पांच बार IPL विजेता टीम (चार बार बतौर कप्तान) के सदस्य रहे रोहित शर्मा के और उनकी टीम मुंबई के पैर इस वक्त जमीन पर नहीं है। और हो भी क्यों इस टीम ने रिकॉर्ड चौथी बार न सिर्फ थिताब अपने नाम किया बल्कि चेन्नई जैसी मजबूत टीम को फाइनल में पटका।
जश्न की मस्ती में डूबी मुंबई की टीम, रोहित-युवराज के रैप का VIDEO वायरल
अब इस जीत का जश्न शुरू हो चुका है। फाइनल मैच के बाद मुंबई के खिलाड़ियों ने जमकर आफ्टर पार्टी भी की। आफ्टर पार्टी का एक वीडियो मुंबई इंडियंस के पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा और युवराज सिंह साथ में रैप करते हुए नजर आ रहे हैं।
मुंबई के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से इस पार्टी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, 'असली हिटमैन से मिलाएं हिंदुस्तान को।' इसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवराज सिंह 'गली बॉय' के रैप सॉन्ग 'असली हिप हॉप' पर थिरकते नजर आए।
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians) on
इस दौरान मजे-मजे में रोहित शर्मा युवराज सिंह का गला पकड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं। याद हो कि युवराज सिंह को इस सीजन में मुंबई ने बेस प्राइस पर खरीदा था। युवी ने शुरुआत के चार मैच खेले, लेकिन इसके बाद प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह नहीं मिल सकी।