सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   LLC Ten10 Live Cricket Score: SUPER STRIKERSvsMEERUT INVADERS Scorecard

LLC Ten 10: सुपर स्ट्राइकर्स ने डबल सुपरओवर में पलटी बाजी, मेरठ इन्वेडर्स को रोमांचक मैच में हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 20 Feb 2025 06:05 PM IST
विज्ञापन
सार

LLC Ten10 : एलएलसी टेन 10 में आज से नॉकआउट राउंड की शुरुआत हो चुकी है। पहले मुकाबले में मेरठ इन्वेडर्स का सामना सुपर स्ट्राइकर्स से था। रोमांचक मुकाबले में सुपर स्ट्राइकर्स ने मेरठ इन्वेडर्स को सुपर ओवर में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

LLC Ten10 Live Cricket Score: SUPER STRIKERSvsMEERUT INVADERS Scorecard
एलएलसी टेन-10 - फोटो : LLC Ten 10
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एलएलसी टेन 10 में आज से नॉकआउट राउंड की शुरुआत हो चुकी है। सुपर सिक्स के पहले मुकाबले में क्रिकेट का रोमांच चरम पर दिखा। सुपर स्ट्राइकर्स ने मेरठ इन्वेडर्स को डबल सुपर ओवर में हरा दिया। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने 10-10 ओवर के बाद 132 रन बनाए थे। इसके बाद पहले सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने एक जैसा स्कोर बनाया। फिर दूसरे सुपर में जाकर नतीजा निकला। सुपर सिक्स राउंड में तीन मैचों से टॉप-तीन टीमें तय होंगी और वे अगले राउंड में पहुंचेंगी। हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।
loader
Trending Videos


डबल सुपर ओवर का रोमांच
सुपर स्ट्राइकर्स की टीम ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ रन बनाए। जवाब में मेरठ की टीम भी आठ रन ही बना सकी और दो विकेट गंवा दिए। इस तरह स्कोर बराबर रहा और मैच दूसरे सुपर ओवर में गया। जिन खिलाड़ियों का पहले सुपर ओवर में इस्तेमाल किया जा चुका था, दूसरे सुपर ओवर में उनका इस्तेमाल नहीं हो सकता था। दूसरे सुपर ओवर में मेरठ ने नौ रन बनाए। जवाब में सुपर स्ट्राइकर्स ने चार गेंद पर ही जीत दर्ज कर ली। सुपर ओवर का रोमांच यहां देखें...
विज्ञापन
विज्ञापन



मेरठ इन्वेडर्स की पारी
मेरठ इन्वेडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में छह विकेट गंवाकर 132 रन बनाए। मेरठ को पहला झटका गोलू गाजियाबाद के रूप में लगा। वह चार रन बनाकर आउट हुए। टीम को दूसरा झटका एजाज खोखर के रूप में लगा। उन्हें बलराम पांडे ने उमर के हाथों कैच कराया। एजाज 10 रन बना सके। इसके बाद कामरान खान भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। तीनों विकेट बलराम पांडे ने लिए।  

35 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद सचिन मलिक और कप्तान आकाश तोमर ने पारी संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई। सचिन 15 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान आकाश ने 20 गेंद में एक चौका और पांच छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। शुभम शर्मा ने चार गेंद में दो छक्के की मदद से 14 रन और राओ कामरान ने भी चार गेंद में दो छक्के की मदद से 14 रन बनाए। सुपर स्ट्राइकर्स की ओर से बलराम पांडे ने तीन विकेट लिए, जबकि आकाश बुमराह, आयुष पाल और कपिल डेजलर को एक-एक विकेट मिला।


सुपर स्ट्राइकर्स की पारी
133 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर स्ट्राइकर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सुमित कोठारी चार रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद किरन पवार ने राजी के साथ 72 रन की साझेदारी की। किरन ने अर्धशतक जड़ा। वह 25 गेंद पर पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। राजी ने 18 गेंद में चार छक्के की मदद से 30 रन बनाए। करन छह रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में सुपर स्ट्राइकर्स को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी। कप्तान विरूभा वघेला और बलराम पांडे क्रीज पर थे। शुरुआती पांच गेंद पर 10 रन बने थे। आखिरी गेंद पर जीत के लिए सात रन और स्कोर बराबर करने के लिए छह रन चाहिए थे। विरूभा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर स्कोर बराबर कर दिया और इस तरह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed