सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WC 2023 PAK vs AFG: Wasim Akram Controversial statement afghanistan vs pakistan match, caste comment TV show

WC Video: पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का विवादित बयान, टीवी शो पर की जातीय टिप्पणी, सोशल मीडिया पर हुई आलोचना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 25 Oct 2023 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार

वसीम अकरम का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और भारत में इस पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं कि वह किसी जाति को इस तरह से कैसे कह सकते हैं।

WC 2023 PAK vs AFG: Wasim Akram Controversial statement afghanistan vs pakistan match, caste comment TV show
वसीम अकरम का विवादित बयान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्विंग के किंग के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम और उनकी टीम की खूब आलोचना की थी। यहां तक कि वसीम ने उनके खाने को लेकर भी हमला बोला था। अब वसीम अकरम एक बयान के लिए विवादों में आ गए हैं। उन्होंने एक शो के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, वसीम अकरम इस बात पर अपनी राय रख रहे थे कि वह गर्मी और उमस भरी परिस्थितियों में वह स्टेडियम से प्री-मैच शो लाइव करने के खिलाफ क्यों हैं। इसी में उन्होंने जातीय टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


Watch: Wasim Akram falls in controversy for using casteist remark on live television

वसीम अकरम फिलहाल पाकिस्तान के लिए वहां के एक स्पोर्ट्स चैनल पर बतौर एक्सपर्ट काम कर रहे हैं। इसी दौरान उन्हें एंकर ने पूछा कि वह मैदान पर जाकर लाइव मैच में प्री-मैच शो क्यों नहीं करते हैं। उनके साथ अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी मोईन खान, शोएब मालिक और मिस्बाह उल हक मौजूद थे। वसीम इस दौरान मैदान से मैच के बारे में रिपोर्ट करने की बात करते हुए कहते हैं- मैदान से एक-डेढ़ घंटे रिपोर्ट करने पर शर्ट पर पसीने के दाग आ जाते हैं और अच्छा नहीं लगता। इस स्थिति की तुलना वह एक विशेष जाति का होने से करते हैं। 

वसीम अकरम का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और भारत में इस पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं कि वह किसी जाति को इस तरह से कैसे कह सकते हैं। फैंस का कहना है कि वह वसीम अकरम को पाकिस्तानी विशेषज्ञों में सबसे अधिक स्तरीय और सम्मानजनक मानते थे। एक फैन ने कहा सोचता था कि पाकिस्तान में कोई जातिवाद नहीं है, लेकिन वसीम अकरम ने तो विवादित टिप्पणी कर दी। 

वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम की आलोचना की थी

इससे पहले पाकिस्तानी टीम पर हमला करते हुए वसीम अकरम ने कहा था कि मौजूदा पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल बहुत ही घटिया है। वसीम ने कहा कि 1992 विश्व कप चैंपियंस के लिए यह हार बहुत दुखद है। उन्होंने एक स्पोर्ट्स चैनल पर कहा- यह बहुत ही शर्मिंदा करने वाली हार थी। अफगानिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर ही यह मैच जीत लिया। 280-290 बड़ा स्कोर होता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि पिच गीली है या नहीं। आप हमारे खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल देखें। हम कबसे चिल्ला रहे हैं कि पिछले दो साल से इन खिलाड़ियों का कोई फिटनेस टेस्ट नहीं हो रहा है। मैं खिलाड़ियों का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन उनको देखने से लगता है कि वह आठ-आठ किलो निहारी (मटन) हर रोज खा रहे हैं। हम पिछले दो साल से कह रहे हैं कि खेलना है तो फिटनेस के लिए कोई टेस्ट तो होना चाहिए। आप पेशेवर क्रिकेटर्स हैं। आपको पैसे दिए जा रहे हैं और आप देश के लिए खेल रहे हैं। टीम में चयन के लिए कोई निश्चित मानदंड होनी चाहिए।

WC 2023 PAK vs AFG: Wasim Akram Controversial statement afghanistan vs pakistan match, caste comment TV show
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान - फोटो : सोशल मीडिया
अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच में क्या हुआ?
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए बाबर ने 74 रन बनाए और अबदुल्लाह शफीक ने 58 रन की पारी खेली। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट खोकर 286 रन बना लिए और आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 87, रहमत शाह ने नाबाद 77 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रन बनाए। कप्तान शहीदी ने नाबाद 48 रन बनाए। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed