सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Harmanpreet Kaur credits bowlers for victory against Sri Lanka Shefali says accepting lessons led to success

IND W vs SL W: हरमनप्रीत ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय, शेफाली बोलीं- सीख को स्वीकार करने से मिली सफलता

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 23 Dec 2025 10:51 PM IST
सार

भारतीय महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में शेफाली ने नाबाद अर्धशतक लगाया जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

विज्ञापन
Harmanpreet Kaur credits bowlers for victory against Sri Lanka Shefali says accepting lessons led to success
हरमनप्रीत कौर और क्रांति गौड़ - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार लय जारी रखते हुए दूसरे टी20 मैच को जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है। भारत के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान मिली सीख को स्वीकार करने से उन्हें खुद को बेहतर करने में मदद मिली है।
Trending Videos

भारत ने सात विकेट से जीता मैच
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 20 ओवर में नौ विकेट पर 128 रन के स्कोर पर रोका। जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। जेमिमा और शेफाली ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। शेफाली को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

शेफाली ने कहा, आज मैंने सीखा कि मैं गेंद को बिना हवा में खेले भी रन बना सकती हूं। यह खेल आपको काफी कुछ सिखाता है। इन सभी सीख को स्वीकार करना अहम है। मुझे लगता है कि खेल में सुधार का यही एकमात्र तरीका है। शुरुआत में गेंद थोड़ी रुक कर आ रही थी। मैने मैदानी शॉट खेलते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। कोच अमोल सर ने मुझे क्रीज पर समय बिताने को कहा था और बल्लेबाजी के समय मुझे उनकी बातें याद थी।

हरमनप्रीत ने स्नेह राणा को सराहा 
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों के प्रदर्शन को दिया और स्नेह राणा की तारीफ की। उन्होंने कहा, मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। गेंदबाजों ने जिम्मेदारी ली और हमें मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हमें पता है कि राणा टीम के लिए कितनी अहम है। दीप्ति शर्मा लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। आज वैष्णवी की गेंदबाजी से भी मैं बहुत खुश हूं, पिछले मैच में हम उनसे जुड़ा एक मौका चूक गए थे। शेफाली और बाकी बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी के दौरान मानक तय करने को लेकर हमारी बातचीत हुई है और हर कोई सकारात्मक मानसिकता के साथ आगे बढ़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed