
'सूर्यकुमार को ड्रॉप नहीं किया जा सकता'
कैफ ने साफ कहा कि सूर्यकुमार यादव को बाहर करना समाधान नहीं है। उन्होंने कहा, 'सूर्यकुमार को ड्रॉप नहीं किया जा सकता। सवाल यह है कि वह कहां गलती कर रहे हैं। क्या कप्तानी का दबाव है? क्या तकनीकी समस्या है? इन्हीं चीज़ों का विश्लेषण करना होगा।'

Shubman Gill T20 World Cup Omission: Selection Uncertainty or Trust in Proven Match-Winners? Uthappa vs Kaif
भारतीय टीम - फोटो : ANI
आंकड़े और चयन की दिशा
2025 में सूर्यकुमार यादव ने 19 पारियों में सिर्फ 218 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 15 मैचों में 291 रन बनाए। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने टी20 प्रभाव और पुराने रिकॉर्ड को प्राथमिकता दी। अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाकर यह साफ संदेश दिया गया कि अनुभव और मैच-विनिंग क्षमता को तरजीह दी जा रही है। गिल का प्रदर्शन विस्फोटक ओपनिंग साझेदारी की भारत की मांग के अनुरूप नहीं था। वहीं, अब अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज सूर्यकुमार यादव के लिए उस भरोसे को सही साबित करने का मौका होगी। वर्ल्ड कप से पहले भारत यही टीम लेकर पांच टी20 मुकाबले खेलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed