सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shafali Verma Named North Zone Captain for Senior Inter-Zone T20 Trophy

Shafali Verma: शेफाली वर्मा बनीं नॉर्थ जोन की कप्तान, सीनियर इंटर-जोन टी20 ट्रॉफी नागालैंड में शुरू

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 04 Nov 2025 12:02 PM IST
सार

शेफाली वर्मा के नेतृत्व में नॉर्थ जोन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर टीम टूर्नामेंट में बड़ा असर छोड़ सकती है।

विज्ञापन
Shafali Verma Named North Zone Captain for Senior Inter-Zone T20 Trophy
शेफाली वर्मा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम की स्टार ओपनर शफाली वर्मा को सीनियर इंटर-जोनल टी20 ट्रॉफी में नॉर्थ जोन (उत्तर क्षेत्र) की कप्तान बनाया गया है। यह टूर्नामेंट मंगलवार से नागालैंड में शुरू हो रहा है।
Trending Videos


फाइनल की हीरो रहीं शेफाली
21 वर्षीय शेफाली ने हाल ही में भारत को महिला वर्ल्ड कप 2025 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और 2 विकेट भी झटके, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया। गौरतलब है कि शेफाली को सेमीफाइनल स्टेज से टीम में शामिल किया गया था, जब प्रतिभाशाली गेंदबाज प्रतिका रावल चोटिल होकर बाहर हो गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

टूर्नामेंट का शेड्यूल
सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 ट्रॉफी में छह टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें सेंट्रल, ईस्ट, नॉर्थ, नॉर्थ ईस्ट, वेस्ट और साउथ जोन शामिल हैं। टूर्नामेंट चार से 14 नवंबर तक नागालैंड में खेला जाएगा। बीसीसीआई की जोनल सिलेक्शन कमेटियों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा की है। शेफाली वर्मा के नेतृत्व में नॉर्थ जोन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर टीम टूर्नामेंट में बड़ा असर छोड़ सकती है।

सभी टीमों की सूची

सेंट्रल जोन: नुजहत परवीन (कप्तान व विकेटकीपर), निकिता सिंह (उपकप्तान), सिमरन दिलबहादुर, नेहा बदवैक, अनुष्का शर्मा, वैश्णवी शर्मा, शुचि उपाध्याय, अनन्या दुबे, मोना मेहरम, सुमन मीना, दिशा कसात, सम्पदा दीक्षित, अंजलि सिंह, अमीषा बहुखंडी, नंदनी कश्यप (विकेटकीपर)।

ईस्ट जोन: मीता पॉल (कप्तान), अश्वनी कुमारी (उपकप्तान), प्रियंका लूथरा, धरा गुज्जर, तनुश्री सरकार, रश्मि गुड़िया (विकेटकीपर), जिंतिमानी कलिता, रश्मि डे, तन्मयी बेहेरा, सुष्री दिव्यदर्शिनी, टिटास साहू, साईका इशाक, आरती कुमारी, ममता पासवान, प्रियंका आचार्य।

नॉर्थ ईस्ट जोन: देबस्मिता दत्ता (कप्तान), नवम यापू (उपकप्तान), किरणबाला हाओरुंगबम, लालरिनफेली पाउतु, रितिशिया नोंगबेट, नजमीन खातून (विकेटकीपर), समयिता प्रधान, प्रियंका कुरमी, विपेनी, नंदिका कुमारी, नवम आभी, प्रणिता छेत्री, सोलिना जबा, प्रिमुला छेत्री, रंजीता कोईजम।

नॉर्थ जोन: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उपकप्तान), दीया यादव, आयुषी सोनी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एसएम सिंह, भारती रावल, बावनदीप कौर, मननत कश्यप, अमनदीप कौर, कोमलप्रीत कौर, अनन्या शर्मा, सोनी यादव, नजमा, नंदिनी।

वेस्ट जोन: अनुजा पाटिल (कप्तान), सयाली सतघरे (उपकप्तान), पूनम खेमनार, धरनी थप्पेटला, तेजल हसबनीस, सायमा ठकोर, हुमैरा काज़ी, इरा जाधव, किरण नवगिरे, अमृता जोसेफ, केशा पटेल, अर्शिया धारीवाल, उमेश्वरी जेठवा (विकेटकीपर), सिमरन पटेल, इशिता खले।

साउथ जोन: निकी प्रसाद (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना (उपकप्तान), कमलिनी जी (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, युवाश्री के, आशा सोभना, चल्लूरु प्रत्युषा, प्रणवी चंद्रा, सहाना पवार, सयाली अनिल लोंकर, मडीवाला ममता (विकेटकीपर), सजना सजीवन, मोनिका पटेल, शबनम शकील, अनुपमा सुंदरासन।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed