{"_id":"6935bb0089bc867ad707b924","slug":"virat-kohli-leaves-for-london-after-a-sensational-performance-against-south-africa-in-odi-2025-12-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाल मचाकर लंदन रवाना हुए कोहली, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने लौटेंगे भारत","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाल मचाकर लंदन रवाना हुए कोहली, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने लौटेंगे भारत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:06 PM IST
सार
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली रविवार को लंदन रवाना हो गए। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अब वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए भारत लौटेंगे।
विज्ञापन
विराट कोहली
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय वनडे टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को लंदन रवाना हो गए। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा थे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को विशाखापत्तनम में तीसरा वनडे मैच खेला गया था जिसमें भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। अब कोहली विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए भारत लौटेंगे।
Trending Videos
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए विराट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद विराट कोहली रविवार को लंदन रवाना हो गए। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अब वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए भारत लौटेंगे। इस टूर्नामेंट के आगामी सत्र की शुरुआत 24 दिसंबर से अहमदाबाद में होगी। इसके बाद वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल की शुरुआत में खेली जाने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद विराट कोहली रविवार को लंदन रवाना हो गए। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अब वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए भारत लौटेंगे। इस टूर्नामेंट के आगामी सत्र की शुरुआत 24 दिसंबर से अहमदाबाद में होगी। इसके बाद वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल की शुरुआत में खेली जाने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
Virat Kohli at the Mumbai airport. pic.twitter.com/DJfZhkKLqo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
'कुछ मैच खेलेंगे विराट'
डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पीटीआई से कहा, 'उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी मौजूदगी कन्फर्म कर दी है। वह कितने मैच में खेलेंगे, यह अभी साफ नहीं है। जाहिर है, उनके होने से दिल्ली ड्रेसिंग रूम को बहुत बढ़ावा मिलेगा।' दिल्ली की टीम आगामी घरेलू वनडे टूर्नामेंट के लीग चरण में अपने पांच मैच अलूर में खेलेगी। बाकी दो मुकाबले बंगलूरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे, जो विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का घरेलू मैदान है।
विराट कोहली ने पिछली बार दिल्ली के लिए 50 ओवर का मुकाबला सितंबर 2013 में खेला था। वह एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी थी, जिसमें भारत ब्लू और भारत रेड टीमें शामिल थीं। कोहली ने उस टूर्नामेंट के साथ-साथ 2009-10 सीजन में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी अभियान में भी दिल्ली की कप्तानी की थी।
डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पीटीआई से कहा, 'उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी मौजूदगी कन्फर्म कर दी है। वह कितने मैच में खेलेंगे, यह अभी साफ नहीं है। जाहिर है, उनके होने से दिल्ली ड्रेसिंग रूम को बहुत बढ़ावा मिलेगा।' दिल्ली की टीम आगामी घरेलू वनडे टूर्नामेंट के लीग चरण में अपने पांच मैच अलूर में खेलेगी। बाकी दो मुकाबले बंगलूरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे, जो विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का घरेलू मैदान है।
विराट कोहली ने पिछली बार दिल्ली के लिए 50 ओवर का मुकाबला सितंबर 2013 में खेला था। वह एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी थी, जिसमें भारत ब्लू और भारत रेड टीमें शामिल थीं। कोहली ने उस टूर्नामेंट के साथ-साथ 2009-10 सीजन में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी अभियान में भी दिल्ली की कप्तानी की थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो शतक और एक अर्धशतक कोहली ने ठोका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 37 वर्षीय बल्लेबाज ने कुल 302 रन बनाए, जिसमें दो शतकीय और एक अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए नवाजा गया। विराट कोहली वनडे में 53 और ओवरऑल 84 शतक (एक टी20 अंतरराष्ट्रीय का जोड़कर) लगा चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल चुके हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक दर्ज हैं, जबकि कोहली के नाम 53 शतक दर्ज हो गए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 37 वर्षीय बल्लेबाज ने कुल 302 रन बनाए, जिसमें दो शतकीय और एक अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए नवाजा गया। विराट कोहली वनडे में 53 और ओवरऑल 84 शतक (एक टी20 अंतरराष्ट्रीय का जोड़कर) लगा चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल चुके हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक दर्ज हैं, जबकि कोहली के नाम 53 शतक दर्ज हो गए।