{"_id":"6936c698bafb9c5932002f57","slug":"abhishek-sharma-most-searched-in-pakistan-this-year-2025-google-trending-search-2025-12-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Abhishek Sharma: एशिया कप की मार नहीं भूले पाकिस्तानी, इस साल अभिषेक शर्मा को सबसे ज्यादा किया सर्च","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Abhishek Sharma: एशिया कप की मार नहीं भूले पाकिस्तानी, इस साल अभिषेक शर्मा को सबसे ज्यादा किया सर्च
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 08 Dec 2025 06:07 PM IST
सार
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पाकिस्तान में इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए बल्लेबाज हैं। अभिषेक का बल्ला इस साल एशिया कप में जमकर चला था और उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुलाई की थी।
विज्ञापन
अभिषेक शर्मा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जलवा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि सरहद पार पाकिस्तान में दिख रहा है। अभिषेक इस साल शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। अभिषेक के बारे में जानने की उत्सुकता पाकिस्तान में सबसे ज्यादा दिखी। पाकिस्तान में इस साल अभिषेक शर्मा को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
Trending Videos
अभिषेक एक कैलेंडर वर्ष में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय
भारत और पंजाब के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया था। वे एक कैलेंडर वर्ष में 100 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। अभिषेक पाकिस्तान में इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए एथलीट हैं। दूसरे स्थान पर हसन नवाज हैं। अभिषेक का पाकिस्तान में हिट होना हैरान करने वाला है। मालूम हो कि इस साल एशिया कप में अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी।
भारत और पंजाब के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया था। वे एक कैलेंडर वर्ष में 100 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। अभिषेक पाकिस्तान में इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए एथलीट हैं। दूसरे स्थान पर हसन नवाज हैं। अभिषेक का पाकिस्तान में हिट होना हैरान करने वाला है। मालूम हो कि इस साल एशिया कप में अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमकर आग उगल रहा अभिषेक का बल्ला
अभिषेक का बल्ला इस साल आग उगल रहा है। उन्होंने 36 टी20 पारियों में 42.82 के औसत और 204.22 के स्ट्राइक रेट से 1499 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ मैच में उन्होंने बल्ले के साथ ही गेंद से भी कमाल दिखाया और दो विकेट चटकाकर पंजाब को 73 रनों से शानदार जीत दिलाई। इससे पहले बंगाल के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों पर शतक लगाया था। उस मैच में अभिषेक ने 52 गेंदों पर 148 रन बनाए थे जिसमें आठ चौके और 16 छक्के शामिल थे। पंजाब ने उस मैच में 20 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन का स्कोर खड़ा किया था।
अभिषेक का बल्ला इस साल आग उगल रहा है। उन्होंने 36 टी20 पारियों में 42.82 के औसत और 204.22 के स्ट्राइक रेट से 1499 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ मैच में उन्होंने बल्ले के साथ ही गेंद से भी कमाल दिखाया और दो विकेट चटकाकर पंजाब को 73 रनों से शानदार जीत दिलाई। इससे पहले बंगाल के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों पर शतक लगाया था। उस मैच में अभिषेक ने 52 गेंदों पर 148 रन बनाए थे जिसमें आठ चौके और 16 छक्के शामिल थे। पंजाब ने उस मैच में 20 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन का स्कोर खड़ा किया था।
टी20 रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज हैं अभिषेक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में अभिषेक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 पारियों में 50.66 के औसत और 249.18 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। अभिषेक ने इस साल भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 47 छक्के, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 के 14 मैचों में 28 छक्के और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के छह मैचों में 26 छक्के लगाए हैं। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस समय अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में अभिषेक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 पारियों में 50.66 के औसत और 249.18 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। अभिषेक ने इस साल भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 47 छक्के, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 के 14 मैचों में 28 छक्के और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के छह मैचों में 26 छक्के लगाए हैं। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस समय अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं।