सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   T20 World Cup could move to UAE amid corona virus crisis in India

वर्ल्ड टी-20: नौ की जगह पांच शहरों में हो सकता है टी20 विश्व कप

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अंशुल तलमले Updated Sat, 01 May 2021 07:27 AM IST
विज्ञापन
सार

कोरोना के कहर के बीच बीसीसीआई बंद स्टेडियम के भीतर आईपीएल करवा रहा है। अब खबर आ रही है कि अक्तूबर में होने वाला वर्ल्ड टी-20 टाला जा सकता है।

T20 World Cup could move to UAE amid corona virus crisis in India
टी-20 वर्ल्ड कप - फोटो : ट्विटर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बीसीसीआई को यकीन है कि टी20 विश्व कप अक्तूबर में भारत में ही होगा। हालांकि इसे नौ की बजाय पांच शहरों में कराया जा सकता है। परंपरा यही है कि आईसीसी बैकअप में विकल्प तैयार रखता है। पिछले एक साल से वह विकल्प यूएई है। आईपीएल इस समय बायो-बबल में हो रहा है लेकिन बीसीसीआई के सामने असल चुनौती टी20 विश्व कप प्रतिकूल परिस्थितियों में कराने की है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘हमें उम्मीद है कि अभी पांच महीने का समय है। लोगों को टीके मिल रहे हैं तो विश्व कप भारत में ही होगा। यह हो सकता है कि नौ शहरों की बजाय मैच चार या पांच शहरों में हो ।’

Trending Videos


आईसीसी के एक निरीक्षण दल को 26 अप्रैल को दिल्ली आकर आईपीएल के बायो-बबल का जायजा लेना था लेकिन भारत यात्रा पर लगे प्रतिबंध के कारण दौरा स्थगित करना पड़ा। श्रीलंका, बांग्लादेश या दूसरे देशों में आईसीसी टी20 विश्व कप तीन या चार शहरों में ही होता है लेकिन भारत में बोर्ड की राजनीति के कारण ऐसा संभव नहीं है। विश्व कप 2011 और टी20 विश्व कप 2016 क आयोजन से जुड़ेे रहे बोर्ड के अधिकारी ने कहा,‘यहां बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली का शहर (कोलकाता), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का शहर (लखनऊ), सचिव जय शाह का शहर (अहमदाबाद) और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का शहर (धर्मशाला) है। इसके  अलावा मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलोर और हैदराबाद तो हैं ही ।’
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत में पैर पसार चुके कोरोना वायरस से रोजाना हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इस बीच देश में आईपीएल का आयोजन भी जारी है। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) बंद स्टेडियम के भीतर टूर्नामेंट करवा रहा है। खबर ये भी आ रही है कि 18 अक्तूबर से शुरू होने वाला वर्ल्ड टी-20 भारत की जगह यूएई में हो सकता है।

बीसीसीआई के पास प्लान B
बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि यूएई आयोजन स्थल के रूप में हमारे प्लान का हिस्सा है। अगर अक्तूबर तक हालात नहीं सुधरे और देश में विश्व कप का आयोजन संभव न हुआ तो हम प्लान बी पर काम करेंगे। इस बारे में आईसीसी से भी बात हो रही है। इस साल 18 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है। याद हो कि पिछले साल का आईपीएल भी कोरोना संक्रमण के चलते संयुक्त अरब अमीरात में ही हुआ था।

यूएई में ही क्यों होगा विश्व कप?
बीसीसीआई ने पिछले साल संयुक्त अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ एक करार किया है। इस समझौते के तहत यूएई में टी-20 विश्व कप के आयोजन में कोई परेशानी नहीं आएगी।  इसका मतलब है, भले ही टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया हो, इसे आयोजित करने की जिम्मेदारी बीसीसीआई की होगी। साथ ही, मेजबान को उपलब्ध सभी वाणिज्यिक मुद्रीकरण अधिकार बीसीसीआई के पास रहेंगे। अगर ऐसा हुआ तो कोई हैरानी नहीं होना चाहिए क्योंकि भारत कोरोना वायरल की जानलेवा लहर झेल रहा है।

इन खिलाड़ियों ने लिया नाम वापस
इस बीच डर के कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर स्वदेश भी लौट चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाई और आरसीबी के केन रिचर्डसन और एडम जंपा और दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन मौजूदा सीजन से बाहर होने वाले खिलाड़ी हैं। सभी अपने परिवार और खुद की जान को लेकर चिंतिंत थे। वहीं, भारतीय अंपायर नितिन मेनन भी टूर्नामेंट से हट गए हैं। इस बीच आईपीएल फ्रैंचाइजी से लेकर कई विदेशी खिलाड़ियों ने बुरे वक्त पर भारत का साथ देना जरूरी समझा और अपनी सुविधनुसार कोरोना के खिलाफ जंग में आर्थिक मदद भी कर रहे हैं।

टीम इंडिया के साथ ब्रिटेन जा सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर : मैक्सवेल 

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें और उनके देश के अन्य क्रिकेटरों को आईपीएल के बाद भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ले जाने वाले विशेष विमान से ब्रिटेन जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर सहमित व्यक्त की कि मई के आखिरी सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों को देखने के बाद इस विकल्प पर विचार किया जा सकता है। भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी व्यावसायिक उड़ानें बंद कर दी गई हैं।

मैक्सवेल ने ‘द फाइनल वर्ड पॉडकॉस्ट’ से कहा, ‘हम केवल स्वदेश जाने का रास्ता ढूंढना चाहते हैं। बीसीसीआई और दोनों सरकारें समाधान निकालने के लिए काम कर सकती है। आईपीएल समाप्त होने के बाद बायो बबल भी टूट सकता है और ऐसे में आप यहां नहीं रहना चाहोगे। हमें सबसे सुरक्षित मार्ग तलाशना होगा। भारत और इंग्लैंड में मेजबान टीम के साथ शृंखला खेलनी है। स्थिति बद से बदतर भी होती है तो हमें इंग्लैंड में इंतजार करना होगा और विशेष विमान से भारत से बाहर जाना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे अधिकतर खिलाड़ी सहमत होंगे। ’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा और इसके लिए उन्हें आईपीएल के बाद इंग्लैंड जाना होगा। इंग्लैंड के खिलाड़ी उसी उड़ान से स्वदेश लौट सकते हैं। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि इस विकल्प पर विचार किया जा सकता है क्योंकि बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रहा है।

‘इंग्लैंड की यात्रा करके वहां से ऑस्ट्रेलिया जाने के विकल्प पर विचार किया जा सकता है। कई तरह के विकल्प हैं और बीसीसीआई निश्चित तौर पर सबसे सुरक्षित विकल्प को चुनने की कोशिश करेगा जिसमें खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से समझौता नहीं होगा। ’-अरुण धूमल्र, कोषाध्यक्ष बीसीसीआई 


 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed