{"_id":"694b6ba9147ada5bca05586f","slug":"why-did-babul-supriyo-get-trolled-over-ms-dhoni-video-kids-gatekeeper-and-internet-s-funny-reactions-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dhoni: धोनी से जुड़े पोस्ट पर क्यों ट्रोल हुए TMC नेता बाबुल सुप्रियो? लोग बोले- माही दरवाजे पर रहते हैं क्या!","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Dhoni: धोनी से जुड़े पोस्ट पर क्यों ट्रोल हुए TMC नेता बाबुल सुप्रियो? लोग बोले- माही दरवाजे पर रहते हैं क्या!
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 24 Dec 2025 09:58 AM IST
सार
बाबुल सुप्रियो ने एक मजेदार पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि रांची में कुछ बच्चे एमएस धोनी से मिलने के लिए उनके घर के गेट तक पहुंचे। बच्चों ने वॉचमैन से बात की, उनका कार्ड दिखाया और नेता होने का हवाला भी दिया, लेकिन उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली। बाद में बच्चों ने खुद बाबुल सुप्रियो को ही जिम्मेदार ठहराया। बाबुल ने इस किस्से को हंसी-ठिठोली के साथ शेयर करते हुए कहा कि इससे धोनी की पीढ़ियों में फैली लोकप्रियता एक बार फिर साबित होती है।
विज्ञापन
बाबुल सुप्रियो और धोनी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और मशहूर गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह है उनका एक वीडियो, जिसमें कुछ बच्चे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलने की कोशिश करते नजर आते हैं। यह वीडियो भले ही मासूम और मजेदार हो, लेकिन इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे-ऐसे कमेंट किए कि बाबुल सुप्रियो खुद भी ट्रोल हो गए। यह छोटा सा वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि धोनी सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक इमोशन हैं। नेता का बच्चा हो या आम आदमी, धोनी के दरवाजे तक पहुंचना हर किसी का सपना है, लेकिन माही की प्राइवेसी और सादगी हमेशा पहले आती है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला?
बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उनकी बेटी नैना और नैना का कजिन गोलू रांची में एमएस धोनी के फार्महाउस के बाहर खड़े नजर आते हैं। बच्चे धोनी से मिलने की उम्मीद में वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड से बात करते दिखते हैं। मासूमियत में नैना बताती हैं कि उनके पापा नेता हैं और शायद इसी पहचान के सहारे उन्हें अंदर जाने की इजाजत मिल जाए।
बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उनकी बेटी नैना और नैना का कजिन गोलू रांची में एमएस धोनी के फार्महाउस के बाहर खड़े नजर आते हैं। बच्चे धोनी से मिलने की उम्मीद में वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड से बात करते दिखते हैं। मासूमियत में नैना बताती हैं कि उनके पापा नेता हैं और शायद इसी पहचान के सहारे उन्हें अंदर जाने की इजाजत मिल जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नहीं खुला माही का दरवाजा
वीडियो में साफ दिखता है कि बच्चों ने पहले सुरक्षा गार्ड से विनम्रता से बात की। जब बात नहीं बनी तो उन्होंने बाबुल सुप्रियो का विजिटिंग कार्ड तक दिखाने की कोशिश की। बाबुल सुप्रियो ने खुद बताया कि बच्चों ने उन्हें फोन कर बैकअप के लिए बुलाया और कहा कि किसी तरह धोनी का नंबर दिला दें। हालांकि, बाबुल ने बच्चों को सच्चाई बताते हुए कहा कि बहुत कम लोगों के पास ही धोनी का नंबर होता है और वह भी शायद ही फोन का इस्तेमाल करते हैं। यहीं से कहानी ने मजेदार मोड़ ले लिया।
वीडियो में साफ दिखता है कि बच्चों ने पहले सुरक्षा गार्ड से विनम्रता से बात की। जब बात नहीं बनी तो उन्होंने बाबुल सुप्रियो का विजिटिंग कार्ड तक दिखाने की कोशिश की। बाबुल सुप्रियो ने खुद बताया कि बच्चों ने उन्हें फोन कर बैकअप के लिए बुलाया और कहा कि किसी तरह धोनी का नंबर दिला दें। हालांकि, बाबुल ने बच्चों को सच्चाई बताते हुए कहा कि बहुत कम लोगों के पास ही धोनी का नंबर होता है और वह भी शायद ही फोन का इस्तेमाल करते हैं। यहीं से कहानी ने मजेदार मोड़ ले लिया।
बच्चों ने ही बाबुल को ठहराया दोषी
धोनी से न मिल पाने पर बच्चे बाबुल सुप्रियो से नाराज हो गए। मजाकिया लहजे में उन्होंने बाबुल सुप्रियो को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और यहां तक कह दिया कि वह ‘डम्बो’ हैं। बाबुल ने इस पूरे किस्से को हंसी-मजाक के अंदाज में सोशल मीडिया पर शेयर किया, लेकिन इंटरनेट का रिएक्शन कुछ ज्यादा ही तेज हो गया।
धोनी से न मिल पाने पर बच्चे बाबुल सुप्रियो से नाराज हो गए। मजाकिया लहजे में उन्होंने बाबुल सुप्रियो को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और यहां तक कह दिया कि वह ‘डम्बो’ हैं। बाबुल ने इस पूरे किस्से को हंसी-मजाक के अंदाज में सोशल मीडिया पर शेयर किया, लेकिन इंटरनेट का रिएक्शन कुछ ज्यादा ही तेज हो गया।
बाबुल ने क्या पोस्ट किया था?
बाबुल सुप्रियो ने लिखा, 'एक समय की बात है, रांची में धोनी के घर के गेट के सामने। यह मेरी छोटी बेटी नैना और उसका कजिन भाई गोलू हैं, जो अपने दादा-दादी के साथ रांची घूमने आए थे। और यह है थाला धोनी का गेट। धोनी से मिलने के लिए इन्होंने उनके गेट के सामने क्या-क्या किया, वॉचमैन से बात की, उसे मेरा कार्ड दिया, कहा कि मैं भी मंत्री हूं… वगैरह-वगैरह। जाहिर है, यह तरीका काम नहीं आया। फिर उन्होंने मुझे फोन किया और मदद मांगी। किसी तरह धोनी का नंबर दिलाने के लिए नामों की ऐसी-ऐसी झड़ी लगाई कि हंसी आ गई, जिसे भी जानते थे, सबका नाम ले लिया। जब मैंने उन्हें बताया कि यह नामुमकिन है, बहुत कम लोगों के पास ही धोनी का नंबर होता है और वह भी शायद ही फोन इस्तेमाल करते हैं। नतीजा यह हुआ कि मुझे मैसेज और वॉयस नोट्स के जरिए बेरहमी से ‘डम्बो’ कहकर ट्रोल किया गया। लेकिन यह देखकर दिल खुश हो जाता है कि इस इंसान ने पीढ़ियों के पार कितना प्यार कमाया है। सलाम है। और सच कहूं तो मुझे भी बुरा लगा कि मैं कुछ कर नहीं पाया और कर भी नहीं सकता था!!!'
बाबुल सुप्रियो ने लिखा, 'एक समय की बात है, रांची में धोनी के घर के गेट के सामने। यह मेरी छोटी बेटी नैना और उसका कजिन भाई गोलू हैं, जो अपने दादा-दादी के साथ रांची घूमने आए थे। और यह है थाला धोनी का गेट। धोनी से मिलने के लिए इन्होंने उनके गेट के सामने क्या-क्या किया, वॉचमैन से बात की, उसे मेरा कार्ड दिया, कहा कि मैं भी मंत्री हूं… वगैरह-वगैरह। जाहिर है, यह तरीका काम नहीं आया। फिर उन्होंने मुझे फोन किया और मदद मांगी। किसी तरह धोनी का नंबर दिलाने के लिए नामों की ऐसी-ऐसी झड़ी लगाई कि हंसी आ गई, जिसे भी जानते थे, सबका नाम ले लिया। जब मैंने उन्हें बताया कि यह नामुमकिन है, बहुत कम लोगों के पास ही धोनी का नंबर होता है और वह भी शायद ही फोन इस्तेमाल करते हैं। नतीजा यह हुआ कि मुझे मैसेज और वॉयस नोट्स के जरिए बेरहमी से ‘डम्बो’ कहकर ट्रोल किया गया। लेकिन यह देखकर दिल खुश हो जाता है कि इस इंसान ने पीढ़ियों के पार कितना प्यार कमाया है। सलाम है। और सच कहूं तो मुझे भी बुरा लगा कि मैं कुछ कर नहीं पाया और कर भी नहीं सकता था!!!'
ONCE UPON A TIME IN FRONT OF #msdhoni7 's HOUSE GATE IN RANCHI : This is my little one Naina & her cousin brother Golu on a trip to Ranchi with their grandparents ! And this is the GATE OF Thala- @msdhoni This is what they did in front of his gate to meet him - spoke to the… pic.twitter.com/TejbsJRGt4
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) December 21, 2025
सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़
वीडियो वायरल होते ही इंस्टाग्राम और एक्स पर लोगों ने मजेदार और तंज भरे कमेंट्स की झड़ी लगा दी। किसी ने लिखा, 'अब धोनी दरवाजा खोलेगा? यही रह गया है! तो किसी ने कहा, 'माही गेट पर ही खड़े रहते हैं क्या?' कुछ यूजर्स ने धोनी की सादगी और प्राइवेसी की तारीफ करते हुए लिखा कि 'धोनी हैं, कोई चाचा-नेहरू नहीं।' वहीं कई लोगों ने बाबुल सुप्रियो को हल्के-फुल्के अंदाज में ट्रोल किया। बाबुल सुप्रियो ने भी इस पूरे मामले को दिल से नहीं लगाया। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि इस घटना में उन्हें बच्चों और सोशल मीडिया दोनों ने ट्रोल किया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो सिर्फ यह दिखाता है कि धोनी की फैन फॉलोइंग पीढ़ियों से परे है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई माही से मिलना चाहता है।
वीडियो वायरल होते ही इंस्टाग्राम और एक्स पर लोगों ने मजेदार और तंज भरे कमेंट्स की झड़ी लगा दी। किसी ने लिखा, 'अब धोनी दरवाजा खोलेगा? यही रह गया है! तो किसी ने कहा, 'माही गेट पर ही खड़े रहते हैं क्या?' कुछ यूजर्स ने धोनी की सादगी और प्राइवेसी की तारीफ करते हुए लिखा कि 'धोनी हैं, कोई चाचा-नेहरू नहीं।' वहीं कई लोगों ने बाबुल सुप्रियो को हल्के-फुल्के अंदाज में ट्रोल किया। बाबुल सुप्रियो ने भी इस पूरे मामले को दिल से नहीं लगाया। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि इस घटना में उन्हें बच्चों और सोशल मीडिया दोनों ने ट्रोल किया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो सिर्फ यह दिखाता है कि धोनी की फैन फॉलोइंग पीढ़ियों से परे है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई माही से मिलना चाहता है।