सब्सक्राइब करें

Jemimah Rodrigues: मंधाना की शादी टूटने के बाद जेमिमा को चाहिए ऐसा जीवनसाथी? गाने से जाहिर किए दिल के जज्बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 08 Dec 2025 02:49 PM IST
सार

यह मामला केवल एक रिश्ते के टूटने का नहीं, बल्कि दोस्ती, भावनाओं और मजबूती की कहानी भी है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं- प्यार टूट सकता है, लेकिन दोस्ती नहीं।

विज्ञापन
Jemimah Rodrigues’ Cryptic Post After Smriti Mandhana Calls Off Wedding Sparks Buzz
जेमिमा, पलाश और मंधाना - फोटो : PTI/Instagram

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना की शादी टूटने की आधिकारिक पुष्टि होने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। इसी बीच उनकी करीबी दोस्त और टीममेट जेमिमा रॉड्रिग्स का इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है।

Trending Videos
Jemimah Rodrigues’ Cryptic Post After Smriti Mandhana Calls Off Wedding Sparks Buzz
मंधाना और जेमिमा - फोटो : BCCI Women Screen Grab
शादी टूटने के बाद जेमिमा भावुक
मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने और उसके बाद पलाश के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों के बाद शादी पहले स्थगित और फिर अब रद्द कर दी गई। इसी भावनात्मक दौर में जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर एक गाना शेयर किया। इस गाने का नाम है- मैन आई नीड (Man I Need), जिसे ओलिविया डीन ने गाया है। यह कोई साधारण पोस्ट नहीं था, बल्कि गाने की वे पंक्तियां थीं जिन्होंने सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी। इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, 'हम अब खोए हुए समय की भरपाई कर रहे हैं, लेकिन मुझे अभी भी तुम्हारी फीलिंग्स या इरादे समझ नहीं आ रहे। कृपया साफ-साफ बताओ कि तुम क्या चाहते हो।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Jemimah Rodrigues’ Cryptic Post After Smriti Mandhana Calls Off Wedding Sparks Buzz
जेमिमा और मंधाना - फोटो : BCCI Women
इस गाने की एक लाइन है- लूक्स लाइक वी आर मेकिंग अप फॉर लॉस्ट टाइम (Looks like we're making up for lost time.) इसका मतलब है- लगता है कि हम खोए हुए समय की भरपाई कर रहे हैं। यानी पहले दोनों के बीच दूरी रही होगी- कम बात हुई, कम मुलाकात हुई, या रिश्ते में गैप आया था और अब वो समय जल्दी से मिलकर, बात करके या साथ बिताकर पूरा कर रहे हैं।

इसी में आगे लाइन है- नीड यू टू स्पेल इट आउट फॉर मी (Need you to spell it out for me.)। इसका मतलब है- मुझे चाहिए कि तुम साफ-साफ कहो। या इशारे में नहीं, सीधे बताओ। यानी सामने वाला व्यक्ति किसी भावना, इरादे या रिश्ते के बारे में कन्फ्यूज है और चाहता है कि दूसरा व्यक्ति अपनी बात साफ शब्दों में कहे। फैंस इसे मंधाना के दिल टूटने पर जेमिमा की भावनाओं और उनके समर्थन से जोड़ रहे हैं। जेमिमा ने वीडियो के थंबनेल पर लिखा, 'बस आ जाओ और वैसे इंसान बनो जिसकी मुझे जरूरत है (Just come the man need)।'

Latest and Breaking News on NDTV
Jemimah Rodrigues’ Cryptic Post After Smriti Mandhana Calls Off Wedding Sparks Buzz
पलाश, जेमिमा और मंधाना - फोटो : Instagram
मंधाना की सबसे बड़ी सहारा साबित हुईं जेमिमा
शादी टलने के बाद जेमिमा ने अपना महिला बिग बैश लीग अभियान बीच में छोड़ भारत लौटने का फैसला किया था। क्रिकेट फैंस ने इस कदम को सच्ची दोस्ती बताया था। अब जब शादी आधिकारिक रूप से टूट चुकी है, जेमिमा एक बार फिर छाया बनकर स्मृति के साथ खड़ी नजर आ रही हैं।
विज्ञापन
Jemimah Rodrigues’ Cryptic Post After Smriti Mandhana Calls Off Wedding Sparks Buzz
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ जेमिमा और मंधाना - फोटो : इंस्टाग्राम - जेमिमा रॉड्रिक्स
पलाश को अनफॉलो करना बना संकेत?
सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा कि मंधाना के बाद जेमिमा ने भी पलाश मुछाल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इससे पहले स्मृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शादी के टूटने की पुष्टि की थी। उन्होंने लिखा था, 'मैं एक निजी इंसान हूं, लेकिन अफवाहों के बीच यह बताना ज़रूरी है कि शादी रद्द हो चुकी है। मेरा पूरा ध्यान देश के लिए क्रिकेट खेलने पर है।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed