{"_id":"69368df4025889290f02ca07","slug":"smriti-mandhana-deletes-all-posts-except-two-photos-with-palash-muchhal-fans-targets-purest-soul-caption-2025-12-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Smriti-Palash: मंधाना ने पलाश से जुड़ी दो फोटोज छोड़ सभी पोस्ट हटाईं, 'नेक दिल इंसान' वाले कैप्शन पर मचा बवाल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Smriti-Palash: मंधाना ने पलाश से जुड़ी दो फोटोज छोड़ सभी पोस्ट हटाईं, 'नेक दिल इंसान' वाले कैप्शन पर मचा बवाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 08 Dec 2025 02:06 PM IST
सार
फैंस 'प्योरेस्ट सोल' वाले मंधाना के पोस्ट पर अब जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- मैं इसका स्क्रीनशॉट रख ले रहा हूं, क्योंकि मंधाना इसे भी डिलीट करने वाली हैं। वहीं, कई फैंस ने मंधाना ने इस पोस्ट को जल्द से जल्द डिलीट करने की अपील की।
विज्ञापन
मंधाना और पलाश
- फोटो : Instagram
भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल के साथ शादी टूटने के बाद उनसे सभी रिश्ते खत्म कर दिए हैं। स्टार क्रिकेटर ने पलाश को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है। साथ ही पलाश के साथ दो तस्वीरों को छोड़कर बाकी सभी पोस्ट भी डिलीट कर लिए हैं। सिर्फ एक पोस्ट, जिसमें दोनों की दो तस्वीरें हैं, उसे छोड़ा है, लेकिन फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये पोस्ट भी मंधाना जल्द डिलीट कर देंगी। हालांकि, उस पोस्ट के कैप्शन को लेकर फैंस खूब चुटकियां ले रहे हैं।
Trending Videos
पलाश-मंधाना-पलक
- फोटो : palash_muchhal (instagram)
दरअसल, यह पोस्ट मंधाना ने पलाश के जन्मदिन पर की थी। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- शुद्धतम आत्मा (प्योरेस्ट सोल) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका आने वाला साल शानदार रहे। यह पोस्ट मई 2023 की बताई जा रही है। इस पोस्ट को छोड़कर मंधाना ने पलाश के साथ सभी पोस्ट हटा दिए हैं। इसमें उन्होंने पलाश को टैग भी किया है। हालांकि, पलाश अब उनकी फॉलोइंग लिस्ट में नहीं हैं। इतना ही नहीं मंधाना ने पलाश की बहन और मशहूर गायिका पलक मुछाल को भी अनफॉलो कर दिया। वहीं, पलाश की भी फॉलोइंग लिस्ट में मंधाना का नाम नहीं दिख रहा है। हालांकि, मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना और मां स्मिता मंधाना जरूर पलाश की फॉलोइंग लिस्ट में हैं।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना
- फोटो : सोशल मीडिया
फैंस 'प्योरेस्ट सोल' वाले मंधाना के पोस्ट पर अब जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- मैं इसका स्क्रीनशॉट रख ले रहा हूं, क्योंकि मंधाना इसे भी डिलीट करने वाली हैं। वहीं, कई फैंस ने मंधाना ने इस पोस्ट को जल्द से जल्द डिलीट करने की अपील की। एक और यूजर ने लिखा- मंधाना लगता है आपकी फीड में एक कचड़ा रह गया है। एक और यूजर ने लिखा- यही एक लास्ट फोटो बची है आईडी पर, बाकी सभी डिलीट कर दी।
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि, मंधाना और पलाश ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी टूटने का एलान किया और कहा कि अब दोनों जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। दोनों 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में सात फेरे लेने वाले थे, लेकिन भारतीय महिला क्रिकेटर के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। इसके बाद पलाश भी तबीयत खराब होने की वजब से अस्पताल में भर्ती हुए थे। अब मंधाना और पलाश ने सात दिसंबर को इंस्टाग्राम पर शादी टूटने की घोषणा की है।
विज्ञापन
स्मृति मंधाना, पलाश मुछाल
- फोटो : सोशल मीडिया
गर्म रहा था अटकलों का बाजार
मंधाना और पलाश की शादी टलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। इन दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही थी। दिलचस्प बात यह थी कि शादी टलने के बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और पोस्ट हटा दी थीं। इससे कयास और तेज हो गए कि क्या केवल शादी टली है या फिर कुछ और बदल गया है। सोशल मीडिया पर चर्चाएं फैल गईं कि पलाश और स्मृति के बीच सब ठीक नहीं था और रिश्ते में दरार आई है। हालात तब और जटिल हो गए जब इंटरनेट पर पलाश पर ‘चीटिंग’ के आरोप लगाए जाने लगे। दोनों की तरफ से इसको लेकर कोई सफाई नहीं दी गई।
मंधाना और पलाश की शादी टलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। इन दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही थी। दिलचस्प बात यह थी कि शादी टलने के बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और पोस्ट हटा दी थीं। इससे कयास और तेज हो गए कि क्या केवल शादी टली है या फिर कुछ और बदल गया है। सोशल मीडिया पर चर्चाएं फैल गईं कि पलाश और स्मृति के बीच सब ठीक नहीं था और रिश्ते में दरार आई है। हालात तब और जटिल हो गए जब इंटरनेट पर पलाश पर ‘चीटिंग’ के आरोप लगाए जाने लगे। दोनों की तरफ से इसको लेकर कोई सफाई नहीं दी गई।