सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sehwag on Abhishek Sharma: "Convert 70s into Hundreds or Regret After Retirement" – Special Advice Goes Viral
AUS Inning
116/8 (17.1 ov)
Target: 168
Ben Dwarshuis 4(5)*
Nathan Ellis 0 (1)
Australia need 52 runs in 17 remaining balls

Sehwag on Abhishek: '...नहीं तो संन्यास के बाद पछतावा होगा', सहवाग ने अभिषेक शर्मा को दी खास सीख, देखें वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 22 Sep 2025 03:48 PM IST
सार

सहवाग ने कहा कि उन्होंने भी यह सीख सुनील गावस्कर से ली थी। गावस्कर ने उन्हें समझाया था कि करियर के आखिर में 70-80 पर आउट होने का अफसोस रहता है कि शतक क्यों नहीं बनाया।

विज्ञापन
Sehwag on Abhishek Sharma: "Convert 70s into Hundreds or Regret After Retirement" – Special Advice Goes Viral
अभिषेक और सहवाग - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हाई-वोल्टेज मैच में अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 39 गेंदों पर 74 रन ठोके। उनकी पारी में छह चौके और पांच छक्के शामिल थे। इस पारी की बदौलत भारत ने यह मैच सात गेंदें शेष रहते छह विकेट से अपने नाम किया। मैच के बाद पूर्व ओपनर विरेंद्र सहवाग ने अभिषेक को सलाह दी।
Trending Videos


उन्होंने कहा कि जब भी वह 70-80 रन के आसपास हों, तो शतक बनाने की पूरी कोशिश करें। सहवाग ने कहा कि उन्होंने भी यह सीख सुनील गावस्कर से ली थी। गावस्कर ने उन्हें समझाया था कि करियर के आखिर में 70-80 पर आउट होने का अफसोस रहता है कि शतक क्यों नहीं बनाया। सहवाग ने कहा कि बड़े खिलाड़ी वही होते हैं जो अपने स्कोर को 100 तक लेकर जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सहवाग की अभिषेक को सीख
भारतीय दिग्गज ने अभिषेक से कहा कि जब वह अच्छे फॉर्म में हों तो हमेशा मैच में नॉटआउट रहने का प्रयास करें। सहवाग ने कहा, 'बहुत-बहुत बधाई। मैं यही कहूंगा कि जब भी आप 70 पर पहुंचें तो उसे शतक में बदलने का मौका कभी न चूकें। यह वही बात है जो सुनील गावस्कर ने मुझे समझाई थी। जब आप संन्यास लेते हैं, तो आपको उन पारियों का अफसोस होता है जहां आप 70 या 80 पर आउट हो गए। लगता है, काश उन्हें शतक में बदल दिया होता तो करियर में और ज्यादा शतक होते। ऐसे मौके बार-बार नहीं आते। जब आपका दिन अच्छा हो और आप लय में हों, तो कोशिश करें कि नाबाद पवेलियन लौटें। यही सबसे बेहतर होता है। इसे हमेशा ध्यान में रखें।'
 

अभिषेक की प्रतिक्रिया
सहवाग की इस सीख पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है। बल्लेबाज के अच्छे फॉर्म में होने पर उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि नाबाद रहे। अभिषेक ने माना कि ऐसे मौके अक्सर नहीं आते और जब आते हैं तो उन्हें शतक में बदलना जरूरी है। इस पर एंकर गौरव कपूर ने मजाक करते हुए कहा कि अगर सहवाग ये सीख नहीं देते तो युवराज सिंह का कॉल बस आने ही वाला होगा। युवराज अभिषेक के मेंटर हैं। इस पर अभिषेक ने हंसते हुए कहा, 'निश्चित तौर पर वह भी मुझे यहीं कहेंगे। वह कहेंगे कि भाई एक छक्का मार चुका था तो दूसरे को भी छक्के मारने का मौका दे...मैं इस पर भी काम कर रहा हूं'। इस पर सब हंस पड़े।

24 सितंबर भारत-बांग्लादेश मैच
अभिषेक के नाम पहले से ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो शतक दर्ज हैं, लेकिन अब उनसे उम्मीद है कि वह 70-80 के स्कोर को शतक में बदलकर टीम इंडिया को और मजबूती देंगे। भारत का अगला सुपर 4 मुकाबला 24 सितंबर को बांग्लादेश से है, जहां अभिषेक से एक और बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed