सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Vijay Hazare Trophy: Virat Kohli and Rohit Sharma Return to Domestic Cricket, But Can Fans Watch Them Live?

Rohit-Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट-रोहित की वापसी, लेकिन क्या फैंस उन्हें लाइव देख पाएंगे? पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 24 Dec 2025 09:23 AM IST
सार

विराट कोहली और रोहित शर्मा 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। बीसीसीआई के नए नियम के तहत दोनों सितारे अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, क्या फैंस उन्हें लाइव टीवी या स्ट्रीमिंग पर नहीं देख पाएंगे? आइए जानते हैं...

विज्ञापन
Vijay Hazare Trophy: Virat Kohli and Rohit Sharma Return to Domestic Cricket, But Can Fans Watch Them Live?
कोहली और रोहित - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आ रहे हैं। बुधवार, 24 दिसंबर को ये दोनों दिग्गज विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेल रहे हैं। यह टूर्नामेंट भारत की प्रमुख 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता मानी जाती है। विराट कोहली दिल्ली टीम से खेल रहे हैं, जबकि रोहित मुंबई टीम में शामिल हैं। दिल्ली का मुकाबला आंध्र प्रदेश से जारी है, जबकि मुंबई का सामना सिक्किम से है। आंध्र प्रदेश के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जबकि मुंबई के खिलाफ सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
Trending Videos

घरेलू क्रिकेट में क्यों लौटे विराट-रोहित?
बीसीसीआई ने इस सीजन से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों के लिए कम से कम दो घरेलू मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसी नियम के तहत विराट कोहली और रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट का रुख कर रहे हैं। आमतौर पर इंटरनेशनल मैचों में महंगे टिकट के कारण कई फैंस स्टेडियम नहीं जा पाते, ऐसे में घरेलू क्रिकेट में इन सितारों को खेलते देखना एक दुर्लभ मौका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली के लिए खेल रहे कोहली पर नजरें
विराट कोहली दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच यह मुकाबला बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है। यह मैच पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था, लेकिन अंतिम समय में वेन्यू बदल दिया गया।

मुंबई के लिए खेल रहे रोहित शर्मा
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई की जर्सी में नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले में मुंबई की कप्तानी शार्दुल ठाकुर कर रहे हैं। मुंबई और सिक्किम के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।

दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) vs आंध्र प्रदेश: अर्पित राणा, प्रियंश आर्या, विराट कोहली, नीतीश राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, सिमरजीत सिंह, हर्ष त्यागी, ईशांत शर्मा, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी।

मुंबई (प्लेइंग इलेवन) vs सिक्किम: रोहित शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, मुशीर खान, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डी’सूजा।

बदली हुई परिस्थितियां बनेंगी चुनौती
विराट और रोहित दोनों हाल ही में वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहे हैं और उसी लय को घरेलू क्रिकेट में भी जारी रखना चाहेंगे। हालांकि, घरेलू मैचों की टाइमिंग उनके लिए थोड़ी अलग होगी। विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले सुबह 9:30 बजे शुरू होते हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय मैच आमतौर पर दोपहर 1:30 बजे से खेले जाते हैं। इससे खासतौर पर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं।

क्या विराट और रोहित का मैच लाइव दिखेगा?
यह सवाल फैंस के मन में सबसे ज्यादा है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क विजय हजारे ट्रॉफी के केवल चुनिंदा मुकाबलों का प्रसारण करेगा। जिन मैचों का टीवी पर प्रसारण होगा, उनकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी। हालांकि 24 दिसंबर को केवल दो मुकाबले- पुदुचेरी बनाम तमिलनाडु और हैदराबाद बनाम उत्तर प्रदेश, टीवी पर दिखाए जाएंगे। दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश और मुंबई बनाम सिक्किम के मैच का न तो टीवी प्रसारण होगा और न ही लाइव स्ट्रीमिंग।

फैंस कैसे फॉलो करें मैच?
भले ही लाइव प्रसारण न हो, लेकिन फैंस बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव स्कोर और मैच अपडेट्स देख सकते हैं। साथ ही अमर उजाला पर दोनों मैचों से जुड़े लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed