AUS Inning
118/9 (18 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 1(4)*
Ben Dwarshuis 5 (7)
Australia need 50 runs in 12 remaining balls
{"_id":"67af1695c06b9a8e5800e3bc","slug":"llc-ten10-2025-chris-gayle-interview-on-international-cricket-champions-trophy-retirement-news-in-hindi-2025-02-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"GAYLE INTERVIEW: 'अभी तो मैं महज 45 साल का हूं...', क्रिकेट से संन्यास के सवाल पर अमर उजाला से बोले क्रिस गेल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
GAYLE INTERVIEW: 'अभी तो मैं महज 45 साल का हूं...', क्रिकेट से संन्यास के सवाल पर अमर उजाला से बोले क्रिस गेल
सार
अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने एलएलसी टेन-10 लीग के महत्व के बारे में बताया। साथ ही टेनिस बॉल क्रिकेट में अपना अनुभव भी साझा किया। पढ़ें इंटरव्यू...
विज्ञापन
क्रिस गेल का इंटरव्यू
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) द्वारा आयोजित की जा रही एलएलसी टेन-10 लीग का फाइनल मुकाबला आज लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा। उत्तर प्रदेश की इस सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग में 12 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शामिल हुए थे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल भी मौजूद रहे। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने एलएलसी टेन-10 लीग के महत्व के बारे में बताया। साथ ही टेनिस बॉल क्रिकेट में अपना अनुभव भी साझा किया। गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अभी तक आधिकारिक तौर पर संन्यास का एलान नहीं किया है और उन्होंने इसको लेकर भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया। पढ़ें क्रिस गेल से अमर उजाला की बातचीत के प्रमुख अंश...
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
1. क्रिस गेल आपका स्वागत है। एलएलसी टेन-10 के लिए लखनऊ आकर कैसा लग रहा है?
क्रिस गेल: यहां आकर अच्छा लगा है। लखनऊ में फिलहाल थोड़ी ठंड है। मुझे लगता है कि अब सब खुश होंगे, क्योंकि सभी फैंस यही टूर्नामेंट देखना चाहते हैं। जो खिलाड़ी लीग में शामिल हैं, वे इस टूर्नामेंट के जरिये हमारा मनोरंजन करने वाले हैं। यह एलएलसी टेन-10 द्वारा उठाया गया अच्छा कदम है। हमें उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट और बड़ा और बेहतर होता जाएगा।
क्रिस गेल: यहां आकर अच्छा लगा है। लखनऊ में फिलहाल थोड़ी ठंड है। मुझे लगता है कि अब सब खुश होंगे, क्योंकि सभी फैंस यही टूर्नामेंट देखना चाहते हैं। जो खिलाड़ी लीग में शामिल हैं, वे इस टूर्नामेंट के जरिये हमारा मनोरंजन करने वाले हैं। यह एलएलसी टेन-10 द्वारा उठाया गया अच्छा कदम है। हमें उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट और बड़ा और बेहतर होता जाएगा।
2. आपने भी बचपन में कभी टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला होगा?
क्रिस गेल: हां बिल्कुल! मैंने भी जमैका में टेनिस बॉल से काफी क्रिकेट खेली है। हम गलियों में खेलते थे। हमें जहां भी मौका मिलता था, जिस भी गेंद से खेलने का मौका मिलता था, हम मौका नहीं चूकते थे। इनमें टेनिस बॉल टूर्नामेंट ज्यादा होते थे। इसलिए मुझे पता है कि इस तरह के टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी को क्या महसूस होता है। हालांकि, एलएलसी टेन-10 थोड़ा अलग है। गेंद आम टेनिस बॉल से थोड़ी ज्यादा भारी है। ऐसे में बल्लेबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है और अच्छी हिट पर गेंद काफी दूरी भी तय कर सकती है, तो यह अच्छा है।
क्रिस गेल: हां बिल्कुल! मैंने भी जमैका में टेनिस बॉल से काफी क्रिकेट खेली है। हम गलियों में खेलते थे। हमें जहां भी मौका मिलता था, जिस भी गेंद से खेलने का मौका मिलता था, हम मौका नहीं चूकते थे। इनमें टेनिस बॉल टूर्नामेंट ज्यादा होते थे। इसलिए मुझे पता है कि इस तरह के टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी को क्या महसूस होता है। हालांकि, एलएलसी टेन-10 थोड़ा अलग है। गेंद आम टेनिस बॉल से थोड़ी ज्यादा भारी है। ऐसे में बल्लेबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है और अच्छी हिट पर गेंद काफी दूरी भी तय कर सकती है, तो यह अच्छा है।
3. एलएलसी टेन-10 लीग किस तरह से युवाओं के भविष्य को बनाने में मदद करेगी?
क्रिस गेल: यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मौका है। आपको नहीं पता होता कि कब कौन कहां से आपको देख रहा होता है या आप पर उसकी नजर होती है। मनोज एक टेनिस बॉल क्रिकेटर हैं। वह शानदार बैटिंग करते हैं और शानदार गेंदबाजी भी करते हैं। अगर कोई उन्हें खेलते हुए देखता है तो यही कहेगा कि इन्हें एक बार व्हाइट बॉल या रेड बॉल क्रिकेट में भी मौका देकर देखते हैं और देखते हैं कि उनमें कितनी क्षमता है। इसलिए यही कहूंगा कि एलएलसी टेन 10 जैसे टूर्नामेंट में खेलते हुए पता नहीं कब आपके सामने बड़ा मौका आए। यह टूर्नामेंट आगे चलकर और ग्रैंड होने वाला है और सबसे अच्छी बात यह है कि हर खिलाड़ी को सैलरी मिल रही है, जिससे कि वह अपनी जिंदगी में चला सकेंगे।
क्रिस गेल: यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मौका है। आपको नहीं पता होता कि कब कौन कहां से आपको देख रहा होता है या आप पर उसकी नजर होती है। मनोज एक टेनिस बॉल क्रिकेटर हैं। वह शानदार बैटिंग करते हैं और शानदार गेंदबाजी भी करते हैं। अगर कोई उन्हें खेलते हुए देखता है तो यही कहेगा कि इन्हें एक बार व्हाइट बॉल या रेड बॉल क्रिकेट में भी मौका देकर देखते हैं और देखते हैं कि उनमें कितनी क्षमता है। इसलिए यही कहूंगा कि एलएलसी टेन 10 जैसे टूर्नामेंट में खेलते हुए पता नहीं कब आपके सामने बड़ा मौका आए। यह टूर्नामेंट आगे चलकर और ग्रैंड होने वाला है और सबसे अच्छी बात यह है कि हर खिलाड़ी को सैलरी मिल रही है, जिससे कि वह अपनी जिंदगी में चला सकेंगे।
4. आपको देखकर लगता है कि आपमें अभी भी 10-12 साल क्रिकेट बचा है। क्या हम आगे गेल को क्रिकेट फील्ड पर वापसी करते देख पाएंगे?
क्रिस गेल: हां जरूर! मैं यहां पर अब टेनिस बॉल क्रिकेट में हाथ आजमाने आया हूं। अब मैं एलएलसी टेन-10 में दिखाई पड़ूंगा। (हंसते हुए)
क्रिस गेल: हां जरूर! मैं यहां पर अब टेनिस बॉल क्रिकेट में हाथ आजमाने आया हूं। अब मैं एलएलसी टेन-10 में दिखाई पड़ूंगा। (हंसते हुए)
5. चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में क्या कहेंगे? आपको क्या लगता है कि कौन सी टीम अच्छी होगी? भारतीय टीम के बारे में क्या कहना है?
क्रिस गेल: मैं उस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि यह एक शानदार टूर्नामेंट रहने वाला है। हर कोई चैंपियंस ट्रॉफी का लुत्फ उठा पाएगा। सभी टीमों को शुभकामनाएं।
क्रिस गेल: मैं उस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि यह एक शानदार टूर्नामेंट रहने वाला है। हर कोई चैंपियंस ट्रॉफी का लुत्फ उठा पाएगा। सभी टीमों को शुभकामनाएं।
6. क्या क्रिस गेल आधिकारिक तौर पर कभी रिटायर होंगे?
क्रिस गेल: हां शायद! अभी तो बस 45 साल का हुआ हूं। (हंसते हुए)
अमर उजाला से बात करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।
क्रिस गेल: हां शायद! अभी तो बस 45 साल का हुआ हूं। (हंसते हुए)
अमर उजाला से बात करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।
क्रिस गेल का करियर
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जाना जाता है। गेल बड़ी बड़ी हिट लगाने की अपनी क्षमता की वजह से जाने जाते हैं। उनमें अच्छी से अच्छी गेंद पर छक्का लगाने की भी क्षमता है। गेल कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। मार्च 2000 में उन्होंने अपना पहला मैच एक टेस्ट के रूप में जिम्बाब्वे के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था। इसके कुछ ही समय बाद उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका मिला था। भारत के खिलाफ टोरंटो में उन्होंने अपना पहला वनडे खेला था। वहीं, टी20 डेब्यू गेल ने 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। गेल को विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।
उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। टेस्ट में उनके नाम 42.18 की औसत से 7214 रन, वनडे में 37.83 की औसत से 10,480 रन और टी20 में 137.50 के स्ट्राइक रेट से 1899 रन हैं। टेस्ट में 15 शतक और 37 अर्धशतक, वनडे में 25 शतक और 54 अर्धशतक और टी20 में दो शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं। टेस्ट में गेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 333 रन का है, जबकि वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215 रन और टी20 में 117 रन का है। वह पार्ट टाइम स्पिन बॉलिंग भी करते थे। टेस्ट में उनके नाम 73 विकेट, वनडे में 167 विकेट और टी20 में 20 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 34 रन देकर पांच विकेट, वनडे में 46 रन देकर पांच विकेट और टी20 में 15 रन देकर दो विकेट है।
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जाना जाता है। गेल बड़ी बड़ी हिट लगाने की अपनी क्षमता की वजह से जाने जाते हैं। उनमें अच्छी से अच्छी गेंद पर छक्का लगाने की भी क्षमता है। गेल कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। मार्च 2000 में उन्होंने अपना पहला मैच एक टेस्ट के रूप में जिम्बाब्वे के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था। इसके कुछ ही समय बाद उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका मिला था। भारत के खिलाफ टोरंटो में उन्होंने अपना पहला वनडे खेला था। वहीं, टी20 डेब्यू गेल ने 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। गेल को विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।
उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। टेस्ट में उनके नाम 42.18 की औसत से 7214 रन, वनडे में 37.83 की औसत से 10,480 रन और टी20 में 137.50 के स्ट्राइक रेट से 1899 रन हैं। टेस्ट में 15 शतक और 37 अर्धशतक, वनडे में 25 शतक और 54 अर्धशतक और टी20 में दो शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं। टेस्ट में गेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 333 रन का है, जबकि वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215 रन और टी20 में 117 रन का है। वह पार्ट टाइम स्पिन बॉलिंग भी करते थे। टेस्ट में उनके नाम 73 विकेट, वनडे में 167 विकेट और टी20 में 20 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 34 रन देकर पांच विकेट, वनडे में 46 रन देकर पांच विकेट और टी20 में 15 रन देकर दो विकेट है।
गेल के नाम ये रिकॉर्ड्स
गेल के नाम टी20 में सबसे ज्यादा 1056 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। इसमें लीग और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले शामिल हैं। इसके अलावा वह टी20 में सबसे ज्यादा रन भी बना चुके हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में कुल मिलाकर 463 मैचों में 144.75 के स्ट्राइक रेट से 14562 रन बनाए। इनमें 22 शतक और 88 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम टी20 में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेलने का भी रिकॉर्ड है। गेल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में नाबाद 175 रन बनाए थे। इसके लिए उन्होंने 66 गेंदें खेली थीं और 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे। यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाया है। अब आपके पास इस दिग्गज से एलएलसी टेन-10 लीग में क्रिकेट के गुर सीखने का मौका है।
गेल के नाम टी20 में सबसे ज्यादा 1056 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। इसमें लीग और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले शामिल हैं। इसके अलावा वह टी20 में सबसे ज्यादा रन भी बना चुके हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में कुल मिलाकर 463 मैचों में 144.75 के स्ट्राइक रेट से 14562 रन बनाए। इनमें 22 शतक और 88 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम टी20 में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेलने का भी रिकॉर्ड है। गेल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में नाबाद 175 रन बनाए थे। इसके लिए उन्होंने 66 गेंदें खेली थीं और 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे। यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाया है। अब आपके पास इस दिग्गज से एलएलसी टेन-10 लीग में क्रिकेट के गुर सीखने का मौका है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन