सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shubman Gill Over Sanju Samson? Suryakumar Yadav Justifies Big Opening Call in T20Is

IND vs SA T20: शुभमन गिल की वजह से संजू सैमसन टी20 टीम से हुए बाहर? कप्तान सूर्यकुमार ने बताई असली वजह, जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कटक Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 08 Dec 2025 03:59 PM IST
सार

सैमसन भले ही अभी बाहर हों, लेकिन टीम मैनेजमेंट की प्लानिंग में वह मौजूद हैं। सूर्यकुमार के बयान से साफ है कि भारत एक निश्चित ओपनिंग जोड़ी और लचीला मिडल ऑर्डर चाहता है। गिल को फिलहाल बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और आगामी सीरीज में उनका प्रदर्शन ही तय करेगा कि वह अगले टी20 वर्ल्ड कप में स्थायी ओपनर बनते हैं या नहीं।

विज्ञापन
Shubman Gill Over Sanju Samson? Suryakumar Yadav Justifies Big Opening Call in T20Is
सूर्यकुमार यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम चयन को लेकर बड़ा बयान दिया। उनकी बातों ने शुभमन गिल और संजू सैमसन को लेकर चल रही बहस को और गर्म कर दिया है। टीम इंडिया ने गिल को ओपनर के रूप में उतारने का फैसला किया है और इस वजह से सैमसन फिलहाल प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। सूर्यकुमार ने बताया कि यह फैसला सिर्फ फॉर्म नहीं, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन और गिल की वापसी को ध्यान में रखकर लिया गया है।

Trending Videos

गिल की वापसी और ओपनिंग स्लॉट पर कब्जा
शुभमन गिल करीब एक साल बाद एशिया कप के जरिये टी20 फॉर्मेट में लौटे। इस दौरान वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे थे और टीम मैनेजमेंट उन्हें अगला ऑल-फॉर्मेट स्टार मानता है। गिल को टी20 टीम में वापस बुलाया गया और उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

सूर्यकुमार ने कहा, 'संजू की बात करें तो, जब वह टीम में आए, तो उन्होंने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की। अब बात यह है कि सलामी बल्लेबाजों के अलावा, मुझे लगता है कि बाकी सभी को लचीला होना होगा। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए वाकई अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन शुभमन उनसे पहले श्रीलंका सीरीज में खेल चुके थे और ओपनिंग की थी, इसलिए वह उस जगह के हकदार थे। उन्हें वह जगह वापस मिलनी चाहिए थी।' गिल ने फरवरी 2023 में टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ा था, इसलिए चयनकर्ताओं का मानना है कि उन्हें दोबारा लंबा मौका मिलना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

Shubman Gill Over Sanju Samson? Suryakumar Yadav Justifies Big Opening Call in T20Is
सूर्यकुमार, गिल और सैमसन - फोटो : ANI
संजू सैमसन की स्थिति: प्लान में हैं पर एक्सपेक्टेशन अलग
संजू ने अक्तूबर-नवंबर 2024 में ओपनिंग करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच पारियों में तीन शतक बनाकर उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की की थी, लेकिन जैसे ही गिल टीम में लौटे, सैमसन को मिडल ऑर्डर में भेज दिया गया। मिडल ऑर्डर में उन्हें लगातार परफॉर्म करने का मौका नहीं मिला और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह संघर्ष करते दिखे। अब उन्हें जितेश शर्मा के साथ फिनिशर के रूप में देखा जा रहा है। पिछले तीन टी20 मैचों में तो सैमसन को बैठाकर जितेश को ही मौका दिया गया। सूर्यकुमार ने कहा, 'ओपनर को छोड़कर हर खिलाड़ी को किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार रहना होगा।'

जितेश शर्मा vs सैमसन: नया चयन सिरदर्द
आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका में चमके जितेश शर्मा अब टीम मैनेजमेंट के लिए नया विकल्प बनकर उभरे हैं। हालांकि, इस समय उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं है, लेकिन टीम उन्हें नीचे के क्रम में पावर हिटर के रूप में देख रही है। सूर्यकुमार ने इस स्थिति को अच्छा सिरदर्द बताया।

भारतीय टी20 कप्तान ने कहा, 'हमने संजू सैमसन को मौके दिए, वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार थे। यह देखकर अच्छा लगता है कि कोई खिलाड़ी किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार है। तीसरे से छठे क्रम तक, कहीं भी। मैंने सभी बल्लेबाजों से यही कहा है, सलामी बल्लेबाजों के अलावा, सभी को लचीला होना होगा। दोनों (जितेश और सैमसन) ही टीम की योजना का हिस्सा हैं। दोनों का टीम में होना हमेशा अच्छा होता है। एक पारी की शुरुआत कर सकता है, दूसरा निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है। दोनों सभी भूमिकाएं निभा सकते हैं। यह हमारी टीम के लिए एक अहमियत है और एक अच्छा सिरदर्द भी है।'

टीम का स्पष्ट लक्ष्य- टी20 वर्ल्ड कप 2026
भारत अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुल 10 टी20 मैच खेलेगा। टीम अब ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं है। सूर्यकुमार ने साफ कहा कि अब उसी टीम को बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है, जो टीम वर्ल्ड कप में उतरेगी। अभी सिर्फ खेलने की स्टाइल पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'अगली सीरीज में भी हम ज्यादा कुछ नहीं बदलना चाहते। बस एक ही चीज है कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं, जिसका हम हर सीरीज से पहले आकलन करने की कोशिश करते हैं। हम और कुछ नहीं बदलना चाहते।'

खिलाड़ियों की फिटनेस अपडेट
भारतीय टी20 टीम में शुभमन गिल की वापसी हो चुकी है। वह गर्दन की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या की भी एशिया कप के बाद पहली बार टी20 में वापसी हुई है। टीम कटक में आज दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े चार तक प्रैक्टिस करेगी ताकि पिच और कंडीशन्स को समझ सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed