सब्सक्राइब करें

Gambhir-Mccullum: गंभीर के बाद मैकुलम पर इस देश का मजेदार तंज, कोचिंग विश-लिस्ट से निकाला! देखें वायरल कमेंट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 08 Dec 2025 09:11 AM IST
सार

आइसलैंड क्रिकेट अपने सटायर के लिए मशहूर है और इस बार भी उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब उनके निशाने पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम हैं।

विज्ञापन
‘McCullum, You Are Off Our Coaching List’: Iceland Cricket Trolls England After Ashes Defeat Gambhir
गंभीर और मैकुलम - फोटो : ANI

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए डे-नाइट दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। 65 रनों के छोटे लक्ष्य को मेजबान टीम ने मात्र 10 ओवरों में हासिल करते हुए मैच अपने नाम किया।

कप्तान स्टीव स्मिथ ने गस एटकिंसन की गेंद पर स्क्वायर लेग के ऊपर छक्के के साथ मुकाबले का अंत किया। चेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के विकेट खोए, लेकिन स्मिथ और जेक वेदरलैंड ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इसके बाद इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट के जनक ब्रेंडन मैकुलम को फैंस ने निशाने पर ले लिया। सोशल मीडिया पर मैकुलम पर जमकर तंज कसे जा रहे हैं और आइसलैंड क्रिकेट ने भारतीय कोच गौतम गंभीर के बाद मैकुलम को भी लपेटे में लिया।

Trending Videos
‘McCullum, You Are Off Our Coaching List’: Iceland Cricket Trolls England After Ashes Defeat Gambhir
ब्रेंडन मैकुलम - फोटो : ANI

इंग्लैंड की बल्लेबाजी और फील्डिंग रही निराशाजनक
इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने लगातार निराश किया। हालांकि जो रूट और जैक क्राउली ने पहली पारी में कुछ रन जोड़े और बेन स्टोक्स और विल जैक्स ने दूसरी पारी में संघर्ष दिखाया, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी लूज शॉट्स खेलकर आउट हुए।

इंग्लैंड की बॉलिंग भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। तेज गेंदबाजों ने न तो लाइन-लेंथ सही रखी और न ही नए पिंक बॉल का असरदार इस्तेमाल किया। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी सटीक और प्रभावी रही, वह भी तब जब उनके पास पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे स्टार गेंदबाज मौजूद नहीं थे। फील्डिंग में फर्क साफ दिखा। इंग्लैंड ने पांच कैच छोड़े, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक भी मौका नहीं गंवाया। पहली पारी में जोश इंग्लिस द्वारा बेन स्टोक्स का रन आउट मैच का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन
‘McCullum, You Are Off Our Coaching List’: Iceland Cricket Trolls England After Ashes Defeat Gambhir
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पर्थ टेस्ट - फोटो : PTI
सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
अब सीरीज के बाकी तीन टेस्ट, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे, लेकिन लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड की वापसी आसान नहीं दिख रही और ऑस्ट्रेलिया एशेज बचाने का प्रबल दावेदार बन चुका है।

आइसलैंड क्रिकेट ने ब्रेंडन मैकुलम पर साधा निशाना
मैच खत्म होते ही सोशल मीडिया पर एक ट्वीट चर्चा का विषय बन गया। आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पर मजाकिया हमला बोला। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'ब्रेंडन मैकुलम को मैसेज। आप भी हमारी कोचिंग विशलिस्ट से बाहर हो चुके हैं।' ये पहली बार नहीं जब आइसलैंड क्रिकेट ने ऐसा तंज कसा हो। हाल ही में भारत के कोच गौतम गंभीर पर भी उन्होंने चुटकी ली थी, जब भारत 0-2 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारा था।

'McCullum, you are off our coaching': Cricket board drops bombshell; sends message to England coach after Ashes defeat
‘McCullum, You Are Off Our Coaching List’: Iceland Cricket Trolls England After Ashes Defeat Gambhir
शुभमन गिल और गौतम गंभीर - फोटो : PTI
आइसलैंड क्रिकेट ने कसा था गंभीर पर तंज
आइसलैंड क्रिकेट ने तब एक्स पर लिखा था, 'हम अपने सभी प्रशंसकों को बताना चाहते हैं कि गौतम गंभीर को हमारी राष्ट्रीय टीम का नया कोच बनने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाएगा। वह पद पहले ही भरा हुआ है और हमने 2025 में 75 प्रतिशत मैच जीते हैं।' गंभीर के नेतृत्व में टीम का टेस्ट प्रदर्शन सवालों के घेरे में है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार ने आलोचनाओं को और बढ़ा दिया है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed