{"_id":"694bc9a07d8650090b0f8f14","slug":"temba-bavuma-speaks-on-jasprit-bumrah-rishabh-pant-comment-and-talks-on-grovel-controversey-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Temba Bavuma: बुमराह-पंत के 'बौना' कहने पर आई बावुमा की प्रतिक्रिया, कॉनराड की 'ग्रोवेल' टिप्पणी पर भी की बात","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Temba Bavuma: बुमराह-पंत के 'बौना' कहने पर आई बावुमा की प्रतिक्रिया, कॉनराड की 'ग्रोवेल' टिप्पणी पर भी की बात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 24 Dec 2025 04:38 PM IST
सार
तेम्बा बावुमा ने जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के उनके कद को लेकर की गई टिप्पणी पर बात की। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने बताया कि दोनों ने माफी मांगी है।
विज्ञापन
तेम्बा बावुमा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भारत दौरे पर हुए अप्रिय वाकये पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उनसे आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर माफी मांगी थी। साथ ही बावुमा ने यह भी माना कि प्रोटियाज के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड को अपने बयान में शब्दों का चयन ज्यादा सावधानी से करना चाहिए था।
Trending Videos
बुमराह और पंत ने मांगी बावुमा से माफी
दक्षिण अफ्रीका की टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी। इस दौरान मेहमानों ने टेस्ट में 0-2 से टीम इंडिया को हराया था, जिसका बदला मेजबानों ने वनडे सीरीज 2-1 और टी20 सीरीज 3-1 से जीतकर लिया। ्अब बावुमा ने 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' के लिए अपने कॉलम में इस दौरे के दौरान हुई दो कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर खुलकर बात की। दरअसल, कोलकाता टेस्ट के दौरान बुमराह और पंत को बावुमा के लिए 'बौना' शब्द का इस्तेमाल करते सुना गया था जिसे उनके कद पर तंज के रूप में देखा गया। इस पर बावुमा ने कहा, 'मेरी तरफ से एक घटना हुई थी, जहां मेरे बारे में उनकी भाषा में कुछ कहा गया। आखिरकार दो सीनियर खिलाड़ी ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह मेरे पास आए और माफी मांगी।'
उन्होंने आगे बताया कि कोलकाता टेस्ट के दौरान जब उन्हें 'बौना' कहा गया था, उस वक्त उन्हें मैदान पर यह सुनाई नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा, 'जब माफी मांगी गई, तब मैं यह नहीं जानता था कि बात किस बारे में है। मुझे अपनी मीडिया मैनेजर से पूछना पड़ा कि मामला क्या था।' उन्होंने यह भी कहा, 'मैदान पर कही गई बातें वहीं रह जाती हैं, लेकिन आप उन्हें भूलते नहीं हैं। आप उन्हें प्रेरणा और ऊर्जा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, हालांकि कोई निजी रंजिश नहीं रहती।'
दक्षिण अफ्रीका की टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी। इस दौरान मेहमानों ने टेस्ट में 0-2 से टीम इंडिया को हराया था, जिसका बदला मेजबानों ने वनडे सीरीज 2-1 और टी20 सीरीज 3-1 से जीतकर लिया। ्अब बावुमा ने 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' के लिए अपने कॉलम में इस दौरे के दौरान हुई दो कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर खुलकर बात की। दरअसल, कोलकाता टेस्ट के दौरान बुमराह और पंत को बावुमा के लिए 'बौना' शब्द का इस्तेमाल करते सुना गया था जिसे उनके कद पर तंज के रूप में देखा गया। इस पर बावुमा ने कहा, 'मेरी तरफ से एक घटना हुई थी, जहां मेरे बारे में उनकी भाषा में कुछ कहा गया। आखिरकार दो सीनियर खिलाड़ी ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह मेरे पास आए और माफी मांगी।'
उन्होंने आगे बताया कि कोलकाता टेस्ट के दौरान जब उन्हें 'बौना' कहा गया था, उस वक्त उन्हें मैदान पर यह सुनाई नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा, 'जब माफी मांगी गई, तब मैं यह नहीं जानता था कि बात किस बारे में है। मुझे अपनी मीडिया मैनेजर से पूछना पड़ा कि मामला क्या था।' उन्होंने यह भी कहा, 'मैदान पर कही गई बातें वहीं रह जाती हैं, लेकिन आप उन्हें भूलते नहीं हैं। आप उन्हें प्रेरणा और ऊर्जा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, हालांकि कोई निजी रंजिश नहीं रहती।'
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉनराड की 'ग्रोवेल' टिप्पणी पर क्या बोले बावुमा?
इसके बाद बावुमा ने गुवाहाटी टेस्ट के दौरान कोच शुक्री कॉनराड के 'ग्रोवेल' (घुटने टेकने) वाले बयान पर भी अपनी राय रखी। कॉनराड के इस बयान की तुलना अतीत में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टोनी ग्रेग की नस्लीय संदर्भ वाले बयान से की गई थी। बाद में कॉनराड ने इस पर माफी भी मांगी। बावुमा ने कहा, 'शुक्री के 'ग्रोवेल' वाले बयान को लेकर भी काफी चर्चा हुई। वहां की मीडिया ने मुझ पर दबाव डाला कि मैं इस पर सफाई दूं। मुझे लगा कि शुक्री ही सही व्यक्ति हैं जो इसका संदर्भ समझा सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'पहली बार जब मैंने यह सुना, तो यह कड़वा लगा। लेकिन यह भी दिखाता है कि टेस्ट सीरीज कितनी कठिन और प्रतिस्पर्धी थी। बाद में शुक्री ने कहा कि वे कोई और बेहतर शब्द चुन सकते थे, और मैं उनसे सहमत हूं।'
भारत में खेलने के अनुभव पर बात करते हुए बावुमा ने कहा कि वह पहले से जानते थे कि यह दौरा मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने आगे कहा, 'आप खुलकर मानना नहीं चाहते, लेकिन अतीत के कुछ जख्म अब भी मौजूद रहते हैं। आप बस यही चाहते हैं कि वे दोबारा न खुलें। अनुभव से आपको पता होता है कि भारत में खेलना कितना कठिन होने वाला है।'
इसके बाद बावुमा ने गुवाहाटी टेस्ट के दौरान कोच शुक्री कॉनराड के 'ग्रोवेल' (घुटने टेकने) वाले बयान पर भी अपनी राय रखी। कॉनराड के इस बयान की तुलना अतीत में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टोनी ग्रेग की नस्लीय संदर्भ वाले बयान से की गई थी। बाद में कॉनराड ने इस पर माफी भी मांगी। बावुमा ने कहा, 'शुक्री के 'ग्रोवेल' वाले बयान को लेकर भी काफी चर्चा हुई। वहां की मीडिया ने मुझ पर दबाव डाला कि मैं इस पर सफाई दूं। मुझे लगा कि शुक्री ही सही व्यक्ति हैं जो इसका संदर्भ समझा सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'पहली बार जब मैंने यह सुना, तो यह कड़वा लगा। लेकिन यह भी दिखाता है कि टेस्ट सीरीज कितनी कठिन और प्रतिस्पर्धी थी। बाद में शुक्री ने कहा कि वे कोई और बेहतर शब्द चुन सकते थे, और मैं उनसे सहमत हूं।'
भारत में खेलने के अनुभव पर बात करते हुए बावुमा ने कहा कि वह पहले से जानते थे कि यह दौरा मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने आगे कहा, 'आप खुलकर मानना नहीं चाहते, लेकिन अतीत के कुछ जख्म अब भी मौजूद रहते हैं। आप बस यही चाहते हैं कि वे दोबारा न खुलें। अनुभव से आपको पता होता है कि भारत में खेलना कितना कठिन होने वाला है।'