{"_id":"694bb8dc9e865cd91d0a01db","slug":"vijay-hazare-trophy-virat-kohli-becomes-second-indian-to-16-000-list-a-runs-know-details-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली ने की सचिन की इस मामले में बराबरी, शतक लगाकर इस तरह मनाया जश्न; Video","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली ने की सचिन की इस मामले में बराबरी, शतक लगाकर इस तरह मनाया जश्न; Video
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 24 Dec 2025 03:26 PM IST
सार
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह लिस्ट ए में 16 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए।
विज्ञापन
विराट कोहली
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी की है। बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए किंग कोहली ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह लिस्ट ए क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था।
कोहली ने किया बड़ा कारनामा
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में आंध्र के खिलाफ खेले जा रहे 50 ओवर प्रति पारी के मुकाबले में विराट ने शानदार शतक जड़ा। इस मैच में आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 16 हजार रन पूरे कर लिए। यह कारनामा विराट ने 330वीं पारी में किया। वह ओवरऑल नौवें बल्लेबाज बन गए जिसने लिस्ट ए में 16 हजार रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड ग्राहम गूच, ग्रीम हिक, सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, सर विवियन रिचर्ड्स, रिकी पोंटिंग, गॉर्डन ग्रीनिज और सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है। कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, सचिन ने 391वें पारियों में 16 हजार रन पूरे किए थे। वहीं, कोहली ने 330वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
Trending Videos
कोहली ने किया बड़ा कारनामा
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में आंध्र के खिलाफ खेले जा रहे 50 ओवर प्रति पारी के मुकाबले में विराट ने शानदार शतक जड़ा। इस मैच में आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 16 हजार रन पूरे कर लिए। यह कारनामा विराट ने 330वीं पारी में किया। वह ओवरऑल नौवें बल्लेबाज बन गए जिसने लिस्ट ए में 16 हजार रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड ग्राहम गूच, ग्रीम हिक, सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, सर विवियन रिचर्ड्स, रिकी पोंटिंग, गॉर्डन ग्रीनिज और सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है। कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, सचिन ने 391वें पारियों में 16 हजार रन पूरे किए थे। वहीं, कोहली ने 330वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kohli gets to his century with a crash, bang, wallop. Nonchalant celebrations too. pic.twitter.com/qSWwJAbQZD
— Shashank Kishore (@captainshanky) December 24, 2025
50 ओवर क्रिकेट में कोहली के नाम दर्ज कई उपलब्धियां
टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके कोहली अब सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते नजर आते हैं। वह सचिन के बाद इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। 308 वनडे मैचों में कोहली ने 53 शतक और 76 अर्धशतकों की मदद से 14557 रन बनाए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है। वह सबसे तेज 14000 रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज भी हैं।
टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके कोहली अब सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते नजर आते हैं। वह सचिन के बाद इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। 308 वनडे मैचों में कोहली ने 53 शतक और 76 अर्धशतकों की मदद से 14557 रन बनाए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है। वह सबसे तेज 14000 रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज भी हैं।