सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shubman Gill’s Warm Hug For UAE Spinner Simranjeet Singh Melts Hearts After Asia Cup Win

Asia Cup: 'पता नहीं उसे मैं याद होऊंगा या नहीं', मैच के बाद गिल ने यूएई के सिमरनजीत को लगाया गले, देखें वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 12 Sep 2025 09:27 AM IST
विज्ञापन
सार

गिल ने सिमरनजीत को गले लगाकर यह साफ कर दिया कि वह उन्हें अच्छी तरह याद रखते हैं। यह पल देखकर सिमरनजीत भी मुस्कुरा उठे।

Shubman Gill’s Warm Hug For UAE Spinner Simranjeet Singh Melts Hearts After Asia Cup Win
गिल और सिमरनजीत - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच भले ही मुकाबला एकतरफा रहा, लेकिन मैच के बाद का एक पल क्रिकेट फैंस के दिल जीत ले गया। टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल ने जीत दिलाने के बाद यूएई के स्पिनर सिमरनजीत सिंह को गले लगाया। यह पल कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर छा गया।
loader
Trending Videos

बचपन की दोस्ती आई याद
सिमरनजीत सिंह ने मैच से पहले ही एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शुभमन गिल को बचपन से जानते हैं। उन्होंने बताया था 'मैं शुभमन को तब से जानता हूं, जब वह बच्चा था लेकिन पता नहीं उसे मैं याद हूं या नहीं। यह 2011-12 की बात होगी जब शुभमन 11 या 12 साल का रहा होगा। हम मोहाली में पीसीए अकादमी पर सुबह छह से 11 बजे तक अभ्यास करते थे। शुभमन अपने पिता के साथ सुबह 11 बजे आता था। मैं अपने नेट सत्र के बाद काफी अतिरिक्त गेंदबाजी करता था। पता नहीं अब वह मुझे पहचानेगा या नहीं, लेकिन उन दिनों मैने उसे काफी गेंदबाजी की है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

Shubman Gill’s Warm Hug For UAE Spinner Simranjeet Singh Melts Hearts After Asia Cup Win
गिल और सिमरनजीत - फोटो : PTI
जीत के बाद गले लगाकर तोड़ी झिझक
भारत ने 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 4.3 ओवर में जीत हासिल की। शुभमन गिल ने नौ गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाते हुए आखिरी चौका लगाया। इसके तुरंत बाद गिल सिमरनजीत के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। इस एक जेस्चर ने सिमरनजीत के चेहरे पर मुस्कान ला दी और फैंस को भी इमोशनल कर दिया। गिल ने ऐसा करके यह साफ कर दिया कि वह उन्हें अच्छी तरह याद रखते हैं। यह पल देखकर सिमरनजीत भी मुस्कुरा उठे।

फैंस बोले 'यही है क्रिकेट की खूबसूरती'
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, फैन्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, 'गिल ने न सिर्फ मैच जीता, बल्कि दिल भी जीत लिए।' दूसरे फैन ने कहा, 'इसलिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, इमोशन है। ऐसे पलों को देखना हमेशा खास रहता है।' यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे शेयर कर रहे हैं।

टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत
मैच की बात करें तो कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर यूएई की बल्लेबाजी को धराशाई कर दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम का रवैया और ऊर्जा शानदार रही। उन्होंने कहा, 'हमें देखना था कि विकेट कैसा खेल रहा है। लड़कों ने वही एटिट्यूड दिखाया जिसकी जरूरत थी। यह जीत हमारे लिए शानदार शुरुआत है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed