अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दो चिर-प्रतिद्वंदी टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार हो चुकी हैं। बृहस्पतिवार से एडिलेड में शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में दोनों टीमें फिर से आमने-सामने होंगी। इस दौरान सबकी नजर खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट के दो महारथी विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के खेल पर भी होगी। क्रिकेट में दोनों ही खिलाड़ियों के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और दोनों ही अपनी-अपनी टीमों की जान हैं, ऐसे में मुकाबला और जोरदार होने की उम्मीद है।
VIDEO: क्यों बचाई थी विश्व कप के दौरान 'इज्जत', स्मिथ के इस सवाल पर आखिरकार विराट ने दिया जवाब
उधर मैच से एक दिन पहले एक नई पहल के तहत टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक इंटरव्यू में आमने-सामने दिखे। बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में विराट कोहली स्मिथ के सवालों का जवाब देते दिखे। इसी दौरान स्मिथ ने विराट से एक वाकये का जिक्र करते हुए उससे जुड़ा एक सवाल पूछा, जिसका विराट ने भी बखूबी जवाब दिया।
स्मिथ ने विराट से उस घटना के बारे में पूछा जिसमें वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने दर्शकों से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की हूटिंग नहीं करने की अपील की थी। स्मिथ ने विराट से पूछा, 'वर्ल्ड कप के एक मैच में किस वजह से आपने भारतीय दर्शकों से मुझे परेशान नहीं करने की अपील की थी?'
स्मिथ के इस सवाल पर विराट ने खुलासा करते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से एक घटना घट चुकी है, जिसका अहसास आपको है और आपने उसका पश्चाताप करते हुए लंबे समय बाद वापसी की है, ऐसे में कोई भी इस तरह की चीज जो स्थायी नहीं होती है, उसके लिए लगातार किसी एक व्यक्ति को निजी तौर पर परेशान करना सही नहीं है।
विराट ने आगे कहा कि खेल के वक्त अक्सर हम मैदान पर आक्रामक होते हैं और टीम के जीत के लिए कुछ कदम उठा लेते हैं, लेकिन मैदान के बाहर हम सब आपस में बात करते हैं, एक दूसरे की इज्जत करते हैं और मिलते-जुलते हैं।
SPECIAL - The two greats - @imVkohli & @stevesmith49 talk cricket.
— BCCI (@BCCI) December 16, 2020
Two batting geniuses sit down to talk about their love for the game, batting techniques & having more to life than just cricket.
You do not want to miss this!
📹📹https://t.co/3jEYM9zxzV #AUSvIND pic.twitter.com/fNrZXrxiVr