सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ravindra Jadeja Puts Forward Captaincy Demand in Potential Trade Deal With Sanju Samson: Report

IPL 2026: संजू सैमसन से ट्रेड से पहले रवींद्र जडेजा का बड़ा दांव! सीएसके-राजस्थान के सामने रखी खास शर्त, जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 13 Nov 2025 10:55 AM IST
सार

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक बड़े खिलाड़ी एक्सचेंज को लेकर बातचीत जारी है। इस सौदे के तहत संजू सैमसन सीएसके में शामिल हो सकते हैं, जबकि जडेजा और सैम करन राजस्थान का रुख कर सकते हैं।

विज्ञापन
Ravindra Jadeja Puts Forward Captaincy Demand in Potential Trade Deal With Sanju Samson: Report
सैमसन-जडेजा ट्रे़ड डील - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2026 के रिटेंशन डेडलाइन नजदीक आने के साथ ही टीमें अब बड़े फैसले लेने के मूड में हैं। ऐसे में सोशल मीडिया और क्रिकेट हलकों में सबसे ज्यादा चर्चा जिस ट्रेड पर हो रही है, वह है रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन का संभावित स्वैप की।
Trending Videos


रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक बड़े खिलाड़ी एक्सचेंज को लेकर बातचीत जारी है। इस सौदे के तहत संजू सैमसन सीएसके में शामिल हो सकते हैं, जबकि जडेजा और सैम करन राजस्थान का रुख कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कप्तानी की जिम्मेदारी चाहते हैं 'सर जडेजा'
न्यूज 18 क्रिकेट नेक्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा ने इस ट्रेड में एक स्पेशल डिमांड रखी है। अगर वह राजस्थान रॉयल्स में शामिल होते हैं, तो वे टीम की कप्तानी संभालना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, जडेजा इस शर्त को डील का अहम हिस्सा मान रहे हैं और आरआर प्रबंधन इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है। गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा आईपीएल 2022 में सीएसके के कप्तान रहे थे, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सीजन के बीच में कप्तानी फिर से महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी गई थी।

Ravindra Jadeja Puts Forward Captaincy Demand in Potential Trade Deal With Sanju Samson: Report
जडेजा और सैमसन - फोटो : ANI
संजू सैमसन ने की बदलाव की मांग
संजू सैमसन एक दशक से आरआर का चेहरा रहे हैं और टीम के ऑल-टाइम लीडिंग रन-स्कोरर हैं। उनके नाम 4027 रन दर्ज हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 सीजन के बाद संजू ने राजस्थान प्रबंधन से बदलाव की इच्छा जताई, जिसके बाद टीम ने ट्रेड ऑप्शन तलाशने शुरू किए। उन्हें आईपीएल ऑक्शन से पहले 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। अब अगर यह ट्रेड पूरा होता है, तो यह आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी एक्सचेंजों में से एक माना जाएगा।

CSK और जडेजा का 12 साल का सफर
जडेजा 2012 से सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ तीन आईपीएल खिताब जीते हैं। वह सीएसके के लीडिंग विकेट-टेकर (143 विकेट) हैं और अब तक 254 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। धोनी के बाद उन्हें टीम का दूसरा सबसे अहम खिलाड़ी माना जाता है और आईपीएल 2025 में भी उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। अगर जडेजा का ट्रांसफर आरआर में होता है, तो यह एक तरह से घर वापसी होगी, क्योंकि जडेजा ने अपना आईपीएल करियर 2008 में राजस्थान रॉयल्स से ही शुरू किया था और उसी साल टीम को पहला आईपीएल खिताब जिताने वाली टीम का हिस्सा थे।

घोषणा जल्द संभव, ट्रेड पर सबकी निगाहें
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस हाई-प्रोफाइल ट्रेड का आधिकारिक एलान अगले कुछ दिनों में किया जा सकता है। दोनों फ्रेंचाइजी इस डील को लेकर वित्तीय और रणनीतिक पक्षों पर चर्चा कर रही हैं। अगर यह ट्रेड फाइनल होता है, तो आईपीएल की शुरुआत नई कप्तानी और नए कॉम्बिनेशन के साथ होगी, जो टूर्नामेंट को और रोमांचक बना देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed