{"_id":"694a5cc54b8d923b84032ad0","slug":"permission-denied-for-vijay-hazare-trophy-match-at-chinnaswamy-stadium-on-december-24-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"क्या अब भी सुरक्षित नहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम?: 24 दिसंबर का क्रिकेट मैच रद्द, पुलिस ने क्यों नहीं दी अनुमति?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
क्या अब भी सुरक्षित नहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम?: 24 दिसंबर का क्रिकेट मैच रद्द, पुलिस ने क्यों नहीं दी अनुमति?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:42 PM IST
सार
बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को प्रस्तावित विजय हजारे ट्रॉफी मैच को सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं मिली है। आरसीबी जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बाद गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने फिलहाल मैच कराने से इनकार कर दिया है।
विज्ञापन
बंगलूरू में चार जून को हुए भगदड़ की तस्वीर
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
बंगलूरू के ऐतिहासिक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को होने वाला विजय हजारे ट्रॉफी मैच फिलहाल नहीं खेला जाएगा। बंगलूरू पुलिस आयुक्त सीमंथ कुमार सिंह ने मंगलवार को साफ किया कि स्टेडियम में मैच आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है। यह फैसला राज्य सरकार द्वारा गठित एक विशेष समिति की सिफारिश के आधार पर लिया गया है।
Trending Videos
बिना दर्शकों के भी नहीं मिली हरी झंडी
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने प्रशासन से यह अनुमति मांगी थी कि मैच बिना दर्शकों के आयोजित किया जाए, लेकिन इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इजाजत देने से इनकार कर दिया। पुलिस आयुक्त ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले में किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए, क्योंकि समिति की रिपोर्ट के आधार पर अनुमति स्पष्ट रूप से खारिज कर दी गई है।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने प्रशासन से यह अनुमति मांगी थी कि मैच बिना दर्शकों के आयोजित किया जाए, लेकिन इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इजाजत देने से इनकार कर दिया। पुलिस आयुक्त ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले में किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए, क्योंकि समिति की रिपोर्ट के आधार पर अनुमति स्पष्ट रूप से खारिज कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरसीबी के जश्न के दौरान हुई थी दर्दनाक घटना
बता दें कि 2025 में चार जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे। इसके बाद से ही स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी और सुरक्षा इंतजामों की व्यापक समीक्षा शुरू की गई।
बता दें कि 2025 में चार जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे। इसके बाद से ही स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी और सुरक्षा इंतजामों की व्यापक समीक्षा शुरू की गई।
गृह मंत्री के निर्देश पर बनी समिति
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने स्टेडियम में मैचों की अनुमति को लेकर एक समिति गठित की थी। इस समिति में ग्रेटर बंगलूरू अथॉरिटी (GBA) के आयुक्त के अलावा पुलिस आयुक्त, लोक निर्माण विभाग , अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग और बेसकॉम (BESCOM) के अधिकारी शामिल थे। समिति ने सोमवार को स्टेडियम का निरीक्षण किया और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने स्टेडियम में मैचों की अनुमति को लेकर एक समिति गठित की थी। इस समिति में ग्रेटर बंगलूरू अथॉरिटी (GBA) के आयुक्त के अलावा पुलिस आयुक्त, लोक निर्माण विभाग , अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग और बेसकॉम (BESCOM) के अधिकारी शामिल थे। समिति ने सोमवार को स्टेडियम का निरीक्षण किया और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की।
17 बिंदुओं पर जांच
गृह मंत्री ने पहले ही केएससीए को पत्र लिखकर 17 बिंदुओं पर आधारित सुरक्षा सिफारिशों का पालन अनिवार्य बताया था। समिति को यह जांचने का जिम्मा दिया गया था कि इनमें से किन बिंदुओं पर अमल किया गया है। हालांकि, फिलहाल रिपोर्ट का पूरा विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है।
गृह मंत्री ने पहले ही केएससीए को पत्र लिखकर 17 बिंदुओं पर आधारित सुरक्षा सिफारिशों का पालन अनिवार्य बताया था। समिति को यह जांचने का जिम्मा दिया गया था कि इनमें से किन बिंदुओं पर अमल किया गया है। हालांकि, फिलहाल रिपोर्ट का पूरा विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है।
रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं
पुलिस आयुक्त सीमंथ कुमार सिंह ने कहा कि वह खुद समिति के सदस्य हैं, इसलिए रिपोर्ट के अंदरूनी विवरण साझा नहीं कर सकते। उन्होंने इतना जरूर स्पष्ट किया कि विभागीय रिपोर्ट के आधार पर 24 दिसंबर को मैच की अनुमति नहीं दी गई है।
पुलिस आयुक्त सीमंथ कुमार सिंह ने कहा कि वह खुद समिति के सदस्य हैं, इसलिए रिपोर्ट के अंदरूनी विवरण साझा नहीं कर सकते। उन्होंने इतना जरूर स्पष्ट किया कि विभागीय रिपोर्ट के आधार पर 24 दिसंबर को मैच की अनुमति नहीं दी गई है।