सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rishabh Pant is on verge of joining Bradman, Dravid, Lara in elite list during the second Test against England

IND vs ENG: ब्रैडमैन, द्रविड़, लारा की सूची में शामिल हो सकते हैं पंत, एक और शतक लगाते ही हासिल करेंगे उपलब्धि

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्मिंघम Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 28 Jun 2025 05:07 PM IST
विज्ञापन
सार

पंत का इंग्लैंड में अच्छा रिकॉर्ड है और उन्होंने 19 पारियों में 42.52 के औसत से 808 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई थी।

Rishabh Pant is on verge of joining Bradman, Dravid, Lara in elite list during the second Test against England
ऋषभ पंत - फोटो : BCCI X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सर डॉन ब्रैडमैन, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, चार्ल्स जॉर्ज, वारन बार्डस्ले और डेरिल मिचेल की एलीट सूची में शामिल होने के करीब हैं। पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था और वह एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे। यह इंग्लैंड में पंत का दूसरा टेस्ट शतक भी था। इससे पहले उन्होंने 2022 में 146 रन की पारी खेली थी। 
loader
Trending Videos

दो जुलाई से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट 
भारत और इंग्लैंड के बीच दो जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच होना है। पंत अगर इस मैच में भी शतक लगाने में सफल रहे तो वह इंग्लैंड में लगातार तीन शतक लगाने वाले मेहमान टीम के सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत के लिए सिर्फ राहुल द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने 2002 में इंग्लैंड में लगातार तीन शतक जड़े थे। डेरिल मिचेल ने 2022 में ऐसा किया था और तब से अभी तक कोई बल्लेबाज इंग्लैंड में लगातार तीन शतक नहीं लगा सका है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

इंग्लैंड में बेहतर है पंत का रिकॉर्ड 
पंत का इंग्लैंड में अच्छा रिकॉर्ड है और उन्होंने 19 पारियों में 42.52 के औसत से 808 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई थी। पंत ने पहले कप्तान शुभमन गिल और फिर केएल राहुल के साथ पार्टनरशिप की थी। उन्होंने पहली पारी में चौथे विकेट के लिए गिल के साथ 209 रन जोड़े थे और 178 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 134 रन बनाए थे। 

अपनी पारी के दौरान पंत सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे और उन्होंने महेंद्र सिंह को इस मामले में पीछे छोड़ दिया था। दूसरी पारी में पंत ने चौथे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 195 रनों की साझेदारी की और 140 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 118 रन बनाए थे। हालांकि, पंत की शानदार पारियों के बावजूद भारत पहला टेस्ट मैच नहीं जीत सका था और उसे पांच विकेट से हार मिली थी। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 0-1 से पीछे चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed