{"_id":"693666bf0e06b78ae806684f","slug":"virat-kohli-arshdeep-s-fun-reel-goes-viral-bts-video-shows-jurel-kuldeep-laughing-hard-2025-12-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"VIDEO: कोहली-अर्शदीप के वीडियो पर कुलदीप-जुरेल का मजेदार रिएक्शन, दोनों ने इस तरह उड़ाया भारतीय पेसर का मजाक","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
VIDEO: कोहली-अर्शदीप के वीडियो पर कुलदीप-जुरेल का मजेदार रिएक्शन, दोनों ने इस तरह उड़ाया भारतीय पेसर का मजाक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:21 AM IST
सार
जहां मैच ने फैंस को रोमांच दिया, वहीं ड्रेसिंग रूम के इन बिहाइंड द सीन पलों ने भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। विराट और अर्शदीप की यह मजेदार बातचीत फिर साबित करती है कि टीम इंडिया सिर्फ मैदान में ही नहीं, मैदान के बाहर भी एक यूनिट की तरह जीती है।
विज्ञापन
टीम इंडिया
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई रोमांचक वनडे सीरीज के तीसरे मैच के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल किसी कॉमेडी शो जैसा नजर आया। वजह? विराट कोहली और अर्शदीप सिंह की एक मजेदार इंस्टाग्राम रील, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। मैदान पर जब ट्रॉफी लेने के लिए टीम इकट्ठा हुई, तो माहौल बहुत खुशनुमा था और खिलाड़ी उस पल को एंजॉय करते दिखे, लेकिन कोहली और अर्शदीप के वीडियो ने महफिल लूट ली। वहीं, कोहली ने जब अर्शदीप पर चुटकी ली, तो कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल भी हंसी नहीं रोक सके। एक बिंदास बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो में दोनों की रिएक्शन भी सामने आई है, जो अब अलग से वायरल हो रहा है।
Trending Videos
विराट-अर्शदीप की वायरल रील: मजाक में भी क्लास
मैच खत्म होने के बाद अर्शदीप सिंह ने विराट से मजे लेते हुए कहा- पाजी, रन कम रह गए… सेंचुरी आज पक्की थी। इस पर कोहली ने जो जवाब दिया, वो इंटरनेट पर बवाल मचा चुका है। उन्होंने कहा- टॉस जीत गए, नहीं तो तेरी भी सेंचुरी लग जाती ओस में। विराट के इस जवाब पर ने सिर्फ टीम के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फैंस भी हंसी से लोटपोट हो गए। इस रील के दौरान पास में खड़े कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल की हंसी देखने लायक थी। बिहाइंड द सीन यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
मैच खत्म होने के बाद अर्शदीप सिंह ने विराट से मजे लेते हुए कहा- पाजी, रन कम रह गए… सेंचुरी आज पक्की थी। इस पर कोहली ने जो जवाब दिया, वो इंटरनेट पर बवाल मचा चुका है। उन्होंने कहा- टॉस जीत गए, नहीं तो तेरी भी सेंचुरी लग जाती ओस में। विराट के इस जवाब पर ने सिर्फ टीम के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फैंस भी हंसी से लोटपोट हो गए। इस रील के दौरान पास में खड़े कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल की हंसी देखने लायक थी। बिहाइंड द सीन यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
he’s such a character man @imVkohli 😭❤️ pic.twitter.com/YNVKuKk2BI
— ` (@RCB_HIvv3) December 7, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
मैच का हाल: रिकॉर्ड्स और रनों की बारिश
सीरीज डिसाइडर मुकाबले में विराट भले ही सेंचुरी से चूक गए हों, लेकिन उनका 45 गेंदों पर 65 रन बनाकर नाबाद रहना टीम की जीत में अहम रहा। भारत ने 271 रन का लक्ष्य सिर्फ 39.5 ओवर में नौ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा। वहीं, रोहित शर्मा ने 75 रन बनाए। भारत ने 2-1 से सीरीज जीती।
सीरीज डिसाइडर मुकाबले में विराट भले ही सेंचुरी से चूक गए हों, लेकिन उनका 45 गेंदों पर 65 रन बनाकर नाबाद रहना टीम की जीत में अहम रहा। भारत ने 271 रन का लक्ष्य सिर्फ 39.5 ओवर में नौ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा। वहीं, रोहित शर्मा ने 75 रन बनाए। भारत ने 2-1 से सीरीज जीती।
गेंदबाजी में भी दिखी धार
पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 270 पर ऑलआउट कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने चार-चार विकेट झटके। वहीं, क्विंटन डिकॉक ने 106 रन की शानदार पारी खेली। सीरीज के पहले दो मैचों में भारत ओस के कारण संघर्ष कर रहा था, लेकिन तीसरे मैच में टॉस जीतना गेम का असली टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 270 पर ऑलआउट कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने चार-चार विकेट झटके। वहीं, क्विंटन डिकॉक ने 106 रन की शानदार पारी खेली। सीरीज के पहले दो मैचों में भारत ओस के कारण संघर्ष कर रहा था, लेकिन तीसरे मैच में टॉस जीतना गेम का असली टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।