सब्सक्राइब करें

विजय हजारे में कीर्तिमान का दिन: 39 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, एबीडी भी पीछे छूटे; वैभव के बाद गनी-ईशान का धमाका

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 24 Dec 2025 01:50 PM IST
सार

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 36 गेंदों में शतक जड़कर लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने 54 गेंदों में 150 रन बनाकर एबी डिविलियर्स का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा और पुरुष लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने।

विज्ञापन
Fastest List-A Centuries: Afridi to Maxwell, Where Vaibhav Suryavanshi, Sakibul Gani and Ishan Kishan Stands?
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : ANI

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में आज का दिन यानी 24 दिसंबर, भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में बेहद खास बन गया। कुछ ही घंटों के भीतर एक के बाद एक ऐसे रिकॉर्ड बने, जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। शुरुआत 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी से हुई, जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, लेकिन यह रिकॉर्ड ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सका। उसी मैच में बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने इससे भी तेज बल्लेबाजी करते हुए महज 32 गेंदों में शतक ठोक दिया और लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक अपने नाम कर लिया।



यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy Live: हिटमैन का तूफान, सिक्किम के खिलाफ 62 गेंद में जड़ा शतक; कोहली का भी अर्धशतक

Trending Videos
Fastest List-A Centuries: Afridi to Maxwell, Where Vaibhav Suryavanshi, Sakibul Gani and Ishan Kishan Stands?
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : BCCI/PTI
एशिया कप में फ्लॉप, अब जबरदस्त वापसी
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहने के बाद वैभव पर सवाल उठे थे। फाइनल में 26 रन पर आउट होने और मैदान पर भावनात्मक प्रतिक्रिया के कारण उनकी मैच्योरिटी पर भी बहस हुई। लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बल्ला बोला और सारी आलोचनाओं को जवाब दे दिया। रांची में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार को तेज शुरुआत दिलाने वाले वैभव ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज अपनाया और गेंदबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: एक घंटे भी नहीं रह पाया वैभव का रिकॉर्ड: विजय हजारे में छाए बिहारी, गनी ने 32 तो किशन ने 33 गेंद में जड़ा शतक

वैभव ने 190 और गनी ने 128* रन की पारी खेली
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में बिहार की बल्लेबाजी पूरी तरह हावी नजर आई। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 50 ओवर में छह विकेट पर 574 रन ठोक दिए, जो लिस्ट-ए क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इस ऐतिहासिक पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी ने की, जिन्होंने 84 गेंदों पर 190 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे। वैभव के अलावा आयुष लोहारुका ने 56 गेंदों में 116 रन बनाए, जबकि पियूष सिंह ने 77 रनों का अहम योगदान दिया। हालांकि इस महाविस्फोटक स्कोर में सबसे ज्यादा सुर्खियां कप्तान सकीबुल गनी ने बटोरीं, जिन्होंने सिर्फ 40 गेंदों पर नाबाद 128 रन जड़े और 32 गेंदों में शतक पूरा कर इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 12 छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के रिकॉर्ड्स: 50 ओवर में बने 574 रन! वैभव-गनी की बदौलत बिहार ने रचा लिस्ट-ए का नया कीर्तिमान
विज्ञापन
विज्ञापन
Fastest List-A Centuries: Afridi to Maxwell, Where Vaibhav Suryavanshi, Sakibul Gani and Ishan Kishan Stands?
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : PTI
ईशान किशन ने भी बना डाला रिकॉर्ड
इसी दिन विजय हजारे ट्रॉफी के एक अन्य मुकाबले में भी रिकॉर्ड्स की बारिश देखने को मिली। झारखंड और कर्नाटक के बीच खेले गए मैच में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ईशान ने मात्र 33 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे तेज शतकों में से एक है। उन्होंने 39 गेंदों पर 125 रन बनाए, जिसमें 14 छक्के और 7 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी के दम पर झारखंड ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 412 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ईशान का 33 गेंदों में शतक लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। एक ही दिन में वैभव सूर्यवंशी, सकीबुल गनी और ईशान किशन के बल्ले से निकली इन ऐतिहासिक पारियों ने विजय हजारे ट्रॉफी को रिकॉर्ड्स का मैदान बना दिया। 

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी: वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंद में लगाया शतक, यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, रिकॉर्ड 15 छक्के जड़े

36 गेंदों में शतक, इतिहास में चौथा स्थान
सकीबुल, ईशान और वैभव इस प्रदर्शन के साथ ओवरऑल लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए। इस सूची में इन तीनों का नाम अफरीदी और मैक्सवेल जैसे दिग्गजों से ऊपर पहुंच गया है, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। 



Fastest List-A Centuries: Afridi to Maxwell, Where Vaibhav Suryavanshi, Sakibul Gani and Ishan Kishan Stands?
एबी डिविलियर्स - फोटो : Twitter
एबी डिविलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा
शतक के बाद भी वैभव नहीं रुके। उन्होंने 150 रन सिर्फ 54 गेंदों में पूरे कर लिए और एबी डिविलियर्स का लिस्ट-ए में सबसे तेज 150 रन पूरे करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले डिविलियर्स ने 64 गेंदों में 150 रन बनाए थे, जो लिस्ट-ए क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड था। वैभव 84 गेंद में 190 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे और स्ट्राइक रेट 226 से ज्यादा का रहा।

विज्ञापन
Fastest List-A Centuries: Afridi to Maxwell, Where Vaibhav Suryavanshi, Sakibul Gani and Ishan Kishan Stands?
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : Twitter
सबसे कम उम्र में लिस्ट-ए शतक
14 साल और 272 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी पुरुषों के लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ऐसा किसी भी पेशेवर वनडे टूर्नामेंट में नहीं हुआ था। वैभव सूर्यवंशी के लिए रिकॉर्ड तोड़ना नया नहीं है। वह भारत की ओर से सबसे तेज यूथ टेस्ट शतक (58 गेंद) लगा चुके हैं। साथ ही 12 साल 284 दिन में रणजी ट्रॉफी डेब्यू कर रिकॉर्ड बनाया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 61 गेंदों में शतक जड़ दिया था। इसके अलावा वह आईपीएल नीलामी में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। साथ ही आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने आईपीएल में 35 गेंद में शतक जड़ा था, जो कि आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज और भारतीयों में सबसे तेज शतक है। वैभव ने यूसुफ पठान (37 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा था।  उनकी तुलना अब भारत के सबसे बड़े क्रिकेट सितारों से की जाने लगी है।

मेंस लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed