{"_id":"681b2e96a44575d76f00ba73","slug":"operation-sindoor-how-was-tea-pakistan-social-media-users-troll-shahid-afridi-on-shikhar-dhawan-photo-2025-05-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: 'कैसी लगी चाय पड़ोसियों?' शिखर धवन की पुरानी फोटो वायरल, फैंस ने शाहिद अफरीदी को किया ट्रोल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Operation Sindoor: 'कैसी लगी चाय पड़ोसियों?' शिखर धवन की पुरानी फोटो वायरल, फैंस ने शाहिद अफरीदी को किया ट्रोल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 07 May 2025 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार
धवन और अफरीदी के बीच पिछले कुछ समय से जुबानी जंग चल रही है। अफरीदी की चाय वाली तस्वीर पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।

शिखर धवन और शाहिद अफरीदी
- फोटो : ANI

Please wait...

विज्ञापन
विस्तार
'ऑपरेशन सिंदूर' से भारत ने पाकिस्तान को पहलगाम में हुए हमले का जवाब दे दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया और उन्हें ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई से लोग बेहद खुश हैं। भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने पोस्ट कर भारतीय सेना की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'भारत ने आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। भारत माता की जय।' उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। फैंस ने पाकिस्ता के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी तक को ट्रोल कर दिया है। फैंस ने कमेंट में लिखा- अफरीदी को क्यों नहीं टैग किया।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

दरअसल, धवन और अफरीदी के बीच पिछले कुछ समय से जुबानी जंग चल रही है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शाहिद अफरीदी ने भारतीय मीडिया की आलोचना की थी और कहा था कि भारत में एक पटाखा भी फूटे तो पाकिस्तान पर आरोप लगाए जाते हैं। उन्होंने भारतीय सेना को लेकर भी बेतुके बयान दिए थे। इसके बाद धवन ने अफरीदी को फटकार लगाई थी। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया था, 'हमने आपको कर्गिल में भी हराया था। और कितना नीचे गिरोगे? बेतुके बयान देने के अलावा अपने देश की प्रगति पर ध्यान दें। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। जय हिंद!'
Afridi ko bhi tag kar dete paaji 😢
— Pratham (@Pratham_Tweetz) May 7, 2025
Aree bhai Shahid Afridi ko ek quote kr dete badiya ratio ho jata ✍️
— Wellu (@Wellutwt) May 7, 2025
Shahid Afridi must be crying looking at this post
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) May 7, 2025
इसके बाद अफरीदी ने चाय के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी और उसमें धवन पर तंज कसते हुए कहा था, 'छोड़ो जीत हार की बातें, आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं शिखर। #शानदार चाय।' अफरीदी का यह पोस्ट करना भी शर्मनाक था। दरअसल, 2019 में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन ने पाकिस्तानी कस्टडी में चाय पीते हुए कहा था, 'चाय शानदार है।' यह वाक्य दबाव के समय भारतीय साहस और धैर्य का प्रतीक बन गया। धवन के खिलाफ इस मुद्दे को उठाकर अफरीदी ने पुराने तनाव को फिर से भड़का दिया।
अब भारत के पाकिस्तान और PoK में स्ट्राइक के बाद फैंस धवन की स्विमिंग पूल में चाय पीते हुए तस्वीर साझा की है। उन्होंने शाहिद अफरीदी को ट्रोल करते हुए लिखा, 'और पड़ोसियों चाय कैसी लगी?' साथ ही उन्होंने धवन से अपने पोस्ट में टैग करने को भी कहा। हालांकि, पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमले पर अफरीदी का अब तक कोई बयान नहीं आया है।
Shikkhi paji 😅 pic.twitter.com/PNijgLDocR
— Aashu 🍁 (@Sh2570S) May 7, 2025