{"_id":"6087f0688ebc3eb9222cbd5e","slug":"t-natarajan-underwent-with-knee-surgery-thanks-bcci-doctor-nurse-and-medical-team","type":"story","status":"publish","title_hn":"रातों-रात बना टीम इंडिया का सुपरस्टार, अब IPL के दौरान पकड़ा बिस्तर, अस्पताल में सर्जरी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
रातों-रात बना टीम इंडिया का सुपरस्टार, अब IPL के दौरान पकड़ा बिस्तर, अस्पताल में सर्जरी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Tue, 27 Apr 2021 04:37 PM IST
विज्ञापन
सार
- नटराजन को यह चोट साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी
- 30 वर्षीय नटराजन SRH के लिए सिर्फ दो ही मैच खेले
- पिछले सीजन IPL से ही मिली थी टीम इंडिया में एंट्री

टी नटराजन
- फोटो : twitter@BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के यॉर्कर विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टी नटराजन के चोटिल घुटने की मंगलवार को सर्जरी की गई। इस चोट के कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए है। नटराजन को यह चोट साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी। तीस साल के नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मौजूदा सत्र में सिर्फ दो मैचों में खेले सके थे।

Trending Videos
सनराइजर्स हैदराबाद का यह खिलाड़ी पिछले सप्ताह आईपीएल से बाहर हुआ था, उन्होने सर्जरी के लिए बेहतर तरीके से उनका ध्यान रखने के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और चिकित्सा दल का शुक्रिया अदा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नटराजन ने ट्वीट किया, 'आज मेरे घुटने की सर्जरी हुई और मै इस दौरान मेरा ध्यान रखने वाले मेडिकल टीम, सर्जनों, डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों का आभारी हूं। मैं बीसीसीआई और जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी उनका भी शुक्रगुजार हूं।'
Today, I underwent knee surgery- and am grateful for the expertise, attention and kindness of the medical team, surgeons, doctors, nurses and staff. I’m grateful to @bcci and to all that have wished well for me. pic.twitter.com/Z6pmqzfaFj
— Natarajan (@Natarajan_91) April 27, 2021
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह उपचार के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) गए थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैचों के लिये फिट घोषित कर दिया गया था लेकिन वह खेलने के लिये शत प्रतिशत तैयार नहीं थे। यह समझा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए थे।
नटराजन पिछले आईपीएल के दौरान डेथ ओवरों में अपनी यार्कर से सुर्खियों में आये थे, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सभी तीनों प्रारूपों में खेले। भारत लौटने के बाद हालांकि यह सार्वजनिक नहीं किया कि उन्हें घुटने की चोट लगी थी।