{"_id":"6538bb883438e456c5017d1e","slug":"wc-2023-pak-vs-afg-wasim-akram-controversial-statement-afghanistan-vs-pakistan-match-caste-comment-tv-show-2023-10-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WC Video: पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का विवादित बयान, टीवी शो पर की जातीय टिप्पणी, सोशल मीडिया पर हुई आलोचना","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WC Video: पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का विवादित बयान, टीवी शो पर की जातीय टिप्पणी, सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 25 Oct 2023 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार
वसीम अकरम का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और भारत में इस पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं कि वह किसी जाति को इस तरह से कैसे कह सकते हैं।

वसीम अकरम का विवादित बयान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्विंग के किंग के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम और उनकी टीम की खूब आलोचना की थी। यहां तक कि वसीम ने उनके खाने को लेकर भी हमला बोला था। अब वसीम अकरम एक बयान के लिए विवादों में आ गए हैं। उन्होंने एक शो के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, वसीम अकरम इस बात पर अपनी राय रख रहे थे कि वह गर्मी और उमस भरी परिस्थितियों में वह स्टेडियम से प्री-मैच शो लाइव करने के खिलाफ क्यों हैं। इसी में उन्होंने जातीय टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, वसीम अकरम इस बात पर अपनी राय रख रहे थे कि वह गर्मी और उमस भरी परिस्थितियों में वह स्टेडियम से प्री-मैच शो लाइव करने के खिलाफ क्यों हैं। इसी में उन्होंने जातीय टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वसीम अकरम फिलहाल पाकिस्तान के लिए वहां के एक स्पोर्ट्स चैनल पर बतौर एक्सपर्ट काम कर रहे हैं। इसी दौरान उन्हें एंकर ने पूछा कि वह मैदान पर जाकर लाइव मैच में प्री-मैच शो क्यों नहीं करते हैं। उनके साथ अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी मोईन खान, शोएब मालिक और मिस्बाह उल हक मौजूद थे। वसीम इस दौरान मैदान से मैच के बारे में रिपोर्ट करने की बात करते हुए कहते हैं- मैदान से एक-डेढ़ घंटे रिपोर्ट करने पर शर्ट पर पसीने के दाग आ जाते हैं और अच्छा नहीं लगता। इस स्थिति की तुलना वह एक विशेष जाति का होने से करते हैं।
वसीम अकरम का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और भारत में इस पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं कि वह किसी जाति को इस तरह से कैसे कह सकते हैं। फैंस का कहना है कि वह वसीम अकरम को पाकिस्तानी विशेषज्ञों में सबसे अधिक स्तरीय और सम्मानजनक मानते थे। एक फैन ने कहा सोचता था कि पाकिस्तान में कोई जातिवाद नहीं है, लेकिन वसीम अकरम ने तो विवादित टिप्पणी कर दी।
https://t.co/aJehZL3ZxD
— Tweeter (@ImShivaji) October 23, 2023
Listen him at 01:02:48
वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम की आलोचना की थी
इससे पहले पाकिस्तानी टीम पर हमला करते हुए वसीम अकरम ने कहा था कि मौजूदा पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल बहुत ही घटिया है। वसीम ने कहा कि 1992 विश्व कप चैंपियंस के लिए यह हार बहुत दुखद है। उन्होंने एक स्पोर्ट्स चैनल पर कहा- यह बहुत ही शर्मिंदा करने वाली हार थी। अफगानिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर ही यह मैच जीत लिया। 280-290 बड़ा स्कोर होता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि पिच गीली है या नहीं। आप हमारे खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल देखें। हम कबसे चिल्ला रहे हैं कि पिछले दो साल से इन खिलाड़ियों का कोई फिटनेस टेस्ट नहीं हो रहा है। मैं खिलाड़ियों का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन उनको देखने से लगता है कि वह आठ-आठ किलो निहारी (मटन) हर रोज खा रहे हैं। हम पिछले दो साल से कह रहे हैं कि खेलना है तो फिटनेस के लिए कोई टेस्ट तो होना चाहिए। आप पेशेवर क्रिकेटर्स हैं। आपको पैसे दिए जा रहे हैं और आप देश के लिए खेल रहे हैं। टीम में चयन के लिए कोई निश्चित मानदंड होनी चाहिए।

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
- फोटो : सोशल मीडिया
अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच में क्या हुआ?
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए बाबर ने 74 रन बनाए और अबदुल्लाह शफीक ने 58 रन की पारी खेली। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट खोकर 286 रन बना लिए और आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 87, रहमत शाह ने नाबाद 77 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रन बनाए। कप्तान शहीदी ने नाबाद 48 रन बनाए। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए बाबर ने 74 रन बनाए और अबदुल्लाह शफीक ने 58 रन की पारी खेली। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट खोकर 286 रन बना लिए और आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 87, रहमत शाह ने नाबाद 77 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रन बनाए। कप्तान शहीदी ने नाबाद 48 रन बनाए। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...