सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Vijay Hazare Trophy: Vaibhav Suryavanshi and Sakibul Gani Powers Bihar to Record-Breaking Highest List A Total

विजय हजारे ट्रॉफी के रिकॉर्ड्स: 50 ओवर में बने 574 रन! वैभव-गनी की बदौलत बिहार ने रचा लिस्ट-ए का नया कीर्तिमान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 24 Dec 2025 12:46 PM IST
सार

14 साल के वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रचते हुए 574 रन बनाकर लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस पारी में कई विश्व और भारतीय रिकॉर्ड टूटे और बिहार ने खुद को घरेलू क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में शीर्ष पर दर्ज करा लिया।

विज्ञापन
Vijay Hazare Trophy: Vaibhav Suryavanshi and Sakibul Gani Powers Bihar to Record-Breaking Highest List A Total
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने नया कीर्तिमान रचा है। टीम ने प्लेट लेवल के मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-ए इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 574 रन बनाए, जो लिस्ट-ए क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर बन गया। इससे पहले लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर तमिलनाडु के नाम था। उसने 2022 में अरुणाचल के खिलाफ ही दो विकेट पर 506 रन बनाए थे।
Trending Videos

वैभव ने 190 और गनी ने 128* रन बनाए

इस पारी का केंद्र रहे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी और कप्तान सकीबुल गनी, जिन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में 190 रन ठोक दिए। उनके अलावा आयुष लोहारुका (116), कप्तान सकीबुल गनी (128*) और पियूष सिंह (77) ने भी तूफानी पारियां खेलीं। बिहार की ओर से तीन तूफानी शतक लगे। बिहार के बल्लेबाजों ने मिलकर अरुणाचल के गेंदबाजों पर ऐसा दबाव बनाया कि हर ओवर में रन बरसते चले गए। जहां वैभव लिस्ट-ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने, वहीं गनी ने लिस्ट-ए इतिहास में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज शतक जड़ दिया। कुछ ही घंटे में वैभव दूसरे से तीसरे स्थान पर लुढ़क गए। गनी ने 32 गेंद में शतक जड़ा।

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy Live: हिटमैन का तूफान, सिक्किम के खिलाफ 62 गेंद में जड़ा शतक; कोहली का भी अर्धशतक
विज्ञापन
विज्ञापन

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़े स्कोर

टीम स्कोर ओवर विरोधी मैदान तारीख
बिहार 574/6 50.0 अरुणाचल प्रदेश रांची 24 दिसंबर 2025
तमिलनाडु 506/2 50.0 अरुणाचल प्रदेश बेंगलुरु 21 नवंबर 2022
मुंबई 457/4 50.0 पुडुचेरी जयपुर 25 फरवरी 2021
महाराष्ट्र 427/6 50.0 मणिपुर जयपुर 5 दिसंबर 2023
पंजाब 426/4 50.0 हैदराबाद अहमदाबाद 3 जनवरी 2025

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर

टीम स्कोर ओवर विरोधी मैदान साल
बिहार 574/6 50.0 अरुणाचल प्रदेश रांची 2025
तमिलनाडु 506/2 50.0 अरुणाचल प्रदेश बेंगलुरु 2022
इंग्लैंड 498/4 50.0 नीदरलैंड्स एम्सटेलवीन 2022
सरे 496/4 50.0 ग्लूस्टरशायर द ओवल 2007
इंग्लैंड 481/6 50.0 ऑस्ट्रेलिया नॉटिंघम 2018
मुंबई 457/4 50.0 पुडुचेरी जयपुर 2021

यह भी पढ़ें: विजय हजारे में कीर्तिमान का दिन: 39 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, एबीडी भी पीछे छूटे; वैभव के बाद गनी-ईशान का धमाका

सूर्यवंशी की पारी ने बदला इतिहास
बिहार की इस ऐतिहासिक पारी में कप्तान सकीबुल गनी और वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी सबसे बड़ा आकर्षण रही। वैभव ने 16 चौके और 15 छक्कों की मदद से 226 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सूर्यवंशी ने न सिर्फ भारतीयों में लिस्ट-ए का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा, बल्कि डिविलियर्स सबसे तेज 150 का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा। निचले क्रम में कप्तान सकीबुल गनी ने 40 गेंदों में 128 रन बनाकर स्कोर को 570 के पार पहुंचाया। यह स्कोर अब विजय हजारे ट्रॉफी और लिस्ट-ए दोनों में नया बेंचमार्क बन गया है।

यह भी पढ़ें: एक घंटे भी नहीं रह पाया वैभव का रिकॉर्ड: विजय हजारे में छाए बिहारी, गनी ने 32 तो किशन ने 33 गेंद में जड़ा शतक
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed