Asia Cup: 'पता नहीं उसे मैं याद होऊंगा या नहीं', मैच के बाद गिल ने यूएई के सिमरनजीत को लगाया गले, देखें वीडियो
गिल ने सिमरनजीत को गले लगाकर यह साफ कर दिया कि वह उन्हें अच्छी तरह याद रखते हैं। यह पल देखकर सिमरनजीत भी मुस्कुरा उठे।

विस्तार

सिमरनजीत सिंह ने मैच से पहले ही एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शुभमन गिल को बचपन से जानते हैं। उन्होंने बताया था 'मैं शुभमन को तब से जानता हूं, जब वह बच्चा था लेकिन पता नहीं उसे मैं याद हूं या नहीं। यह 2011-12 की बात होगी जब शुभमन 11 या 12 साल का रहा होगा। हम मोहाली में पीसीए अकादमी पर सुबह छह से 11 बजे तक अभ्यास करते थे। शुभमन अपने पिता के साथ सुबह 11 बजे आता था। मैं अपने नेट सत्र के बाद काफी अतिरिक्त गेंदबाजी करता था। पता नहीं अब वह मुझे पहचानेगा या नहीं, लेकिन उन दिनों मैने उसे काफी गेंदबाजी की है।'

भारत ने 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 4.3 ओवर में जीत हासिल की। शुभमन गिल ने नौ गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाते हुए आखिरी चौका लगाया। इसके तुरंत बाद गिल सिमरनजीत के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। इस एक जेस्चर ने सिमरनजीत के चेहरे पर मुस्कान ला दी और फैंस को भी इमोशनल कर दिया। गिल ने ऐसा करके यह साफ कर दिया कि वह उन्हें अच्छी तरह याद रखते हैं। यह पल देखकर सिमरनजीत भी मुस्कुरा उठे।
When Shubman Gill Meets his childhood friend after 14 years | Asia Cup | Asia Cup 2025 | Simranjeet Singh | UAE | India | Team India | Ind vs uae
— Dinesh Bedi (@dineshbedi6) September 11, 2025
.
.
.#Cricket #teamindia #india #shubmangill #shubman #asiacup #asiacup2025 #indvsuae #simranjeetsingh #shubmangillchildhoodfriend pic.twitter.com/WFQwrzIrPf
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, फैन्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, 'गिल ने न सिर्फ मैच जीता, बल्कि दिल भी जीत लिए।' दूसरे फैन ने कहा, 'इसलिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, इमोशन है। ऐसे पलों को देखना हमेशा खास रहता है।' यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
मैच की बात करें तो कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर यूएई की बल्लेबाजी को धराशाई कर दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम का रवैया और ऊर्जा शानदार रही। उन्होंने कहा, 'हमें देखना था कि विकेट कैसा खेल रहा है। लड़कों ने वही एटिट्यूड दिखाया जिसकी जरूरत थी। यह जीत हमारे लिए शानदार शुरुआत है।'