सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ashes Chaos: Viral Videos Put England Players Under Scanner After Series Humiliation

Ashes: क्या वाकई शराब पीते और नशे में धुत इंग्लिश खिलाड़ियों का वीडियो आया सामने? एशेज में नया बवाल, होगी जांच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ए़डिलेड Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 24 Dec 2025 08:36 AM IST
सार

एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से करारी हार झेलने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक नए विवाद में फंस गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बेन डकेट और जैकब बेथेल को कथित तौर पर नशे और पार्टी करते हुए देखा गया, जिससे टीम के अनुशासन पर सवाल उठे हैं। ये वीडियो एशेज के बीच नोसा में लिए गए ब्रेक के दौरान के बताए जा रहे हैं।

विज्ञापन
Ashes Chaos: Viral Videos Put England Players Under Scanner After Series Humiliation
इंग्लैंड की टीम मुश्किलों में - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशेज 2025 में इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा मैदान पर तो बुरी तरह विफल रहा ही, अब टीम ऑफ-फील्ड विवादों में भी घिरती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इन वीडियो में बेन डकेट और युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल कथित तौर पर नशे की हालत में दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मामले की जांच के संकेत दिए हैं। हालांकि, अमर उजाला इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
Trending Videos

वायरल वीडियो से मचा बवाल
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में बेन डकेट को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया में अपने होटल का रास्ता भूल गए थे और काफी कन्फ्यूज नजर आ रहे थे। वीडियो में मौजूद एक व्यक्ति मजाकिया अंदाज में उनसे पूछता भी दिखता है कि क्या उन्हें ट्रेनिंग ग्राउंड तक जाने के लिए कैब चाहिए। वहीं, जैकब बेथेल से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हुए हैं। इनमें वह एक नाइट क्लब में डांस करते और एक अन्य क्लिप में वेपिंग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इन वीडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

नोसा ब्रेक पर ECB की नजर
एशेज के दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया के नोसा में ब्रेक लिया था। इसी दौरान इन वीडियो के सामने आने से सवाल खड़े हुए हैं कि क्या खिलाड़ियों ने इस ब्रेक का गलत इस्तेमाल किया। इंग्लैंड पुरुष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा है कि बोर्ड इन रिपोर्ट्स की जांच करेगा। हालांकि, रॉब की ने यह भी साफ किया कि ब्रेक का मकसद खिलाड़ियों को लंबे दौरे में मानसिक राहत देना था और फिलहाल उन्हें किसी गंभीर अनुशासनहीनता की जानकारी नहीं मिली है।

पहले भी मिल चुकी है चेतावनी
रॉब की ने यह भी स्वीकार किया कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर जैकब बेथेल और हैरी ब्रूक से जुड़े कुछ वीडियो सामने आए थे। उन मामलों में औपचारिक कार्रवाई के बजाय खिलाड़ियों को अनौपचारिक चेतावनी दी गई थी। बोर्ड का मानना है कि हर मामले में तथ्यों की जांच जरूरी है।

ईसीबी का आधिकारिक बयान
ईएसपीएन क्रिकइनफो के हवाले से ईसीबी के बयान में कहा गया है, 'हम सोशल मीडिया पर घूम रहे कंटेंट से अवगत हैं। खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर हमारी अपेक्षाएं ऊंची हैं। यदि आचरण मानकों से नीचे पाया जाता है तो हमारे पास स्पष्ट प्रक्रिया है। फिलहाल तथ्यों की जांच की जा रही है, इसलिए हम आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।'

मैदान पर भी शर्मनाक प्रदर्शन
मैदान के भीतर इंग्लैंड का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सिर्फ 11 दिन के खेल में 3-0 से एशेज गंवा दी। आक्रामक ‘बैजबॉल’ रणनीति ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में पूरी तरह नाकाम रही। बल्लेबाज लगातार दबाव में ढहते नजर आए, जबकि गेंदबाजों की कोशिशें भी नाकाफी साबित हुईं। अब इंग्लैंड टीम नेतृत्व, अनुशासन और दिशा, तीनों मोर्चों पर गंभीर सवालों से जूझ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed