{"_id":"6935ab5e85591f32c80d4e74","slug":"venkatesh-prasad-elected-as-new-ksca-president-know-2025-12-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Venkatesh Prasad: कर्नाटक क्रिकेट की बागडोर अब वेंकटेश प्रसाद के हाथों में, केएससीए के नए अध्यक्ष बने","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Venkatesh Prasad: कर्नाटक क्रिकेट की बागडोर अब वेंकटेश प्रसाद के हाथों में, केएससीए के नए अध्यक्ष बने
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 07 Dec 2025 09:59 PM IST
सार
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद रविवार को हुए चुनावों में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के नए अध्यक्ष बन गए।
विज्ञापन
वेंकटेश प्रसाद
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को रविवार (7 दिसंबर) को हुए चुनावों में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) का नया अध्यक्ष चुना गया। प्रसाद ने बृजेश पटेल समर्थित पैनल के सदस्य के. एन. शांथ कुमार को हराकर जीत दर्ज की। उनके पैनल से संतोष मेनन सचिव और सुजीत सोमसुंदर उपाध्यक्ष पद के लिए चुने गए।
Trending Videos
प्रसाद की टीम ने अपने घोषणापत्र और प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया था कि वे सक्रिय रूप से काम करेंगे ताकि क्रिकेट को दोबारा चिन्नास्वामी स्टेडियम में लौटाया जा सके, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खिताबी जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बाद से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डी.के. शिवकुमार
- फोटो : ANI
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और केएससीए के लाइफ मेंबर डी.के. शिवकुमार ने भी वोट डालने के लिए स्टेडियम का दौरा किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हम आईपीएल मैचों को चिन्नास्वामी स्टेडियम से बाहर जाने नहीं देंगे। यह बेंगलुरु और कर्नाटक की प्रतिष्ठा का सवाल है। हम सुनिश्चित करेंगे कि आईपीएल मैच यहीं हों। मैं क्रिकेट प्रेमी हूं। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों और स्टेडियम की प्रतिष्ठा बनी रहे। साथ ही हम एक वैकल्पिक नए क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी करेंगे।'