{"_id":"668fb30ac36e23edb6059c96","slug":"pcb-former-captain-shahid-afridi-got-angry-at-babar-azam-said-he-has-got-enough-chances-2024-07-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"PCB: बाबर आजम पर भड़के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, बोले- उन्हें काफी मौके मिल चुके..","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PCB: बाबर आजम पर भड़के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, बोले- उन्हें काफी मौके मिल चुके..
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 11 Jul 2024 03:55 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना झेल रहे कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें काफी मौके दिये जा चुके हैं और अब पीसीबी को उनकी कप्तानी को लेकर फैसला लेना चाहिए।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
- फोटो : ICC/T20 World Cup
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए कप्तान बाबर आजम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें टीम की अगुआई करने के लिए पर्याप्त मौके दिए गए और अब समय आ गया है कि पीसीबी उनकी कप्तानी पर फैसला करे। पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना झेल रहे कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें काफी मौके दिये जा चुके हैं और अब पीसीबी को उनकी कप्तानी को लेकर फैसला लेना चाहिए।
'पीसीबी को फैसला लेना चाहिए'
पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में अमेरिका और भारत ने हराकर ग्रुप चरण से ही बाहर कर दिया। वर्ल्ड लीजैंड्स चैंपियनशिप में भाग लेने बर्मिंघम गए अफरीदी ने मीडिया से कहा, "बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी के पूरे मौके दिए गए। उसे बतौर कप्तान अपनी उपयोगिता साबित करने का काफी समय मिला। अब पीसीबी जो भी आत्ममंथन करना चाहे, उसे फैसला लेना होगा।"
उन्होंने कहा, "मैं भी पाकिस्तान का कप्तान रह चुका हूं और यूनिस खान तथा मिसबाह उल हक भी । लेकिन जब भी टीम ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया है , पहली छुरी कप्तान पर चली है।"
बाबर को मिले कई मौके
बाबर चार विश्व कप और दो एशिया कप में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। अफरीदी ने यह भी कहा कि पीसीबी अगर नया कप्तान नियुक्त करता है तो दो नए विदेशी कोचों गैरी कर्स्टन और जैसन गिलेस्पी के साथ उसे समय दिया जाना चाहिए। पूर्व कप्तान ने वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को चयनकर्ता के पद से हटाने के बोर्ड के फैसले पर भी असहमति जताई। उन्होंने कहा, "इसका कोई तुक नहीं था। दो चयनकर्ताओं को हटाने से क्या होगा।"

Trending Videos
'पीसीबी को फैसला लेना चाहिए'
पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में अमेरिका और भारत ने हराकर ग्रुप चरण से ही बाहर कर दिया। वर्ल्ड लीजैंड्स चैंपियनशिप में भाग लेने बर्मिंघम गए अफरीदी ने मीडिया से कहा, "बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी के पूरे मौके दिए गए। उसे बतौर कप्तान अपनी उपयोगिता साबित करने का काफी समय मिला। अब पीसीबी जो भी आत्ममंथन करना चाहे, उसे फैसला लेना होगा।"
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, "मैं भी पाकिस्तान का कप्तान रह चुका हूं और यूनिस खान तथा मिसबाह उल हक भी । लेकिन जब भी टीम ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया है , पहली छुरी कप्तान पर चली है।"
बाबर को मिले कई मौके
बाबर चार विश्व कप और दो एशिया कप में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। अफरीदी ने यह भी कहा कि पीसीबी अगर नया कप्तान नियुक्त करता है तो दो नए विदेशी कोचों गैरी कर्स्टन और जैसन गिलेस्पी के साथ उसे समय दिया जाना चाहिए। पूर्व कप्तान ने वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को चयनकर्ता के पद से हटाने के बोर्ड के फैसले पर भी असहमति जताई। उन्होंने कहा, "इसका कोई तुक नहीं था। दो चयनकर्ताओं को हटाने से क्या होगा।"