{"_id":"68a83af855e10868b20abbd2","slug":"navi-mumbai-replaces-bengaluru-as-venue-for-women-s-odi-world-cup-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"ODI World Cup: अब बंगलूरू की जगह नवी मुंबई में खेले जाएंगे महिला वनडे विश्व कप के मैच, बीसीसीआई का बड़ा फैसला","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ODI World Cup: अब बंगलूरू की जगह नवी मुंबई में खेले जाएंगे महिला वनडे विश्व कप के मैच, बीसीसीआई का बड़ा फैसला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 22 Aug 2025 03:10 PM IST
विज्ञापन
सार
आईसीसी ने बंगलूरू को हटाने की सटीक वजह नहीं बताई, लेकिन माना जा रहा है कि कर्नाटक क्रिकेट संघ (KSCA) को समय पर जरूरी सरकारी मंजूरी नहीं मिल पाई।

महिला वनडे विश्व कप ट्रॉफी के साथ युवराज, मिताली, हरमनप्रीत और मंधाना
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को घोषणा की कि अगले महीने से शुरू हो रहे महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए बंगलूरू की जगह अब नवी मुंबई मेजबान शहर होगा। यह बदलाव अनपेक्षित परिस्थितियों के कारण किया गया है। अब नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम टूर्नामेंट के दौरान पांच मुकाबलों की मेजबानी करेगा, जिसमें तीन लीग मैच, एक सेमीफाइनल और संभवतः फाइनल शामिल है। विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर से होगी।
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, 'हालांकि हमें अनपेक्षित कारणों से कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा और एक स्थान को बदलना पड़ा, लेकिन हमें खुशी है कि हमारे पास अब पांच विश्व स्तरीय स्टेडियम हैं जो महिला क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ रूप को दर्शाएंगे। यह टूर्नामेंट निश्चित रूप से नई पीढ़ी के प्रशंसकों को प्रेरित करेगा।'
अब टूर्नामेंट के मेजबान शहर होंगे- नवी मुंबई, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो। हालांकि, आईसीसी ने बंगलूरू को हटाने की सटीक वजह नहीं बताई, लेकिन माना जा रहा है कि कर्नाटक क्रिकेट संघ (KSCA) को समय पर जरूरी सरकारी मंजूरी नहीं मिल पाई। साथ ही, इस साल IPL के दौरान आरसीबी की जीत पर आयोजित जश्न में हुई भगदड़ के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजन के लिए अनुपयुक्त घोषित किया गया था।

Trending Videos
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, 'हालांकि हमें अनपेक्षित कारणों से कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा और एक स्थान को बदलना पड़ा, लेकिन हमें खुशी है कि हमारे पास अब पांच विश्व स्तरीय स्टेडियम हैं जो महिला क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ रूप को दर्शाएंगे। यह टूर्नामेंट निश्चित रूप से नई पीढ़ी के प्रशंसकों को प्रेरित करेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
अब टूर्नामेंट के मेजबान शहर होंगे- नवी मुंबई, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो। हालांकि, आईसीसी ने बंगलूरू को हटाने की सटीक वजह नहीं बताई, लेकिन माना जा रहा है कि कर्नाटक क्रिकेट संघ (KSCA) को समय पर जरूरी सरकारी मंजूरी नहीं मिल पाई। साथ ही, इस साल IPL के दौरान आरसीबी की जीत पर आयोजित जश्न में हुई भगदड़ के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजन के लिए अनुपयुक्त घोषित किया गया था।