ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए डे-नाइट दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। 65 रनों के छोटे लक्ष्य को मेजबान टीम ने मात्र 10 ओवरों में हासिल करते हुए मैच अपने नाम किया।
Gambhir-Mccullum: गंभीर के बाद मैकुलम पर इस देश का मजेदार तंज, कोचिंग विश-लिस्ट से निकाला! देखें वायरल कमेंट
आइसलैंड क्रिकेट अपने सटायर के लिए मशहूर है और इस बार भी उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब उनके निशाने पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम हैं।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी और फील्डिंग रही निराशाजनक
इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने लगातार निराश किया। हालांकि जो रूट और जैक क्राउली ने पहली पारी में कुछ रन जोड़े और बेन स्टोक्स और विल जैक्स ने दूसरी पारी में संघर्ष दिखाया, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी लूज शॉट्स खेलकर आउट हुए।
इंग्लैंड की बॉलिंग भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। तेज गेंदबाजों ने न तो लाइन-लेंथ सही रखी और न ही नए पिंक बॉल का असरदार इस्तेमाल किया। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी सटीक और प्रभावी रही, वह भी तब जब उनके पास पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे स्टार गेंदबाज मौजूद नहीं थे। फील्डिंग में फर्क साफ दिखा। इंग्लैंड ने पांच कैच छोड़े, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक भी मौका नहीं गंवाया। पहली पारी में जोश इंग्लिस द्वारा बेन स्टोक्स का रन आउट मैच का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ।
अब सीरीज के बाकी तीन टेस्ट, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे, लेकिन लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड की वापसी आसान नहीं दिख रही और ऑस्ट्रेलिया एशेज बचाने का प्रबल दावेदार बन चुका है।
आइसलैंड क्रिकेट ने ब्रेंडन मैकुलम पर साधा निशाना
मैच खत्म होते ही सोशल मीडिया पर एक ट्वीट चर्चा का विषय बन गया। आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पर मजाकिया हमला बोला। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'ब्रेंडन मैकुलम को मैसेज। आप भी हमारी कोचिंग विशलिस्ट से बाहर हो चुके हैं।' ये पहली बार नहीं जब आइसलैंड क्रिकेट ने ऐसा तंज कसा हो। हाल ही में भारत के कोच गौतम गंभीर पर भी उन्होंने चुटकी ली थी, जब भारत 0-2 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारा था।
आइसलैंड क्रिकेट ने तब एक्स पर लिखा था, 'हम अपने सभी प्रशंसकों को बताना चाहते हैं कि गौतम गंभीर को हमारी राष्ट्रीय टीम का नया कोच बनने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाएगा। वह पद पहले ही भरा हुआ है और हमने 2025 में 75 प्रतिशत मैच जीते हैं।' गंभीर के नेतृत्व में टीम का टेस्ट प्रदर्शन सवालों के घेरे में है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार ने आलोचनाओं को और बढ़ा दिया है।