सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Operation Sindoor: 'How was tea, Pakistan?' Social Media Users Troll Shahid Afridi on Shikhar Dhawan Photo

Operation Sindoor: 'कैसी लगी चाय पड़ोसियों?' शिखर धवन की पुरानी फोटो वायरल, फैंस ने शाहिद अफरीदी को किया ट्रोल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 07 May 2025 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार

धवन और अफरीदी के बीच पिछले कुछ समय से जुबानी जंग चल रही है। अफरीदी की चाय वाली तस्वीर पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। 

Operation Sindoor: 'How was tea, Pakistan?' Social Media Users Troll Shahid Afridi on Shikhar Dhawan Photo
शिखर धवन और शाहिद अफरीदी - फोटो : ANI
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'ऑपरेशन सिंदूर' से भारत ने पाकिस्तान को पहलगाम में हुए हमले का जवाब दे दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया और उन्हें ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई से लोग बेहद खुश हैं। भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने पोस्ट कर भारतीय सेना की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'भारत ने आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। भारत माता की जय।' उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। फैंस ने पाकिस्ता के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी तक को ट्रोल कर दिया है। फैंस ने कमेंट में लिखा- अफरीदी को क्यों नहीं टैग किया। 
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

IPL

दरअसल, धवन और अफरीदी के बीच पिछले कुछ समय से जुबानी जंग चल रही है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शाहिद अफरीदी ने भारतीय मीडिया की आलोचना की थी और कहा था कि भारत में एक पटाखा भी फूटे तो पाकिस्तान पर आरोप लगाए जाते हैं। उन्होंने भारतीय सेना को लेकर भी बेतुके बयान दिए थे। इसके बाद धवन ने अफरीदी को फटकार लगाई थी। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया था, 'हमने आपको कर्गिल में भी हराया था। और कितना नीचे गिरोगे? बेतुके बयान देने के अलावा अपने देश की प्रगति पर ध्यान दें। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। जय हिंद!'

इसके बाद अफरीदी ने चाय के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी और उसमें धवन पर तंज कसते हुए कहा था, 'छोड़ो जीत हार की बातें, आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं शिखर। #शानदार चाय।' अफरीदी का यह पोस्ट करना भी शर्मनाक था। दरअसल, 2019 में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन ने पाकिस्तानी कस्टडी में चाय पीते हुए कहा था, 'चाय शानदार है।' यह वाक्य दबाव के समय भारतीय साहस और धैर्य का प्रतीक बन गया। धवन के खिलाफ इस मुद्दे को उठाकर अफरीदी ने पुराने तनाव को फिर से भड़का दिया।

अब भारत के पाकिस्तान और PoK में स्ट्राइक के बाद फैंस धवन की स्विमिंग पूल में चाय पीते हुए तस्वीर साझा की है। उन्होंने शाहिद अफरीदी को ट्रोल करते हुए लिखा, 'और पड़ोसियों चाय कैसी लगी?' साथ ही उन्होंने धवन से अपने पोस्ट में टैग करने को भी कहा। हालांकि, पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमले पर अफरीदी का अब तक कोई बयान नहीं आया है। 



विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed