{"_id":"69721f7bef8cd9579708d03b","slug":"ms-dhoni-speaks-on-rcbs-long-awaited-ipl-2025-victory-video-goes-viral-see-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MS Dhoni-RCB Victory: 'मैं सोच भी नहीं सकता था', आरसीबी की खिताबी जीत पर बोले चेन्नई के पूर्व कप्तान धोनी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
MS Dhoni-RCB Victory: 'मैं सोच भी नहीं सकता था', आरसीबी की खिताबी जीत पर बोले चेन्नई के पूर्व कप्तान धोनी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 22 Jan 2026 06:30 PM IST
विज्ञापन
सार
धोनी ने आरसीबी की आईपीएल 2025 जीत पर कहा कि वह चेन्नई का हिस्सा होने के नाते किसी और टीम को जीतते हुए सोच नहीं सकते, लेकिन आरसीबी की यह जीत लंबे समय से बाकी थी और वे बधाई के पात्र हैं।
धोनी-विराट
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ऐतिहासिक आईपीएल 2025 की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली की आरसीबी ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इस पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान रह चुके धोनी का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Trending Videos
आरसीबी की ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले धोनी?
एक कार्यक्रम के दौरान धोनी ने कहा, 'अगर मैं सीएसके का हिस्सा हूं, तो मैं किसी और टीम को आईपीएल जीतते हुए सोच भी नहीं सकता। लेकिन आरसीबी की यह जीत लंबे समय से बाकी थी और उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला। उन्हें बहुत-बहुत बधाई।' धोनी ने आगे कहा कि जब कोई खिलाड़ी या टीम टूर्नामेंट का हिस्सा होती है, तो स्वाभाविक रूप से वह अपनी टीम को ही विजेता बनते देखना चाहता है। उन्होंने कहा, 'हर बार चीजें आपके पक्ष में नहीं होतीं, लेकिन यह भी उतना ही जरूरी है कि हम दूसरी टीमों से क्या सीख सकते हैं। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में यह बहुत अहम होता है।'
एक कार्यक्रम के दौरान धोनी ने कहा, 'अगर मैं सीएसके का हिस्सा हूं, तो मैं किसी और टीम को आईपीएल जीतते हुए सोच भी नहीं सकता। लेकिन आरसीबी की यह जीत लंबे समय से बाकी थी और उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला। उन्हें बहुत-बहुत बधाई।' धोनी ने आगे कहा कि जब कोई खिलाड़ी या टीम टूर्नामेंट का हिस्सा होती है, तो स्वाभाविक रूप से वह अपनी टीम को ही विजेता बनते देखना चाहता है। उन्होंने कहा, 'हर बार चीजें आपके पक्ष में नहीं होतीं, लेकिन यह भी उतना ही जरूरी है कि हम दूसरी टीमों से क्या सीख सकते हैं। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में यह बहुत अहम होता है।'
MS Dhoni candid response to a fan asking how he felt after RCB winning 2025 IPL . #MSDhoni pic.twitter.com/BkP71runjz
— Yash MSdian ™️ 🦁 (@itzyash07) January 21, 2026
विज्ञापन
विज्ञापन
आरसीबी के फैंस की जमकर तारीफ
एमएस धोनी ने आरसीबी के जुनूनी फैनबेस की भी खास तारीफ की। उन्होंने कहा, 'आरसीबी के फैंस वाकई कमाल के हैं। हर मैच में वे अपनी टीम का समर्थन करने पहुंचते हैं, तब भी जब हालात उनके खिलाफ होते हैं।'
एमएस धोनी ने आरसीबी के जुनूनी फैनबेस की भी खास तारीफ की। उन्होंने कहा, 'आरसीबी के फैंस वाकई कमाल के हैं। हर मैच में वे अपनी टीम का समर्थन करने पहुंचते हैं, तब भी जब हालात उनके खिलाफ होते हैं।'
धोनी का आईपीएल रिकॉर्ड
एमएस धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड 10 फाइनल तक पहुंचाया और 5 बार खिताब जिताया। सीएसके की 2011 की ट्रॉफी जीत भी आरसीबी के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आई थी।
एमएस धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड 10 फाइनल तक पहुंचाया और 5 बार खिताब जिताया। सीएसके की 2011 की ट्रॉफी जीत भी आरसीबी के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आई थी।
आरसीबी का लंबा इंतजार खत्म
आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी 2009, 2011 और 2016 में तीन बार फाइनल हार चुकी थी। लेकिन रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने आखिरकार सभी कमियों को दूर किया और फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर इतिहास रच दिया।
आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी 2009, 2011 और 2016 में तीन बार फाइनल हार चुकी थी। लेकिन रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने आखिरकार सभी कमियों को दूर किया और फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर इतिहास रच दिया।