{"_id":"6936436b1e7a977b8d0cce88","slug":"ind-vs-sa-shubman-gill-joins-team-india-ahead-of-1st-t20i-in-cuttack-2025-12-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA T20: शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी, कटक टी20 से पहले स्क्वॉड से जुड़े, सामने आया वीडियो","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA T20: शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी, कटक टी20 से पहले स्क्वॉड से जुड़े, सामने आया वीडियो
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कटक
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 08 Dec 2025 08:48 AM IST
सार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में शुभमन गिल की वापसी से टॉप ऑर्डर में मजबूती मिलेगी। गिल को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। इसके बाद वह दूसरा टेस्ट और पूरी वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए। उनकी वापसी से फैंस खुश हैं।
विज्ञापन
शुभमन गिल
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने आखिरकार टीम इंडिया ज्वॉइन कर ली है। रविवार, 7 दिसंबर को गिल कटक पहुंचे और टीम के साथ पहले टी20 मुकाबले की तैयारी शुरू की। गर्दन में चोट के कारण वे टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर थे। यह चोट उन्हें कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा था।
Trending Videos
COE में हुआ पूरा रिहैब, फिटनेस टेस्ट पास
चोट के बाद गिल ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब पूरा किया। उन्हें प्रोग्रेसिव बैटिंग सेशंस, ग्राउंड कंडीशनिंग और फिटनेस ड्रिल्स से गुजरना पड़ा। मेडिकल टीम के मुताबिक, गिल ने सभी फिटनेस पैरामीटर्स सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं और अब वे तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट घोषित हो चुके हैं। टीम बस में अभिषेक शर्मा के साथ बैठे गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस उनकी वापसी से बेहद खुश हैं।
चोट के बाद गिल ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब पूरा किया। उन्हें प्रोग्रेसिव बैटिंग सेशंस, ग्राउंड कंडीशनिंग और फिटनेस ड्रिल्स से गुजरना पड़ा। मेडिकल टीम के मुताबिक, गिल ने सभी फिटनेस पैरामीटर्स सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं और अब वे तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट घोषित हो चुके हैं। टीम बस में अभिषेक शर्मा के साथ बैठे गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस उनकी वापसी से बेहद खुश हैं।
Shubman Gill and Abhishek Sharma Bonding 🤝 pic.twitter.com/WxOZ6PKNdy
— GURMEET GILL (@GURmeetG9) December 7, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
गिल की कमी खली टीम इंडिया को
गिल की अनुपस्थिति भारत के लिए खासकर टेस्ट सीरीज में बड़ी साबित हुई। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप किया। हालांकि, वनडे में भारत ने वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज जीत ली, लेकिन गिल की बैटिंग टॉप ऑर्डर में हमेशा फर्क डाल सकती है।
गिल की अनुपस्थिति भारत के लिए खासकर टेस्ट सीरीज में बड़ी साबित हुई। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप किया। हालांकि, वनडे में भारत ने वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज जीत ली, लेकिन गिल की बैटिंग टॉप ऑर्डर में हमेशा फर्क डाल सकती है।
अब फोकस T20 सीरीज पर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज नौ दिसंबर से कटक के बाराबती स्टेडियम में शुरू होगी। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी तक टी20 में अपराजित रहे हैं और टीम इसी लय को जारी रखना चाहेगी। भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2024 में दक्षिण अफ्रीका में हुई अवे सीरीज दोनों में ही प्रोटियाज को हराया था, इसलिए यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। मैच मंगलवार को शाम सात बजे शुरू होगा और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े छह बजे होगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज नौ दिसंबर से कटक के बाराबती स्टेडियम में शुरू होगी। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी तक टी20 में अपराजित रहे हैं और टीम इसी लय को जारी रखना चाहेगी। भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2024 में दक्षिण अफ्रीका में हुई अवे सीरीज दोनों में ही प्रोटियाज को हराया था, इसलिए यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। मैच मंगलवार को शाम सात बजे शुरू होगा और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े छह बजे होगा।